प्रचार के 5 दिन:योगी हल्द्वानी,रुड़की,श्रीनगर व देहरादून,प्रियंका रामनगर व रूड़की में
राजनाथ सिंह ने ‘बिग बॉस के घर’ से कर दी कांग्रेस की तुलना, कहा- …अब पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं
रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से एक-एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं। अब तो बिग बॉस के घर जैसी कांग्रेस हो चुकी है जिसमें रोज नया ड्रामा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है लेकिन यदि भारत की सीमा पर कोई हरकत हुई तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से एक-एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं। अब तो बिग बॉस के घर जैसी कांग्रेस हो चुकी है, जिसमें रोज नया ड्रामा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है, लेकिन यदि भारत की सीमा पर कोई हरकत हुई तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा।
गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में प्रचार करते हुए गौचर में रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा में सदैव आगे रहा है। पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है।
बलूनी के पक्ष में समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग केवल एक सांसद नहीं चुन रहे हैं, बाकी तो आप खुद समझदार हैं। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में लोहाघाट और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में काशीपुर में जनसभा की।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था जबकि पिछले दस साल में कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा सरकार पर नहीं लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को खत्म किया है।
Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand Countdown To Campaign Begins BJP Fielded Veterans
प्रचार की उलटी गिनती शुरू…कल हल्द्वानी में गरजेंगे योगी, प्रियंका गांधी दो जगह करेंगी जनसभा
शनिवार को योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में जनसभा करेंगी।
योगी आदित्यनाथ/ प्रियंका गांधी – फोटो : सोशल मीडिया
लोकसभा चुनाव प्रचार की उलटी गिनती शुरू होने के साथ भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के बीच होड़ शुरू हो गई है। ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद अब पार्टी के दिग्गज नेता केंद्रीय गृह अमित शाह उतरने वाले हैं। वह कोटद्वार में 16 अप्रैल को गढ़वाल लोस सीट पर पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए प्रचार करेंगे।
कोटद्वार में उनका एक बड़ा रोड शो भी होगा और इसके बाद उनकी जनसभा होगी, लेकिन शाह के आने से पहले केंद्रीय नेतृत्व अन्य बड़े नेताओं को भी प्रचार में झोंक दिया है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर, लोहाघाट और हल्द्वानी में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं कीं। शनिवार को योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। वह नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगेंगे।
रविवार को वह पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में तीन जनसभाएं करेंगे।पार्टी ने सैनी वोट को साधने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरिद्वार की लक्सर, खानपुर और पिरान कलियर विस सीट पर प्रचार के लिए उतारा है। बंगाली वोटों पर सेंध लगाने के लिए पार्टी सांसद शांतनु ठाकुर को रुद्रपुर, दिनेशपुर और शक्तिफार्म क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा सौंपा है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शनिवार को बड़कोट और पैठाणी में जनसभाएं करेंगे। 17 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल की सीमा के पास चकराता और सहसपुर में जनसभा और रोड शो के जरिये भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम तो कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी धुआंधार रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं।
भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के लिये तैयारियां
lok sabha election 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर तबाड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इसी बीच प्रचार को धार देने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को अपने- अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं का उत्तराखंड में रैलियां करने का दौर जारी है. इसी क्रम में 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री योगी हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी रुड़की और रामनगर में रैलियां करेंगी.
एमबी इंटर कॉलेज जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है. भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को योगी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं.
पंडाल बनाया जा रहा वाटरप्रूफ: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे हल्द्वानी पहुंच विशाल जनसभा संबोधित करेंगे. जनसभा सुनने नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे.उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख लोग यह जनसभा सुनने पहुंचेंगे. इसके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.मौसम देखते हुए पंडाल वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है.
लोगों को योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार: भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों की जानकारी घर-घर जाकर लोगों को दी जा रही है.सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी आने का इंतजार है.योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंच रहे हैं.ऐसे में लोगों में उन्हें देखने-सुनने को काफी उत्साह है।
मुख्यमंत्री योगी और प्रियंका गांधी की रैली सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर रहेंगें 700 जवान; खुफिया एजेंसियां अलर्ट
हल्द्वानी व रामनगर में होने वाली सभा के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को हल्द्वानी व रामनगर में जनसभा करेंगे। दोनों स्टार प्रचारकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस ने कमर कस ली है। चार कंपनी पीएसी समेत 700 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे।
कार्यक्रम से पहले खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी है। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम हल्द्वानी व प्रियंका गांधी का कार्यक्रम रामनगर में है।
पुलिस अभी से कर रही है तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दोनों कार्यक्रम स्थलों का गोपनीय निरीक्षण कर चुके हैं। खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिस कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का भौतिक सत्यापन करेगी।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स
घरों के अलावा छतों की तलाशी ली जाएगी। जिस दिन कार्यक्रम होगा उस दिन चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स रहेगा। एसएसपी के अनुसार रामनगर व हल्द्वानी की सभाओं के लिए पूरे कुमाऊं से राजपत्रित अधिकारी व पुलिस कर्मी पहुंचेंगे। चार कंपनी पीएस मिल चुकी है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगह पर पहले से ही अर्द्धसैनिक बल तैनात है।
प्रचार के पांच दिन शेष, अब आ रहीं प्रचार के लिए प्रियंका
भाजपा ने जहां कई दिन पहले से अपने स्टार प्रचारकों को समर में उतार रखा है, वहीं कांग्रेस का चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी प्रत्याशियों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह के कंधों पर है। अब जबकि प्रचार के लिए पांच दिन शेष रह गए हैं, पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा मैदान में उतर रही हैं। वह शनिवार को रामनगर और रुड़की में जनसभा करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे का इंतजार हो रहा है, लेकिन अभी तक दोनों दिग्गजों का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी 13 अप्रैल 2024 को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के रामनगर एवं हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रूड़की में विशाल चुनावी जनसभाओं को करेंगी संबोधितः- मथुरादत्त जोशी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी दिनांक 13 अप्रैल 2024 को रामनगर एवं रूडकी में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी 13 अप्रैल 2024 को पीरूमदारा रामनगर एवं डीएवी कॉलेज रूड़की में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। श्रीमती प्रियंका गांधी की जनसभाओं में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी गणों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता प्रतिभाग करेगी।
मथुरादत्त जोशी ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी नई दिल्ली से चलकर प्रातः 11ः50 बजे पीरूमदारा रामनगर (नैनीताल) पहुंचेंगी जहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी तथा अपरान्ह 15 बजे डीएवी ग्राउंड रुड़की (हरिद्वार) में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के उपरान्त नई दिल्ली प्रस्थान करेंगी।
श्री मथुरादत्त जोशी ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा की तैयारी हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जोरदार तैयारियां की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा एवं कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज रुड़की पहुंचकर जनसभा स्थल का दौरा कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभाओं में प्रदेशभर के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से श्रीमती प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभाओं में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय पच्चीस गारंटियों का संदेश घर-घर पहुंच सकें।