उत्तराखंड की बैकग्राउंड पर फिल्म ‘केदार’ का पोस्टर और टीजर लॉन्च
HillsOne Studios और DesiEngine Production के बैनर तले दिनांक 18/12/2020 को उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित एवम निदेशक कमल मेहता द्वारा निर्देशित हिंदी भाषी फिल्म KEDAR का poster और teaser launch हुआ I

केदार एक आम उत्तराखंडी युवक है जब उसे चुनौती मिलती है तो वह उसे स्वीकार कर किस तरह अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है —यही ‘ केदार ‘ फिल्म की कहानी है I


‘केदार’ की दमदार पृष्ठभूमि बनाने में कई लोगों की टीम का सहयोग अभूतपूर्व रहा जिसमें निर्माता जतिंदर भट्टी,यशिका बिष्ट,सह निर्माता सुरेश पाण्डेय एवम अवनीश जैन, अनुराग कौशल,विकास देस्वर, विरेंदर राव,कैलाश चांद जोशी,संजय जोशी, एन एस लडवाल,गणेश सिंह रौतेला,निदेशक कमल मेहता,सह निदेशक मनीष बल्लाल,प्रोडक्शन मैनेजर हरीश रावत,लाइन प्रोड्यूसर प्रवीण देओपा,गीतकार स्वर्गीय हीरा सिंह राणा, डॉक्टर हरिसुमन बिष्ट,उषा उपाध्याय,संगीतकार विरेंदर नेगी,प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया,दीपा पंत,सत्य अधिकारी और ‘केदार’ की पूरी टीम शामिल हैं
इस अवसर पर फिल्म के मुख्य अभिनेता देवा धामी , अभिनेत्री नैना सिंह,सह कलाकार गणेश रौतेला जी,देबू रौतेला,सयोंगिता ध्यानी जी ,फिल्म के प्रोडूसर यशिका बिष्ट,अनुराग कौशल, क्रिएटिव हेड सुनील मित्तल,प्रख्यात साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट जी , NEWS 1 INDIA चैनल के CEO श्री शांतनु शुक्ला ,प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र पारिंडिया एवम गोपाल मठपाल , लाइन प्रोड्यूसर प्रवीण देओपा,कोरियोग्राफर विशाल सिंह,सेट डिजाइनर चंदन विश्वकर्मा एवंम केदार फिल्म के सदस्य: दिव्या,भरत,राहुल एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
केदार फिल्म दिनांक 16 April 2021 में रिलीज़ होगी।