कोरोना की चौथी लहर? वृद्धों और दूसरी ओर बीमारियों से पीड़ितों को प्रिकोशन डोज की सलाह

Corona Cases In India Today Covid Cases Same As Third Wave Case Double In One Week

पिछले साल तीसरी लहर जैसा खौफ, एक हफ्ते में दोगुना बढ़ गया कोरोना

देहरादून/ दिल्ली 03 अप्रैल।  देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। पिछले चार दिन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीन हजार से अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की करीब चार हजार मामले सामने आए हैं। यह पिछले 184 दिनों में सबसे अधिक है।

हाइलाइट्स
तीसरी लहर के बाद से पिछले सात दिनों में संक्रमण सबसे तेज
पिछले चार दिन में तीसरी बार कोरोना केस 3 हजार से अधिक
केरल, हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे मामले, दिल्ली भी पीछे नही

नई दिल्ली 03 अप्रैल : देश में कोरोना फिर से डराने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3824 नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक हैं। खास बात है कि डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.87 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़कर 2.24 हो गई है। पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है, जब एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आए हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 2994 नए केस आए थे। इस हिसाब से एक दिन में केसों में 28% तक की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 7 दिन में संक्रमण सबसे तेज

जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद से पिछले सात दिनों में संक्रमण सबसे तेज गति से बढ़ा है। भारत ने पिछले सप्ताह (26 मार्च-1 अप्रैल) में 18,450 से अधिक नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सात दिनों के 8,781 की तुलना में 2.1 गुना अधिक है। मामलों के दोगुने होने का समय घटकर सात दिन से भी कम हो गया है। पिछली बार तीसरी लहर के दौरान एक सप्ताह में दैनिक टैली दोगुने से अधिक थी। हालांकि, राहत की बात है कि कोविड मौतों में वृद्धि मामूली रही है। पिछले सात दिनों में, 29 से बढ़कर 36 मौतें दर्ज की गईं।

केरल में सबसे अधिक केस

पिछले सात दिनों में पिछले सप्ताह में नए कोरोना मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। टीओआई के कोविड डेटाबेस के अनुसार, केरल, गोवा और उत्तरी राज्यों जैसे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से अधिकांश राज्यों में, पिछले सात दिनों का कुल मामले बीते सप्ताह की तुलना में तीन गुना अधिक थे। हिमाचल प्रदेश में कोरोना केस 409 से बढ़कर 1,200 पहुंच गए। जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में ताजा मामलों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। आंध्र प्रदेश और केरल, पिछले सप्ताह में लगभग 4,000 नए मामलों सामने आए। इससे पहले के सप्ताह में यह संख्या 1,333 से थी। इस तरह यहां भी तीन गुना से अधिक मामले सामने आए। ऐसे में इन्होंने तेजी के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया।

दिल्ली में भी बढ़ रहे केस

दिल्ली ने एक सप्ताह में 1,733 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह सात दिन के 681 की मामलों की तुलना में से 2.5 गुना अधिक है। जबकि अन्य राज्यों में संख्या अपेक्षाकृत कम रही। पंजाब में कोविड मामलों में 3.3 गुना वृद्धि दर्ज की। हरियाणा में भी कोरोना मामलों की संख्या में तीन गुना जबकि यूपी में ढाई गुना केस बढ़े हैं। देश में बढ़ते मामलों का यह लगातार सातवां सप्ताह था। पिछले सप्ताह सभी प्रमुख पैरामीटर बढ़े हैं। यह दर्शाता है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

 

एक्सपर्ट की सलाह, बूस्टर डोज़ लगवाएं बुज़ुर्ग

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने वृद्धों और बीमार लोगों को कोविड से बचाने के लिए अतिरिक्त बूस्टर डोज की सिफारिश की है, लेकिन भारत में विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। देश में कोविड केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ज्यादातर मामले माइल्ड हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉक्टर एन. के. अरोड़ा का कहना है कि देश में अभी अतिरिक्त बूस्टर डोज या चौथी डोज की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनका कहना है कि वृद्धों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्रिकॉशन डोज जरूर लगवानी चाहिए। अभी प्रिकॉशन डोज का आंकड़ा कम है और प्रिकॉशन डोज जरूरी है। चौथी डोज के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। डॉक्टर अरोड़ा का कहना है कि केस बढ़ रहे हैं लेकिन अभी अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं। साथ ही कोविड से मौतें भी नहीं हो रहें हैं।

 

देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। पिछले चार दिन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीन हजार से अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की करीब चार हजार मामले सामने आए हैं। यह पिछले 184 दिनों में सबसे अधिक है।

हाइलाइट्स
1-तीसरी लहर के बाद से पिछले सात दिनों में संक्रमण सबसे तेज
2-पिछले चार दिन में तीसरी बार कोरोना केस 3 हजार से अधिक
3-केरल, हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे मामले, दिल्ली भी पीछे नहीं

देश में कोरोना फिर से डराने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3824 नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक हैं। खास बात है कि डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.87 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर भी बढ़कर 2.24 हो गई है। पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है, जब एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आए हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 2994 नए केस आए थे। इस हिसाब से एक दिन में केसों में 28% तक की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 7 दिन में संक्रमण सबसे तेज

जनवरी 2022 में तीसरी लहर के बाद से पिछले सात दिनों में संक्रमण सबसे तेज गति से बढ़ा है। भारत ने पिछले सप्ताह (26 मार्च-1 अप्रैल) में 18,450 से अधिक नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सात दिनों के 8,781 की तुलना में 2.1 गुना अधिक है। मामलों के दोगुने होने का समय घटकर सात दिन से भी कम हो गया है। पिछली बार तीसरी लहर के दौरान एक सप्ताह में दैनिक टैली दोगुने से अधिक थी। हालांकि, राहत की बात है कि कोविड मौतों में वृद्धि मामूली रही है। पिछले सात दिनों में, 29 से बढ़कर 36 मौतें दर्ज की गईं।

केरल में सबसे अधिक केस

पिछले सात दिनों में पिछले सप्ताह में नए  मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है।  के  डेटाबेस के अनुसार, केरल, गोवा और उत्तरी राज्यों जैसे दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और यूपी में सबसे तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इनमें से अधिकांश राज्यों में, पिछले सात दिनों का कुल मामले बीते सप्ताह की तुलना में तीन गुना अधिक थे। हिमाचल प्रदेश में कोरोना केस 409 से बढ़कर 1,200 पहुंच गए। जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में ताजा मामलों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। आंध्र प्रदेश और केरल, पिछले सप्ताह में लगभग 4,000 नए मामलों सामने आए। इससे पहले के सप्ताह में यह संख्या 1,333 से थी। इस तरह यहां भी तीन गुना से अधिक मामले सामने आए। ऐसे में इन्होंने तेजी के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया।

दिल्ली में भी बढ़ रहे केस

दिल्ली ने एक सप्ताह में 1,733 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह सात दिन के 681 की मामलों की तुलना में से 2.5 गुना अधिक है। जबकि अन्य राज्यों में संख्या अपेक्षाकृत कम रही। पंजाब में कोविड मामलों में 3.3 गुना वृद्धि दर्ज की। हरियाणा में भी कोरोना मामलों की संख्या में तीन गुना जबकि यूपी में ढाई गुना केस बढ़े हैं। देश में बढ़ते मामलों का यह लगातार सातवां सप्ताह था। पिछले सप्ताह सभी प्रमुख पैरामीटर बढ़े हैं। यह दर्शाता है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

एक्सपर्ट की सलाह, बूस्टर डोज़ लगवाएं बुज़ुर्ग

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को कोविड से बचाने के लिए अतिरिक्त बूस्टर डोज की सिफारिश की है, लेकिन भारत में विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। देश में कोविड केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ज्यादातर मामले माइल्ड हैं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा का कहना है कि देश में अभी अतिरिक्त बूस्टर डोज या चौथी डोज की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनका कहना है कि बुजुर्गों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्रिकॉशन डोज जरूर लगवानी चाहिए। अभी प्रिकॉशन डोज का आंकड़ा कम है और प्रिकॉशन डोज जरूरी है। चौथी डोज के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। डॉ. अरोड़ा का कहना है कि केस बढ़ रहे हैं लेकिन अभी अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं।

ओमीक्रोन XBB.1.16: वैक्‍सीन बूस्‍टर भी फेल, नया कोरोना वेरिएंट कितना खतरनाक है? एक्सपर्ट्स से समझें

Hindi NewsIndiaCorona Update Today New Omicron Subvariant Xbb116 Wave In India Most Cases Insacog Report Expert View

