फ्लाईओवर पर गुपचुप मजार वाले SHO भारद्वाज सस्पैंड,वजह बनी फायरिंग की लीपापोती
Delhi: फ्लाई ओवर पर गुपचुप बन गई मजार, SHO सस्पेंड; अफसरों ने बताया एक्शन का दूसरा कारण
दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर थाने के एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएचओ का नाम आदर्श नगर फ्लाई ओवर पर मजार बनने के बाद चर्चाओं में आ गया था।
देर शाम पुलिस ने बताई एसएचओ के सस्पेंशन की वजह
6-7 अगस्त की रात को चली थी गोली
एसएचओ ने डीसीपी को किया था गुमराह
नई दिल्ली 11 अगस्त। दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर फ्लाईओवर पर बनी मजार (Mazar) के मामले में एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एसएचओ की एक युवक से हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद लोगों ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एसएचओ पीसी भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
देर शाम पुलिस ने बताई एसएचओ के सस्पेंशन की वजह
बुधवार को जैसे ही एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) के सस्पेंड होने की खबर बाहर आई, लोगों की दोनों तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कुछ लोग सस्पेंशन को सही ठहरा रहे थे तो कुछ पुलिस के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे थे. देर शाम को दिल्ली पुलिस की तरफ से सस्पेंशन की असल वजह बताई गई.
पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि एसएचओ को फ्लाईओवर पर बनी मज़ार को लेकर हुए विवाद के कारण सस्पेंड नहीं किया गया है. उन पर यह कार्रवाई अपने सीनियर अधिकारियों को गलत जानकारी देने और तथ्य छुपाने के आरोप में की गई है.
6-7 अगस्त की रात को चली थी गोली
पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक 6-7अगस्त की रात को नूर मोहम्मद मस्जिद, लाल बाग़ इलाके में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर हत्या की कोशिश का मामला आदर्श नगर थाने में दर्ज किया गया था. पता चला कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हो गया था. उसके बयान के बाद पुलिस एक एक क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद गोली चलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था.
एसएचओ ने डीसीपी को किया था गुमराह
इस मामले में जब डीसीपी ने घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) ने उन्हें गलत जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति खुद की गोली लगने से घायल हुआ है. जबकि जांच में पता चला कि गोली दोनों तरफ से चली थी और बाकायदा एसएचओ ने भी एक गोली चलाई थी. यह बात एसएचओ ने खुद 18 घंटे बाद डेली डायरी में दर्ज की थी.
विभागीय जांच के भी आदेश जारी
एसएचओ की यह लापरवाही और सीनियर अधिकारियों को गलत जानकारी देने की बात सामने आने के बाद सीनियर अफसरों ने सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मामले की विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए गए.