पांच दिवसीय वर्चुअल ई-समिट करेगा आईआईटी रुड़की
जनवरी 2021 में पांच दिवसीय वर्चुअल ई-समिट आयोजित करेगा आईआईटी रुड़की
– कई प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं का गवाह बनेगा आईआईटी रुड़की का पांच दिवसीय आन्ट्रप्रनरीअल फेस्ट
रुड़की, 21 दिसंबर 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की 6 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक वार्षिक ई-समिट का आयोजन करेगा। यह आयोजन आईआईटी रुड़की के आन्ट्रप्रनर्शिप सेल की पहल से किया जा रहा है। ‘एम्ब्रैसिंग एवोल्यूशन’ विषय पर केंद्रित आईआईटी रुड़की के इस पांच दिवसीय आन्ट्रप्रनरीअल फेस्ट में स्नैपडील के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल, इक्सिगो के सह-संस्थापक व सीईओ आलोक बाजपेयी, जोमाटो और माइंडहाउस के सह-संस्थापक पंकज चड्ढा और क्योर.फिट के सह-संस्थापक अंकित नागोरी जैसे 25 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ताओं की उपस्थिती रहेगी। वहीं, सेल्स गुरु पीटर कजांजी और लोकप्रिय डिजाइनर पाब्लो स्टेनली जैसे विदेशी वक्ता भी अपना अनुभव साझा करेंगे।
देश भर के कॉलेजों के छात्रों को प्रोब्लेम-सोल्विंग स्किल्स, केस-बिल्डिंग स्किल्स, टेक्निकल स्किल्स और इनोवेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में आइडिया स्टॉर्म-बी प्लान कॉम्पिटिशन, प्रोडक्टथॉन- सॉफ्टवेयर हैकथॉन, सेल-एबल- सेल्स कॉम्पिटिशन समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ई-समिट के आयोजन को लेकर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा, ‘ई-समिट देश भर के छात्रों को अपने उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह उनके लिए कॉर्पोरेट लीडर्स को सुनने और उनके साथ बातचीत करने का भी एक शानदार अवसर है।‘
महामारी के कारण, इस वर्ष ई-समिट वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा। ई-समिट में इंडस्ट्रियल, कॉर्पोरेट और आन्ट्रप्रनरीअल सेक्टर्स के दिग्गजों की उपस्थिति रहेगी। समारोह से एशिया के 10,000 से अधिक छात्र, 100 से अधिक स्टार्टअप्स, 50 से अधिक स्पीकर सेशन और 20 से अधिक वेंचर कैपिटलिस्ट जुड़ेंगे।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है। ई-समिट के लिए सीधे रजिस्ट्रेशन करने के लिए:
– स्टूडेंट पास 199 रुपए/ – https://rzp.io/l/student-pass
– प्रोफेशनल पास 499 रुपए / – https://rzp.io/l/esummit
अधिक जानकारी के लिए, https://esummit.in/ पर जाएं
ई-सेल, आईआईटी रुड़की के बारे में
आईआईटी रुड़की की आन्ट्रप्रनर्शिप सेल संस्थान के छात्रों के बीच आन्ट्रप्रनर्शिप की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छात्र द्वारा संचालित एक समूह है। ई-सेल एलुमनी, आंट्रप्रन्योर और इन्वेस्टर्स के साथ मेंटरिंग, कंसल्टेंसी और नेटवर्किंग के माध्यम से आवश्यक संसाधन मुहैया कर नवोदित आंट्रप्रन्योर्स का मार्गदर्शन करता है।