XBB.1.16 New Omicron Variant In India: भारत में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट XBB.1.16 काफी तेजी से फैल रहा है। अभी आ रहे मामलों में 60% से ज्‍यादा इसी वेरिएंट के हैं। यह ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड केसेज के पीछे ओमीक्रोन का नया सबवेरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है। हालिया मामलों के जीनोम एनालिसिस में यह बात सामने आई है। जीनॉमिक्‍स कंसोर्टियम INSACOG के एक सदस्य ने हमारे सहयोगी द इकॉनमिक टाइम्स को बताया कि भारत में 60% केसेज में XBB.1.16 मिल रहा है। उसके ऊपर 25-30% मामले ऐसे हैं जो इसी XBB वेरिएंट के सबलीनिएज हैं। मतलब ओमीक्रोन का XBB सबवेरिएंट देश के करीब 90% कोरोना मामलों के पीछे है। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत हो गया है। पिछले हफ्ते के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो गया है। XBB.1.16 को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने भी आगाह किया है। WHO के मुताबिक, XBB.1.16 सबवेरिएंट पर नजर रखने की जरूरत है। अभी तक यह सबवेरिएंट 22 देशों में मिला है। भारत में इसका पहला केस पिछले साल फरवरी में पुणे से मिला था। अब इसने कोरोना के बाकी सारे वेरिएंट्स को पीछे छोड़ दिया है। XBB.1.16 वेरिएंट क्‍यों इतना खतरनाक है, किसलिए इतनी तेजी से फैल रहा है, लक्षण और इलाज कैसे हो रहा है, जानिए हर बात।
XBB.1.16 सबवेरिएंट क्‍या है? क्‍यों इतनी तेजी से फैल रहा?
xbb-1-16-
ओमीक्रोन के XBB.1.16 सबवेरिएंट ने महाराष्ट्र में तो कहर बरपा रखा है। हर नए वेरिएंट की तरह इसके बेहद संक्रामक होने के पीछे भी म्यूटेशन है।
वायरस के न्यूक्लियोटाइड और अमीनो एसिड्स में बदलाव हुआ है। XBB.1.16 का ट्रांसमिशन रेट काफी ज्यादा है।
ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्‍ट्रेन हाइब्रिड इम्‍यूनिटी को मात दे सकता है।
वैक्सीनेशन वाली इम्‍यूनिटी भी इसका इन्‍फेक्‍शन नहीं रोक पाती। इसके गंभीर बीमारी देने की क्षमता पर रिसर्च चल रही है लेकिन WHO ने आगाह किया है।
XBB.1.16 को लेकर WHO का क्या कहना है
xbb-1-16-who-
WHO की कोविड-19 टेक्निकल लीड मारिया वेन केरखोव के मुताबिक, XBB.1.16 पर ‘नजर रखने’ की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘हम वायरस के और बदलकर ज्यादा गंभीर होने को लेकर चिंतित हैं।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि चूंकि यह वायरस कई महीनों से सर्कुलेट हो रहा है, ऐसा लगता नहीं कि इससे गंभीर बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि नया सबवेरिएंट अमेरिका में फैले XBB.1.5 जैसा है लेकिन इसमें एक स्पाइक प्रोटीन ज्यादा है।

ओमीक्रोन XBB.1.16 सबवेरिएंट के लक्षण और इलाज
-xbb-1-16-
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सबवेरिएंट XBB.1.16 के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रोन के पिछले वेरिएंट्स जैसे ही हैं।
तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्‍ट करने की क्षमता नहीं जाती।
राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं। XBB.1.16 वायरस से नाक बंद होने की शिकायतें हैं।
डॉक्‍टर्स के अनुसार, को-मॉर्बिडिटीज वाली आबादी को नए सबवेरिएंट से ज्यादा रिस्क है।
क्‍या XBB.1.16 से आएगी कोरोना की खतरनाक लहर?
-xbb-1-16-
XBB.1.16 सबवेरिएंट की वजह से देश में कोरोना के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं। शुक्रवार को INSACOG की एक रिव्यू मीटिंग है। अभी तक कुछ भी ‘असामान्य’ नहीं मिला है। INSACOG के एक सदस्य के मुताबिक, XBB.1.16 के सारे मामले ब्रेकथ्रू इन्‍फेक्‍शन के हैं मतलब वैक्सीन की चाहे जितनी डोज ली हों, यह संक्रमित कर रहा है। इसके बावजूद XBB.1.16 से 2021 जैसी डेल्टा लहर आने की आशंका नहीं है। ओमीक्रोन के चलते 2022 में कोरोना लहर देखी गई लेकिन फिलहाल वैसे खतरे से एक्सपर्ट्स इनकार कर रहे हैं।

वैक्‍सीन की चाहे जितनी डोज ली हों, XBB.1.16 से नहीं बचेंगे!
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने दो डोज ली हैं या तीन डोज… यह वेरिएंट लोगों को संक्रमित कर सकता है। अच्‍छी बात यह है कि बीमारी गंभीर नहीं होती।
INSACOG के एक सदस्‍य
क्या बूस्टर डोज लेने का वक्त आ गया है?
Covid-19 Cases in India: कोविड का कौन सा वैरियंट है, जो फिर से केस बढ़ा रहा है? क्या बूस्टर डोज लेने का वक्त आ गया है?
6 महीने बाद देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,824 नए मामले मिले। 184 दिनों में एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। रोजाना संक्रमण दर भी बढ़कर 2.87 प्रतिशत हो गई है। पिछले चार दिनों में तीसरी बार है, जब एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस आए हैं। पांच लोगों की मौत भी हो गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *