मसूरी कार दुर्घटना में चार छात्रों,एक छात्रा के गये प्राण,छठी गंभीर
Mussoorie Accident: झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक दुर्घटना, एसयूवी में देहरादून के छात्र थे सवार; पांच की मौत-सड़क पर बिखरे शव
पहाड़ों की रानी मसूरी शनिवार तड़के दर्दनाक दुर्घटना से दहल गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। वाहन सवार घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। चूनाखाल झड़ीपानी मार्ग पर शनिवार सुबह पांच बजे एक वाहन कमल कॉटेज के समीप अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर उल्टा होकर गिरा जिसमें छह लोग सवार थे।
तीन लोगों की मौके पर मौत हुई और दो ने इलाज में दम तोड़ दिया। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी दुर्घटना पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड एंडेवर कार में छह सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त फोर्ड कार में चार पुरुष और दो महिलाएं सवार थे।
अग्निशमन अधिकारी डीएस तड़ियाल ने बताया कि तीन कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें दो की और मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ये लोग देहरादून आईएमएस कॉलेज और डीआईटी कॉलेज के छात्र थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.
बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे.ये लोग मसूरी घूमने आए थे.
दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल दौड़ पड़े. कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी. जहां दुर्घटना हुई वहां खाई बहुत गहरी होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किल हुई.रेस्क्यू टीम खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की मौत हो चुकी थी.दो युवतियों की सांसें चल रही थीं.उन्हें इलाज को देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया.इस तरह मसूरी में हुए सड़क दुघर्टना में 5 लोगों की जान चली गई.
दुर्घटनाग्रस्त लोगों के नाम: मसूरी सड़क दुघर्टना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम दिग्नेश प्रताप भाटी उम्र साल, अमन राणा निवासी सेलाकुई देहरादून, आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, हृदयांश चंद्र और तनुजा हैं. मेरठ निवासी नयनश्री नाम की छात्रा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इन लोगों की एसयूवी कार फोर्ड एंडेवर का नंबर UK- 07 BD/8600 है और ये ग्रे कलर की है.दुर्घटना का शिकार हुए इन लोगों में से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सिटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सिटी का छात्र हैं.
1- आशुतोष तिवारी, पिता का नाम- वीरबहादुर तिवारी, पता-थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद
2- तनुजा रावत, पिता का नाम- सोहन सिंह, पता- जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
3- अमन सिंह राणा, पिता का नाम- राजेश सिंह राणा, पता- शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास 1 सहसपुर, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
4- दिगांश प्रताप भाटी, पिता का नाम- देवेन्द्र सिंह भाटी, पता- फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23
5 – हृदयांश चन्द्र, पिता का नाम- हरिश्चन्द्र, पता- टाइप 3rd-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र, आयु 24 वर्ष
6- नयनश्री, पिता का नाम- संजय कुमार, पता- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव रोहटा रोड मेरठ, उम्र 24 साल आईएमएस (घायल)
कॉलेज के रजिस्ट्रार ने क्या कहा? मसूरी में सड़क दुर्घटना के बाद आईएमएस कॉलेज के रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार ने कहा है कि ये घटना बेहद दुखद है. जितने भी बच्चे इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं, वो सभी हमारे यहा पढ़ते थे, लेकिन हॉस्टल में नहीं रहते थे. अपने अपने अरेंजमेंट से बच्चे रहते हैं. हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बिना अनुमति बाहर नहीं जा सकते हैं. जितने भी बच्चे थे वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे.
त्यूणी में खाई में गिरे दो व्यक्ति: त्यूणी में दारागाड़ बैंड पर दो व्यक्ति खाई में गिर गए. एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम से पहले स्थानीय लोगों ने एक घायल व्यक्ति को त्यूणी अस्पताल भेज दिया था. दूसरे व्यक्ति का अभी तक पता नहीं चल पाया था. एसडीआरएफ की टीम ने देर रात गहरी खाई में सर्च अभियान चलाया. तब जाकर दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक व्यक्ति का नाम विकास (पुत्र सतपाल उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश) है. घायल का नाम हिमांशु (पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) है.
त्यूणी से आगे निमगा में खाई में गिरे दो व्यक्ति
सीमांत तहसील से जुड़े निमगा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर बीती रात को संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गए।
लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड चकराता द्वारा इन दिनों निमगा गांव को यातायात सुविधा से जोड़ने वाले ढ़ाई किमी लंबे संपर्क मार्ग का सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता के चलते मार्ग का कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया था।
बताया जा रहा है सड़क कार्य बंद होने से ठेकेदार के साथ काम कर रहे कुछ मजदूर रात में खाना खाकर डेरे में सोने जा रहे थे। इस दौरान शौच के लिए रात में बाहर गए दो मजदूर संतुलन बिगड़ने से पहाड़ की चोटी से नीचे खड्ड में गिर गए। एक की मौके पर मौत हुए और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक
हिमांशु( पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तरप्रदेश)।
विकास( पुत्र सतपाल, उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तरप्रदेश)।
पुलिस चेक पोस्ट पर चढ़ी बस
वहीं रुड़की में शनिवार की सुबह हरिद्वार से राजस्थान जा रही बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण बस नारसन बॉर्डर पर हाईवे के बीचों-बीच बनी पुलिस चेक पोस्ट के कमरे पर चढ़ गई। कमरे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और बस पलट गई।
बताया गया कि बॉर्डर पर तैनात पीआरडी जवान नरेश पाल चेक पोस्ट पर ड्यूटी करता है, जिसने भागकर जान बचाई। उसे हल्की-फुल्की चोट आई। बस में सवार सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोट पहुंची हैं।