दून के बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने की आत्महत्या, चर्चित गुप्ता बंधु बंदी

देहरादून के जाने-माने बिल्डर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर साउथ अफ्रीका के बिजनेसमैन गुप्ता बंधु बंदी

उत्तराखंड के देहरादून से दिल हिला देने वाली खबर है. यहां राजपुर थाना क्षेत्र में शहर के जाने-माने बिल्डर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है. बिल्डर का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे मिला. पुलिस ने सहारनपुर के बिजनेसमैन गुप्ता बंधुओं को गिरफ्तार किया है.

देहरादून के जाने-माने बिल्डर ने की आत्महत्या
देहरादून 24 मई 2024: राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में बिल्डर ने आत्महत्या कर ली है. बिल्डर का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे मिला है. बिल्डर के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या को सहारनपुर मूल के साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन गुप्ता बंधुओं को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने गुप्ता बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया है. देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है. देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता की गिरफ्तारी धारा 306 आईपीसी में हुई है. सतेंद्र सिंह साहनी देहरादून के जाने-माने बिल्डर थे. साहनी बिल्डर्स के नाम से उनकी कंपनी ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.

जानकारी के मुताबिक,बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी देहरादून में ही पैसिफिक गोल्फ सोसाइटी में रहते थे.शुक्रवार 24 मई को उन्होंने सोसाइटी के पास ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में सुसाइड कर लिया.परिजन सतेंद्र सिंह साहनी को लेकर हॉस्पिटल भी गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सतेंद्र सिंह साहनी के पास एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने अपनी आत्महत्या को साउथ अफ्रीका के बड़े बिजनेसमैन गुप्ता बंधुओं को जिम्मेदार ठहराया है. सतेंद्र सिंह साहनी ने अपने सुसाइड नोट में गुप्ता बंधुओं पर निर्माणाधीन परियोजना में भागीदारी एग्रीमेंट के खिलाफ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सतेंद्र सिंह साहनी ने सुसाइड नोट में एक नेता का नाम भी लिखा है.

पुलिस की ओर से बताया गया है कि, घटना को लेकर मृतक के पुत्र रणवीर सिंह साहनी ने थाना राजपुर में लिखित शिकायत व मृतक का लिखा गया सुसाइड नोट दिया है. रणवीर साहनी ने लिखित शिकायत में बताया है कि अजय कुमार गुप्ता (पुत्र शिव गुप्ता, निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) व अनिल कुमार गुप्ता (पुत्र श्याम लाल गुप्ता, निवासी देहरादून) उनके पिता सतेंद्र सिंह साहनी को डरा-धमका व ब्लैकमेल कर रहे थे. इस संबंध में उनके पिता ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी पुलिस को पहले दे रखा था.इसके अलावा अजय कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता ने सहारनपुर पुलिस को उनके पिता के खिलाफ झूठी शिकायत दी थी. गुप्ता बंधु उनकी दोनों कंपनियां उनके नाम पर करने या उन्हें व उनके दामाद को झूठे केस में जेल भेजने की लगातार धमकी दे रहे थे.

गुप्ता बंधुओं पर आरोप था कि इन्होंने पहले साहनी के साथ पार्टनरशिप की और अब धमकी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि साहनी के कई प्रोजेक्ट रुक गये थे। इससे उनके पार्टनर्स में भी विवाद चल रहा था।
साझेदारी बन गई थी जंजाल
देहरादून के नामी बिल्डर एसएस साहनी उर्फ बाबा साहनी ने राजपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि वह काम के सिलसिले में काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिल्डर ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस जांच में लेनदेन का मामला सामने आ सकता है।

देहरादून के नामी बिल्डर एसएस साहनी उर्फ बाबा साहनी ने राजपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार बिल्डर को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वह काम के सिलसिले में काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। घटना के बाद बिल्डर के परिजन उन्‍हें मैक्स अस्पताल ले गए। पुलिस को भी घटना की सूचना काफी समय बाद मिली। पुलिस जांच में लेनदेन का मामला सामने आ सकता है।

सुसाइड नोट में जाने माने बिल्डर का नाम
मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में जाने माने बिल्डर का नाम सामने आया है। बताया जा रहा रेसकोर्स निवासी सतेंद्र सिंह साहनी के शहर में दो प्रोजेक्ट चल रहे थे। इनमें एक सहस्त्रधारा हेलीपेड व दूसरा राजपुर रोड पर था। प्रोजेक्ट पर उनकी कम्पनी साहनी इंफ्रास्ट्रक्चर व साहनी इंफ्रा काम कर रही थी। प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये लग रहे थे।

ऐसे में उन्होंने तीन बिल्डरों का शेयर लगवा दिया। इनमें से एक नामी बिल्डर जिसका आपराधिक रिकॉर्ड है, वह साइट पर घूमने लगा। इस बिल्डर का 75 प्रतिशत शेयर था। ऐसे में दो बिल्डरों ने हाथ पीछे खींच लिए, जिसके चलते प्रोजेक्ट रुक गया।जिस बिल्डर ने 75 प्रतिशत शेयर लगाया, उसने साहनी से अपनी धनराशि वापस मांगनी शुरू कर दी। तनाव में आकर साहनी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि-सतेंद्र सिंह साहनी के बेटे रणवीर सिंह साहनी ने थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें धारा 306 में मुकदमा लिखा गया. साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि कुछ प्रोजक्ट्स को लेकर इनकी अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता से डील चल रही थी,जिसमें उन पर अनावश्यक रूप में दबाव डाला जा रहा था. प्रॉफिट्स और बिजनेस डील को लेकर इनकी उत्पीड़न किया जा रहा था.इस संबंध में सतेंद्र साहनी ने कुछ दिन पहले भी पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक नगर कर रहे थे.प्रार्थना पत्र (और सुसाइड नोट) में भी ये बताया गया कि दवाब देकर जेल भिजवाने की धमकी देकर इन पर लगातार दवाब डाला जा रहा था और ज्यादा प्रॉफिट की डिमांड की जा रही थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, सतेंद्र सिंह साहनी के दोस्तों, अन्य पार्टनर्स व परिजनों के माध्यम से जो जानकारी सामने आई है उनके आधार पर अजय और अनिल गुप्ता की गिरफ्तारी आज की गई. दोनों को कल (25 मई) न्यायालय लें जाया जाएगा जाएगा. अभी जांच प्राथमिक आधार पर शुरू की गई है. मामले की जांच में आगे अगर अन्य लोगों के नाम भी सामने आते हैं तो जांच उन तक भी पहुंचेगी. प्राइमरी एविडेंस के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जो सुसाइड नोट मिला है उसकी भी जांच की जा रही है. मरने से पहले बिल्डर ने जिन दो बिजनेसमैन भाइयों का नाम सुसाइड नोट में लिखा था, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चेतावनी/मित्रवत परामर्श: आत्महत्या समाधान नहीं 

अगर किसी के भी मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं या इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है, तो आपकी बात सुनने को स्नेहा फाउंडेशन को इस नंबर 04424640050 (रात-दिन हफ्ते के सातों दिन) पर फोन करें. यहां हमेशा कोई न कोई मौजूद रहता है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन – 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक) भी कॉल कर सकते है.

TAGGED:BUILDER SATENDRA SINGH SUICIDE BABA SAHNI
DEHRADUN BUILDER SUICIDE CASE
देहरादून बिल्डर आत्महत्या केस बाबा साहनी आत्महत्या
बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी सुसाइड
DEHRADUN SUICIDE CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *