आबादी में पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट में गई चार की जान

Blast In Firecracker Godown Roorkee Four Employees Burnt To Death Uttarakhand News In Hindi
पटाखा गोदाम में हुआ ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत, बाजार में मची अफरा-तफरी

देहरादून21 फरवरी। रुड़की में सोमवार को पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार कर्मचारी जिंदा जल गए। जबकि कई लोग झुलसे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

रुड़की मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में आग लगने से चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यही एक और गोदाम में भी आग लग गई। पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार को रुड़की में पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 10:30 बजे की घटना है। उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। जबकि गोदाम के अंदर काम कर रहे 16 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माही ग्राम और एक अन्य युवक मौजूद थे।
चरखी से लगी आग
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11:30 बजे दुकान पर दो ग्राहक पटाखे खरीदने आए थे। गोदाम में मौजूद एक युवक ने ग्राहकों को पटाखों वाली चरखी चला कर दिखाई। चरखी से निकली चिंगारी से गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

गोदाम में लगी आग से अरमान, अदनान की मौत हो गई है। गोदाम के मलबे से एक और शव बरामद हुआ है। दो की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक अतुल का बेटा भी दुकान पर मौजूद था। आग लगने से पहले वह दुकान के पास ही घर चला गया था। उधर मौके पर एसएसपी अजय सिंह एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह अमित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

#roorkee #uttarakhand #fireworks godown
Dehradun

POLICE CONDUCT RAID IN FIRECRACKERS GODOWN AFTER FIRE INCIDENT IN ROORKEE
रुड़की में चार मौत के बाद जागी पुलिस, छापेमारी कर जब्त किए पटाखे

रुड़की में बीती रोज पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई थी. जिसमें चार लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई थी. इसके अलावा दो लोग झुलस गए थे. जिनका इलाज चल रहा है. अब इस घटना के बाद पुलिस की नींद टूटी है. आज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पटाखा गोदाम में छापेमारी की. जहां पुलिस को पटाखों का जखीरा मिला.

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में अवैध पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद पुलिस जाग गई है. इसी कड़ी में रुड़की पुलिस ने दो पटाखा गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे मिले. जिसके बाद पुलिस ने बरामद पटाखों को अपने कब्जे में लिया. वहीं, एक गोदाम पर छापेमारी में बरामद पटाखे पटाखा फैक्ट्री स्वामी के ही निकले. जिस पर फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पटाखों को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है.
// //बता दें कि 20 फरवरी को रुड़की के कानूनगोयान मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. जिससे भीषण आग लग गई थी. जिसमें चार लोग जिंदा जल गए थे. जबकि, दो लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. यह फैक्ट्री आलोक जिंदल की थी. मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली कि जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, उसी के पास पटाखों का एक अवैध गोदाम भी बना हुआ है.

सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी नरेश गंगवार ने मौके पर पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जब गोदाम को खोला तो अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान हो गई. गोदाम पटाखों से भरा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने पटाखों को जब्त किया फिर कोतवाली ले आई. सिविल लाइन कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी नरेश गंगवार के मुताबिक, यह गोदाम आलोक जिंदल का है. आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बनाने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अंबर तलाब मोहल्ले में एक पटाखे के गोदाम में छापेमारी की. जहां गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए. पुलिस ने मामले में गोदाम स्वामी पीयूष जैन को हिरासत में लिया. गोदाम से बरामद पटाखों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है. पुलिस अब गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *