बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की हत्या
प्रयागराज: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया इलाके की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रयागराज 27 जून: संगम नगरी प्रयागराज में आज बेटी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. नामजद किए गए 8 लोगों में से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि हत्या का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. अफसरों का कहना है इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया इलाके की है. यहां रहने वाली एक नाबालिग युवती आज सुबह जब आम के बाग गई थी तो वही उसके साथ गांव के तीन लड़कों ने छेड़खानी की. उस पर कमेंट किया गया और हाथ पकड़ने की भी कोशिश की गई. युवती ने घर पहुंच कर यह बात अपने परिवार वालों को बताई. इस पर युवती के पिता और भाई एक आरोपी के घर पहुंचे और वहां उनसे शिकायत की. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया
आरोप है कि छेड़खानी करने वाले लड़के के परिवार वालों ने पीड़ित लड़की के पिता का गला भी दबाया था. बहरहाल आरोपी के घर पर उलाहना देने के बाद युवती के पिता जैसे ही अपने घर पर पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें पहले चक्कर आया और बाद में वह गश खाकर गिर पड़े. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. युवती के पिता की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया.
पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
युवती के घर वालों का आरोप है कि छेड़खानी के आरोपी लड़कों के परिवार वालों द्वारा की गई हाथापाई व गला दबाने की कोशिश की वजह से ही अधेड़ शख्स की मौत हुई है. पीड़ित परिवार ने छेड़खानी के आरोपी 3 लड़कों के साथ ही उनके परिवार के पांच लोगों को भी नामजद किया है. इन 3 महिलाएं भी हैं. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पहले पुलिस ने यह दावा किया था कि अधेड़ शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. अब पुलिस अफसर यह कह रहे हैं कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.
अफसरों का यह भी कहना है कि बचे हुए लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है