फैक्ट चैक: तो इस तरह के झूठ हरायेंगें मोदी को?

Fact Check: प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर एडिटेड है, दुष्प्राचर की मंशा से किया जा रहा वायरल

वेटिकन यात्रा के दौरान पोप के परिधान में वायरल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर एडिटेड है, जिसे दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है

नई दिल्ली 12 नवंंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली के दौरे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उनकी वेटिकन सिटी की यात्रा से संबंधित है।

जांच में वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड निकली, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी उनकी वेटिकन यात्रा को लेकर एडिटेड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल में यह शरारती एडिटेड थी।

क्या है वायरल पोस्ट में?

सोशल मीडिया यूजर ‘పింకు గులాబీలు’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”Praise the Lord.”


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रधानमंत्री मोदी की फेक तस्वीर

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

रोम में 16वें जी-20 सम्मेलन में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को इटली की राजधानी रोम पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रोम पहुंचने की जानकारी को साझा किया था।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक इटली की यात्रा पर थे और इस दौरान रोम में जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित करने के बाद वेटिकन सिटी जाकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 अक्टूबर 2021 को उनके वेटिकन दौरे के वीडियो को साझा किया गया है।

वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता को जांचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में न्यूज18.com की वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से पोप फ्रांसिस की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।


न्प्र्स्स्स्किि्कि्किि्क्क्प्

वायरल

तस्वीर में पोप फ्रांसिस पारंपरिक धार्मिक परिधान में नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर क्रिसमस के मौके की है। तस्वीर को देखकर साफ पता चलता है कि इसे एडिट कर पोप फ्रांसिस की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। नीचे दिए गए कोलाज में इसे साफ-साफ देखा जा सकता है।


हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है वेटिकन सिटी की प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के नाम पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर एडिटेड है। इसे लेकर हमने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और विरोधी दल के लोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का काम करते रहते हैं, क्योंकि उनके पास विरोध के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है।’

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की वेटिकन यात्रा को लेकर दो अलग-अलग एडिटेड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसकी पड़ताल को नीचे पढ़ा जा सकता है।


वायरल तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को फेसबुक पर करीब 25 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: वेटिकन यात्रा के दौरान पोप के परिधान में वायरल हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर एडिटेड है, जिसे दुष्प्रचार की मंशा के साथ वायरल किया जा रहा है।

Claim Review : पोप के परिधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Claimed By : FB User-పింకు గులాబీలుFact Check : झूठ

Fact Check By
Abhishek Parashar
abhishekiimc
vishvasnews
Re-Checked By
Pallavi Mishra

ध्स्ग्र्फ्ष्ट्न्क्हुु्ह््ह्ह्स्ग््स्ग्र्फ्ष्ट्न्क्हुु्ह््ह्ह्स्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *