अतीक का परिवार उप्र छोड़ने की तैयारी में? कल सुको देगा अर्जी पर फैसला
उत्तर प्रदेश को हमेशा के लिए छोड़ना चाहता है अतीक अहमद का परिवार, क्या शाइस्ता ने तैयार किया है कोई नया प्लान?
उत्तर प्रदेश में सालों तक राज करने वाले माफिया अतीक का परिवार अब उत्तर प्रदेश को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ना चाह रहा है। क्या है अतीक के परिवार का प्लॉन, क्या शाइस्ता ने छुपकर खेला है कोई खेल। क्यों सुप्रीम कोर्ट में अतीक के परिवार ने लगाई है अर्जी?
7 स्टार होटल बनाना चाहता था अतीक अहमद! सारी काली कमाई मुंबई में लगाने का था प्लान
मुख्य बिंदु
अतीक अहमद का परिवार छोड़ेगा उत्तर प्रदेश?
सुप्रीम कोर्ट में बेटों ने की उत्तर प्रदेश छोड़ने की मांग
क्या इस प्लान के पीछे अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन है?
क्यों माफिया के परिवार का उत्तर प्रदेश से हुआ मोह भंग?
नई दिल्ली /लखनऊ 02 सितंबर। उत्तर प्रदेश माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का गढ़ रहा। प्रयागराज के चकिया में पैदा हुए इस माफिया ने कई दशक उत्तर प्रदेश में राज किया। कभी हथियार के बल पर,कभी राजनीति की आड़ में। प्रयागराज में एक रिक्शे वाले के घर में पैदा हुए अतीक अहमद ने अपने काले धंधे से पूरे उत्तर प्रदेश में अपना साम्राज्य फैलाया। अरबों रुपये की प्रॉपर्टी अपने और अपने परिवार के नाम की। उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां अतीक की संपत्ति न हो। शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां इस जमीन पर कब्जा न किया हो, लेकिन अब खबरें हैं कि अतीक का परिवार हमेशा-हमेशा को उत्तर प्रदेश को छोड़ना चाहता है।
हमेशा के लिए उत्तर प्रदेश को छोड़ देगा अतीक का परिवार?
ये थोड़ा चौंकाने वाला मामला है,लेकिन इस परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अतीक के दोनों छोटे बेटों की कस्टडी को लेकर उनकी बुआ यानी अतीक अहमद की एक बहन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी डाली थी, लेकिन वो अर्जी अस्वीकार हो गई थी। तब मामले को अतीक की बहन सुप्रीम कोर्ट ले गई। उसने अतीक के दोनों छोटे बेटों की कस्टडी की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक बाल विशेषज्ञ को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। अब ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी जा चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट में अतीक के बेटों पर होगी सुनवाई
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक के दोनों छोटे बेटे राज्य छोड़ना चाहते हैं। वो अब और उत्तर प्रदेश में नहीं रहना चाहते। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो दोनों अच्छे पढ़े लिखे हैं और अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। उनकी योजना अब उत्तर प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में रहना है। सुप्रीम कोर्ट ने ये रिपोर्ट राज्य सरकार और याचिकाकर्ता के वकील को सौंपी है।
क्या ये शाइस्ता परवीन की नई चाल है?
अतीक के दोनों छोटे बेटे फिलहाल नाबालिग है और बाल सुधार गृह में है। ऐसे में सवाल ये है कि वो खुद इतनी बड़ी बात नहीं कर सकते। हो सकता है ये शाइस्ता परवीन का ही प्लान हो और शाइस्ता ने ही किसी के माध्यम से ये बात अपने बेटों तक पहुंचाई हो। दरअसल उत्तर प्रदेश में ये साफ है कि अब कोई माफिया फल-फूलने नहीं दिया जाएगा। जब तक शाइस्ता के बेटे उत्तर प्रदेश में रहेंगे शाइस्ता का उसने मिलना असम्भव है। अगर सुप्रीम कोर्ट दोनों बच्चों को राज्य छोड़कर जाने की अनुमति दे देता है तो शाइस्ता का अपने बच्चों से मिलना आसान हो जाएगा।
4 सितंबर को आ सकता है इस मामले में फैसला
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त रुख से भी अतीक का परिवार खुद को बचा पाएगा। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात की और राज्य से माफियाओं के काले धंधे तकरीबन खत्म कर दिए । अतीक अहमद के पूरे साम्राज्य को नेस्तनाबूद कर दिया गया। उसकी अवैध संपत्तियां कुर्क कर ली गई और अवैध कब्जे गिरा दिये गये। गैंग के नेटवर्क भी खत्म कर दिए । अतीक अहमद गैंग के ज्यादातर गुर्गे जेल में डाल दिये गये। ऐसे में अब अतीक अहमद के परिवार के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ बचा नहीं है। शाइस्ता बखूबी जानती है कि जैसे ही वो सामने आएगी उसे भी जेल डाल दिया जाएगा। इस दृष्टि से इस परिवार के लिए उत्तर प्रदेश छोड़ना बेहतर विकल्प है। इस मामले में अब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। उसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
Tags: Crime Atique Ahmed Family Wants To Leave Uttar Pradesh