इंदौर में लव जिहाद: नाम बदल दोस्ती, दुष्कर्म,55 लाख ठगे, शादाब फरार
Love Jihad In Indore: नाम और धर्म बदल हिंदू युवती से की दोस्ती, कैंसर का मरीज बताकर हड़पे 55 लाख
अजमेर दरगाह ले जाकर मतांतरण करने का प्रयास भी किया, तिलक नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।
इंदौर 14 मार्च। टीकमगढ़ से इंदौर में पढ़ाई करने आई एक युवती के साथ आरोपित युवक ने नाम और धर्म बदलकर दोस्ती की। उसने स्वयं को कैंसर का मरीज बताकर युवती से लाखों रुपये हड़प लिए। अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने साथ अजमेर स्थित दरगाह में ले जाकर मतांतरण का दबाव बनाने लगा। युवती की शिकायत पर तिलक नगर थाना पुलिस ने आरोपित शादाब (पुत्र आजाद खान निवासी खजराना) के खिलाफ लव जिहाद, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित शादाब ने अजमेर दरगाह ले जाकर मतांतरण का दबाव भी बनाया था, लेकिन जब मना किया तो धमकी देता रहा। इसके बाद हिम्मत जुटाकर यह बात परिवार को बताई और थाने पर शिकायत की। पुलिस के अनुसार, टीकमगढ़ से इंदौर पढ़ने आई युवती करीब सात साल पहले आरोपित से अन्य दोस्तों के साथ मिली थी। आरोपित ने कबीर बनकर उससे दोस्ती की फिर स्वयं को कैंसर का मरीज बताकर युवती से भावनात्मक जुड़ाव कर लिया।
धमकी देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा आरोपित
एक बार जन्मदिन मनाने के बहाने युवती को उज्जैन बुलाया। यहां होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद से ही आरोपित लगातार फोटो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपित शादाब ने युवती से इलाज के नाम पर 55 लाख रुपये हड़प लिए। युवती ने यह रुपये अपने घरवालों और दोस्तों से उधार लेकर आरोपित को दिए। थाना प्रभारी मंजू यादव के मुताबिक, आरोपित फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
युवती के साथ करता था मारपीट, दो बार आर्बशन भी करवाया
आरोपित शादाब सात सालों में कई बार युवती के साथ मारपीट कर चुका है। वह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता था और युवती के साथ मारपीट करता था। जब युवती पुलिस में शिकायत करने की बात करती थी तो वह फोटो-वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लग जाता था। बताया जा रहा है कि आरोपित युवती का दो बार आर्बशन भी करवा चुका है।