उत्तराखण्ड को पहली वंदे भारत ट्रेन कल से, वर्चुअली 11बजे मोदी दिखायेंगे न हरी झंडी

Vande Bharat Train: कल उत्तराखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल, किराया सहित सब कुछ

Dehradun Delhi Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगें.

देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 मई को देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च करेंगें. मोदी सुबह 11 बजे एक वर्चुअल प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगें . उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे पर्यटकों को उत्तराखंड आने में और आसानी होगी. देश की यह पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी समेत कई सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है.

देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

Delhi Dehradun Vande Bharat: 28 मई से होगा संचालन, चार घंटे 45 मिनट में पहुंचाएगी दिल्ली, पढ़ें शेड्यूल

ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा।
Delhi Dehradun Vande Bharat Express will run from May 28 six days in week Know Schedule

रेलवे ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। 28 मई से ट्रेन विधिवत शुरू हो जाएगी। यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। संयुक्त निदेशक (कोचिंग) रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। बताया जा रहा है किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है।

 

वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। हालांकि, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता है। जबकि, यह ट्रेन आनंद विहार तक ही जाएगी। यह ट्रेन यात्रा में चार घंटे 45 मिनट लेगी। दून से सुबह सात बजे चलकर वंदे भारत आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से धीमी गति से पास कराया जाएगा।

राजाजी पार्क क्षेत्र में 60 किलोमीटर होगी गति

सभी ट्रेनों को राजाजी पार्क में नियंत्रित गति पर गुजारा जाता है। इसमें वंदे भारत के लिए भी गति निर्धारित की गई है। यह ट्रेन इस क्षेत्र से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजरेगी। जबकि, अन्य जगहों पर इसे अधिकतम निर्धारित गति से चलाया जाएगा। राजाजी पार्क क्षेत्र में शताब्दी एक्सप्रेस के लिए भी यही गति निर्धारित की गई है।

पहले मुजफ्फरनगर और रुड़की स्टॉपेज नहीं थे शामिल

रेलवे ने पहले इस ट्रेन को जनशताब्दी के रूट पर चलाने की योजना बनाई थी। इसके लिए ट्रेन को सहारनपुर से न चलाकर वाया टपरी रेलवे स्टेशन से चलाया जाना था। रेलवे ने इसके लिए संभावित शेड्यूल भी अधिकारियों को जारी कर दिया था, लेकिन मीडिया में खबरें आने के बाद ट्रेन के स्टॉपेज बदल दिए गए। पहले देहरादून से दिल्ली के बीच केवल तीन स्टॉपेज हरिद्वार, टपरी और मेरठ ही रखे गए थे।

यह होगा ट्रेन का शेड्यूल
देहरादून से दिल्ली
स्टेशन- समय
देहरादून- 7.00 बजे
हरिद्वार- 8.04 बजे
रुड़की- 8.49 बजे
सहारनपुर- 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे
मेरठ- 10.37 बजे
आनंद विहार- 11.45 बजे

दिल्ली से देहरादून
आनंद विहार- शाम 5.20 बजे
मेरठ- 6.38
मुजफ्फरनगर- 7.08
सहारनपुर- 7.55
रुड़की- 8.31
हरिद्वार- 9.15
देहरादून- 10.35
– अभी तक किराया नहीं किया गया है फाइनल

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली के बीच का ये रास्ता वंदे भारत ट्रेन 4.30 घंटे में पूरा करेगी . ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन ( बुधवार को छोड़कर) चलेगी. देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत सुबह 7 बजे देहरादून से निकलकर दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी.

 

पांच स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस इस रास्ते में हरिद्वार जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, टपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. ये एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी में भी आ रही है वंदे भारत ट्रेन

देहरादून के अलावा नॉर्थ ईस्ट को भी अगले कुछ दिनों में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) मिलेंगी . ये ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलेगी.

न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस

कटिहार, पूर्वोत्तर सीमांत के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक संजय चिलवारवार ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत को जल्द ही न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच चलने वाली अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिलेगी. यह ट्रेन (अप-22227-डाउन-22228) न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी, जो 6 घंटे के भीतर लगभग 410 किलोमीटर दूरी तय करेगी. ट्रेन सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और असम के गुवाहाटी पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *