‘सम्राट पृथ्वीराज’ एक साथ ले रही है कि कई-कई मौहम्मद गौरियों से लोहा

Samrat Prithviraj का युद्ध एक नहीं कई ‘मोहम्मद गोरी’ से है!
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर स्टारर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले यह फिल्‍म कई तरह के आलोचकों के हमले झेल रही है, जिनका अपना अपना एजेंडा है. यदि इस फिल्म से जुड़े लोगों की नजर से देखें तो उनका पृथ्वीराज एकसाथ कई मोहम्मद गौरियों से लोहा ले रहा है.

Samrat Prithviraj का सोमवार को हुआ बेड़ा गर्क, Box Office पर 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी फिल्‍म!

Samrat Prithviraj Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ रिलीज के चार दिन बाद ही बॉक्‍स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। इस फिल्‍म की कमाई में सोमवार को 50 परसेंट की गिरावट आई है। फिल्‍म चार दिनों में 44.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: जिसका डर था वही हुआ। बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को धड़ाम हो गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) और सोनू सूद (Sonu Sood) स्‍टारर इस फिल्‍म की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले चौथे दिन 50 परसेंट तक गिर गई है। यही नहीं, थिएटर्स में दर्शकों की संख्‍या इस कदर घटी है कि 100 में से 9 सीटें ही भरी हुई नजर आईं। असर यह हुआ है कि पहले दिन 10.75 करोड़ कमाने वाली यह फिल्‍म सोमवार को 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में जिस तरह से ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का बेडा गर्क हुआ है, अब साफ हो गया है कि यह फिल्‍म लाइफटाइम 100 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाएगी। चार दिनों में इस फिल्‍म ने 44.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

डॉक्टर. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के डायरेक्‍शन में बनी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने रविवार को अपने पहले वीकेंड में जहां 16 करोड़ रुपये कमाए थे। किसी भी अच्‍छी फिल्‍म के लिए फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट बहुत मायने रखता है। इस दिन कमाई में ओपनिंग डे के मुकाबले 25-30 परसेंट की गिरावट सामान्‍य है। लेकिन जिस तरह ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का बंटाधार हुआ है, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर अब ज्‍यादा दिन टिक नहीं पाएगी। सोशल मीडिया पर पहले ही फिल्‍म में दिखाए गए गलत तथ्‍यों और सीन्‍स में गलतियों का मजाक बन रहा है। ऐसे में आगे वर्ड ऑफ माउथ से भी फिल्‍म की कमाई बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।

कई हिस्‍सों में 60 परसेंट तक गिरी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई

‘बच्‍चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार को यह लगातार दूसरा बड़ा झटका है। राजस्‍थान और दिल्‍ली-एनसीआर में फिल्‍म की पकड़ थोड़ी मजबूत जरूर है, लेकिन यह कमाई के रथ को लंबा नहीं खींच पाएगी। इन दो सर्किट को छोड़ दें तो देश के लगभग तमाम हिस्‍सों में कमाई 55-60 परसेंट तक गिरी है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को कमाई में और ज्‍यादा गिरावट दर्ज होने वाली है। ऐसा इसलिए कि औसतन हर सिनेमाघर में सिर्फ 9 परसेंट सीटें ही भरी हुई नजर आ रही हैं। फुटफॉल कम होने के कारण कमाई सीधे तौर पर गिरने वाली है।

 

पलाइफटाइम 75 करोड़ के करीब ही कमा पाएगी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’

‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ के लिए सबसे दुखद बात यह है कि सिनेमाघरों में ‘भूल भुलैया 2’ को छोड़कर इसके सामने कोई भी बड़ी फिल्‍म नहीं है। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ भी 18 दिन पुरानी हो चुकी है। ऐसे में दर्शकों का टिकट ख‍िड़की पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से किनारा करना साफ जाहिर करता है कि फिल्‍म को सिरे से खारिज कर दिया जा रहा है। जिस तरह से फिल्‍म की कमाई गिरी है, अब अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ लाइफटाइम 75 करोड़ रुपये के आसपास ही कमाई कर पाएगी। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि मेकर्स ने इस फिल्‍म को 3750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया। आम तौर पर कोई भी बड़ी फिल्‍म 2000-2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होती है। ऐसे में स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या बढ़ाने या मल्‍टीप्‍लेक्‍स में टिकट की कीमतें बढ़ाने का भी फिल्‍म को फायदा नहीं मिल पाया ह।

‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का हाल

पहला दिन, शुक्रवार – 10.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 12.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 16.00 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार -5 करोड़ रुपए

300 करोड़ के बड़े बजट में बनी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फ्लॉप हुई ‘धाकड़’, ‘जर्सी’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘रनवे-34’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों का हाल देखा जाए, तो उस हिसाब से ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोई बुरा नहीं है, लेकिन यदि हालिया रिलीज कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से इसकी तुलना करे तो इतने बड़े बजट में बनी इस फिल्म की कमाई को बहुत अच्छा भी नहीं कहा जा सकता. ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि अभी तक वर्ल्डवाइड 210 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ के पहले दिन के कलेक्शन को कई नजरिए से देखा जा सकता है. फिल्म के बजट, स्टारकास्ट और प्रमोशन के लिए लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा निराशाजनक है. लेकिन उम्मीद की एक किरण भी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह धीरे-धीरे अपनी कमाई की गति को तेज करेगी. पहले वीकेंड के बाद रफ्तार पकड़ लेगी. जैसा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ओपनिंग डे पर महज 3 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन छठे दिन 19 करोड़ रुपए और 10वें दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि किसी फिल्म की कमाई इस रफ्तार से बढ़ेगी. 14 करोड़ रुपए में बनने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 337 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है

वैसे देखा जाए तो सिनेमाघरों में फिल्म के अंदर जिस तरह से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देश के दुश्मन मोहम्मद गोरी से युद्ध कर रहे हैं, उसी तरह फिल्म से बाहर भी उनका एक नहीं अनेकों ‘मोहम्मद गोरी’ से युद्ध हो रहा है. वे सभी से एक साथ लोहा ले रहे हैं. इस युद्ध में उनको विजय मिलेगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

– बॉलीवुड का बहिष्कार करने वालों से

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद से जिस तरह से बॉलीवुड का बहिष्कार हो रहा है, उसका सीधा प्रभाव बॉलीवुड की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग बॉलीवुड सितारों का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके निशाने पर बॉलीवुड के मठाधीश और उनसे जुड़े कलाकार ज्यादा है. यही वजह है कि एक से बढ़कर एक सितारों की फिल्में पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई हैं, लेकिन सबने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है. कंगना रनौत की ‘धाकड़’, शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’, अजय देवगन की ‘रनवे-34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का क्या हश्र हुआ है, ये किसी से छुपा नहीं है. इनमें कई फिल्में अच्छी होते हुए भी बॉलीवुड का बहिष्कार करने वालों का शिकार हुई है. इसका प्रभाव अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ पर भी पड़ना स्वाभाविक है. ये भी बॉलीवुड की पैन इंडिया फिल्म है.

– कथित वामपंथी बुद्धिजीवियों से

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ के बारे में नकारात्मक पोस्ट देखने को मिल रही है. ऐसी पोस्ट लिखने वालों में कई बड़े विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले प्रोफेसर, वरिष्ठ पत्रकार और बुद्धिजीवी शामिल हैं. जिस तरह से अभिनेता अक्षय कुमार हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट की वीरगाथा के नाम पर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. इसे भगवाधारी नेताओं को दिखा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फिल्म दिखाकर हाइप क्रिएट कर रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को फिल्म दिखाकर उनके साथ फोटो खींचा रहे हैं. उसी तरह बड़ी संख्या में कथित वामपंथी बुद्धिजीवियों का एक समूह उनके खिलाफ प्रचार भी कर रहा है. यहां उनका मकसद किसी फिल्म के खिलाफ लिखने-बोलने से ज्यादा एक खास विचारधारा का विरोध करना है.

– दक्षिण में हिंदी भाषा के विरोधियों से

दक्षिण भारत के राज्यों में हिंदी भाषा का किस तरह से विरोध किया जाता है, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं. यह विरोध सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तर पर है. यही वजह है कि साउथ सिनेमा की फिल्मों की पैन इंडिया रिकॉर्डतोड़ सफलता मिलने के बाद वहां के कलाकारों ने भाषा को लेकर तीखे तेवर दिखाए थे. किच्चा सुदीप से लेकर चीरंजीवी तक साउथ सिनेमा के सितारों ने साफ कहा था कि हिंदी पूरे देश की भाषा नहीं है. जबकि उनकी फिल्में हिंदी में रिलीज करके हिंदी पट्टी से ही जबरदस्त कमाई कर रही है. यकीन न हो तो पुष्पा: द राइज, केजीएफ और आरआरआर जैसी फिल्मों की कमाई देख लीजिए.

इसके विपरीत साउथ सिनेमा के तमिल, तेलुगू और मलयालम बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों बिल्कुल भी नहीं चल रही हैं. वहां के लोग बॉलीवुड की फिल्मों को दोयम दर्जे का समझते हैं. वो अपने ही सुपरस्टार्स की फिल्में देखना पसंद करते हैं. इसका असर फिल्म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई पर पड़ना स्वाभाविक है. पहले दिन की ही कमाई देख लीजिए फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जिसमें तमिल और तेलुगू बॉक्स ऑफिस से महज 2-2 लाख रुपए हासिल हुए हैं. इसी से अंदाजा लगाइए कि बॉलीवुड फिल्मों का साउथ में क्या हाल होता है. जबकि वहां की केजीएफ जैसी फिल्म यहां 400 करोड़ तक कमा चुकी हैं.

– धर्म और जाति की राजनीति कर रहे लोगों से

देश में धर्म और जाति की राजनीति इस वक्त चरम पर है. हर कोई इसकी आड़ में अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ है. देखा जाए तो खुद अक्षय कुमार भी धर्म के नाम पर ही अपनी फिल्म का हाइप क्रिएट कर रहे हैं. जैसे कि उनकी फिल्म को हिंदुस्तान के अंतिम हिंदू सम्राट की वीरगाथा के नाम पर प्रमोट किया जा रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इतिहास की किताबों में मुस्लिम शासकों के बारे में जितना लिखा गया है, उसके 10 फीसदी भी हिंदू शासकों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. उनकी फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के जोश, जज्बे और अदम्य साहस की सच्ची कहानी दिखाई गई है. यही वजह है कि हिंदू धर्म को नहीं मानने पहले ही इससे अलग हो जा रहे हैं. जैसे कि मुस्लिम, उनके लिए किसी हिंदू राजा की वीरगाथा देखने में दिलचस्पी होने की कोई वजह नहीं दिखती. वहीं, खुद को लिबरल कहने वाले लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जो कंगना की तरह अक्षय का राष्टवादी कलाकार मानते हैं. कुछ लोग जाति की भी राजनीति कर रहे हैं. जैसे कि गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज गुर्जर थे, जबकि फिल्म में उनको राजपूत राजा दिखाया गया है.

#सम्राट पृथ्वीराज, #अक्षय कुमार, #द कश्मीर फाइल्स, Samrat Prithviraj, Samrat Prithviraj Movie Promotion Strategy, The Kashmir Files

लेखक
मुकेश कुमार  गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

­

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *