20 हजार में धर्मपरिवर्तन से मना किया तो मारपीट, बेटियां उठाने की धमकी
जबरन धर्म परिवर्तन में मारपीट मामला:बर्रा थाने में धर्मपरिवर्तन के आरोप पर बजरंगियों ने किया हंगामा, पड़ोसी मुस्लिमों पर आरोप, धर्मांतरण से इंकार पर बेटियों को उठा ले जाने की धमकी
हंगामा करते बजरंग दल के लोग
कानपुर 11 अगस्त।बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरुण विहार में कुछ दिन पूर्व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया था। एक महिला ने आरोप लगाया था कि एक मुस्लिम परिवार उस पर 20 हजार रुपये लेकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। बुधवार को उस महिला ने इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से गुहार लगाई, तो हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपित के घर पर धावा बोल दिया।
महिला की गुहार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा…
महिला की आपबीती सुनने के बाद सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपित मुस्लिम परिवार के घर पहुंचे और परिवार वालों की जमकर मारा पीटा। घटना की जानकारी होने पर बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मूकदर्शक बनी रही। यह भी कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति को बजरंग दल वालों ने पकड़ कर पीटा है उसका इस मामले से कहीं दूर- दूर तक कोई मतलब ही नहीं है फिर भी उसकी पिटाई हो गई। वह बेचारा इन लोगों से गुहार लगता रहा कि वह सद्दाम नहीं, सलीम है, लेकिन बजरंग दल वालों ने उसकी नहीं सुनी।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में एक दलित महिला रानी गौतम अपनी दो बेटियों के साथ झोपड़ी बना कर रहती है। महिला का आरोप है कि इलाके में रहने वाला मुस्लिम परिवार गरीबी का वास्ता देकर व्यापार के लिए 20 हजार रुपये देने की बात कर रहा था। इस मदद के नाम पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता का कहना है कि उसने जब धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो सलमान और सद्दाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटियों के साथ बीती 9 जुलाई को मारपीट की। महिला ने कहा की इन दोनों ने उसकी एक बेटी को उठा ले जाने की धमकी तक दी। इस घटना के बाद पीड़िता ने बर्रा थाने में शिकायत की थी लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने इस केस में कोई कार्यवाही नहीं की।
मुख्यमंत्री योगी से लगाई थी न्याय की गुहार…
कार्रवाई न होने से आरोपितों के हौसले और बुलंद हो गए। इस पर महिला ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़िता का कहना है कि लगातार उनके परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं। आरोपित इस्लाम कबूल नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।