जबरन मकान बेच धर्मपरिवर्तन को दबाव, पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को की पुलिस की शिकायत

उत्तर प्रदेश ⁄ मेरठ
मेरठ मुरलीपुर प्रकरण : मतांतरण का आरोप लगाने वाली महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई
मेरठ मुरलीपुर प्रकरण : मतांतरण का आरोप लगाने वाली महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराईमेरठ के मुरलीपुर गुलाब गांव में मतांतरण प्रकरण में सीएम योगी ने शिकायत की गई है।
मेरठ में मतांतरण प्रकरण तूल पकड़ रहा है। मुरलीपुर गुलाब गांव में मतांतरण और जबरन मकान बेचने का दबाव बनाने के मामले में पीडि़ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने लखनऊ से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर जांच कराने की मांग की है

मेरठ 12 जुलाई। Murlipur Gulab Case मेरठ में मोदीपुरम में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड़ मुरलीपुर गुलाब गांव में मतांतरण और जबरन मकान बेचने का दबाव बनाने के मामले में पीडि़ता ने सोमवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने लखनऊ से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर जांच कराने की मांग की है। कंकरखेड़ा के मुरलीपुर गुलाब गांव में मतांतरण व मकान बेचने समेत कई अन्य आरोपों का दबाव बनाने के मामले में कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज होकर दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

 

यह है प्रकरण

गांव निवासी महिला कुसुम शर्मा ने गांव के दूसरे समुदाय के लोगों पर जबरन मतांतरण करने व विरोध करने पर गांव से मकान बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। वहीं, दूसरे दिन पीडि़त परिवार के एक युवक का फोटो तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कमिश्नरी पर धरना देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। जिस पर कंकरखेड़ा पुलिस ने नामजद आरोपित नईम व रियाजु को पकड़कर जेल भेज दिया।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सोमवार को इस मामले में कुसुम शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मेरठ पुलिस पर आरोप लगाया। महिला का कहना है कि मेरठ पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण आरोपी लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। साथ ही उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडि़ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर लखनऊ से ही उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराने की मांग की हैं।

दो को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुरलीपुर गुलाब प्रकरण में पुलिस ने हिंदू संगठनों के दबाव के चलते संपद्राय विशेष के नामजद सात में से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जबकि अभी पांच आरोपित फरार हैं। सभी सातों आरोपितों पर हिंदू परिवार का मतांतरण कराने का दबाव और अन्य आरोपों में केस दर्ज हैं। खुफिाया विभाग, पुलिस और डीएम-कप्तान की जांच कमेटी ने भी आरोपों की जांच पड़ताल की, जिसमें सभी आरोप झूठे पाए गए। मगर, अब पुलिस ने दबाव के चलते दो आरोपितों की गिरफ्तारी की।

दिया था धरना भी

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गुलाब गांव निवासी कुसुम शर्मा ने अपने पड़ोसी नईम, रियाजु, इमरान, शकील, मुस्तकीम, शहजाद व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मतांतरण कराने का दबाव समेत अन्य आरोप लगाए थे। हिंदू जागरण मंच के सचिन के साथ कुसुम के स्वजनों ने थाने में धरना देकर आरोपितों पर केस दर्ज कराया था। सभी धाराओं में सात साल से नीचे की सजा का प्रावधान नहीं है, लिहाजा पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की थी। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले कुसुम संग उनके स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कमिश्नरी पार्क में धरने पर बैठे।

मुरलीपुर गुलाब में 20 बिरादरी की पंचायत, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप


मुरलीपुर गुलाब में 20 बिरादरियों की पंचायत।
हिंदू परिवार द्वारा संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कंकरखेड़ा के मुरलीपुर गुलाब गांव में रविवार को पंचायत हुई। इसमें हिंदू समाज से भी सात बिरादरी के लोग शामिल हुए। सभी ने सात लोगों पर लगाए गए आरोप को झूठा करार दिया।

हिंदू परिवार द्वारा संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर कंकरखेड़ा के मुरलीपुर गुलाब गांव में रविवार को पंचायत हुई। इसमें हिंदू समाज से भी सात बिरादरी के लोग शामिल हुए। सभी ने सात लोगों पर लगाए गए आरोप को झूठा करार दिया। सभी ने एक सुर में कहा कि कुछ लोग गांव का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग भी की गई।

रोहटा रोड स्थित मुरलीपुर गुलाब गांव निवासी कुसुम शर्मा ने स्वजन संग मिलकर शनिवार को कंकरखेड़ा थाने में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले धरना दिया था। कुसुम ने पड़ोसी नईम, रियाजू, इमरान, शकील, मुस्तकीम, शहजाद व अन्य पर मतांतरण व मकान बिकवाने का दबाव डालने, घर में घुसकर मारपीट करने जैसे आरोप लगाए थे। कुसुम की तहरीर पर सात आरोपितों पर केस दर्ज किया था। जबकि इससे पहले कुसुम का पोता राहुल शर्मा का तमंचा हाथ में लिए फोटो और संप्रदाय विशेष के युवक को धमकी देने का आडियो वायरल हुआ था।

गांव के जिम्मेदार लोगों संग भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, नबाव सिंह लखवाया, पूर्व पार्षद अनीता गुर्जर ने रविवार शाम को 20 बिरादरी की गांव में ही पंचायत बुलाई। इसमें सभी लोगों ने एक सुर में कुसुम द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया।

पंचायत में इन्होंने रखा अपना पक्ष

मुरलीपुर गुलाब निवासी कैलाश गुप्ता, रिंकू वाल्मीकि, सनी गुप्ता, अनीता गुर्जर, शेखर कश्यप, महेंद्र कश्यप, सुनीता वाल्मीकि, शकील चौधरी आदि ने पंचायत में कहा कि दोनों धर्म के लोग सौहाद्र्र के साथ गांव में रहते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के फैसले पर भी गांव में भाईचारा कायम रहा। जो लोग शांति भंग करना चाहते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं शकील ने कहा कि बाहरी लोग गांव में घुसकर ग्रामीणों को बरगला रहे हैं, जिससे गांव में झगड़ा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *