चुनावी कटुता और कुंठा: अखिलेश और जयंत का योगी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में जाने से इंकार

शपथ ग्रहण समारोह : योगी ने मुलायम, अखिलेश व मायावती को फोन कर दिया निमंत्रण

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद योगी ने व्यक्तिगत रूप से इन तीनों नेताओं को फोन करके समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।

लखनऊ 25 मार्च।लगातार दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व मायावती से फोन पर बात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद योगी ने व्यक्तिगत रूप से इन तीनों नेताओं को फोन करके समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।

राजधानी के इकाना स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत दिग्गज उद्योगपति और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।

भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस सुनहरे पलों के साक्षी बनेंगे। देखने वाली बात यह होगी कि विपक्ष के बड़े नेता इस समारोह में शामिल होते हैं या नहीं।

JAYANT CHAUDHARY WILL NOT ATTEND YOGI ADITYANATHS SWEARING IN CEREMONY with AKHILESH YADAV
Yogi 2.0: योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे जयंत चौधरी

जयंत चौधरी की पार्टी को उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में आठ सीटें मिली हैं.
योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ उनका फिर से मुख्‍यमंत्री बनना तय हो गया है. वहीं, शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां हैं. इस बीच कार्यक्रम में जाने के सवाल पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि चुनाव में जिस भाषा शैली का प्रयोग हुआ उसने लक्ष्मण रेखा खींच दी है, लिहाजा जाने का तो सवाल ही नहीं है.

योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं, यूपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (25 मार्च) को होना है. इस बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाले कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां हो रही हैं. वहीं, रालोद मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) से जब ये पूछा गया कि क्या वो भी शपथ ग्रहण समारोह में सरकार को शुभकामनाएं देने जाएंगे? उन्होंने कहा कि बिना निमंत्रण के वो वैसे भी नहीं जाते, लेकिन निमंत्रण मिलता तब भी नहीं जाते, क्योंकि चुनाव में जिस भाषा शैली का प्रयोग हुआ उसने लक्ष्मण रेखा खींच दी है. इसके साथ जयंत चौधरी ने कहा कि इरादा उनके साथ मंच साझा करने का नहीं है. बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूर रहने का ऐलान कर चुके हैं.

इसे साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन कायम रहेगा. दरअसल लंबी सोच को लेकर रणनीति बनाकर गठबंधन किया है. सिर्फ एक चुनाव के लिए साथ नहीं आए हैं.

8 विधायक करें 80 की तरह काम

वहीं, जयंत ने कहा कि उनके आठ विधायक 80 विधायक की तरह काम करें ये उनकी शुभकामना है. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को लखनऊ में विधानमंडल दल की बैठक होगी. साथ ही एक ईमेल आईडी का जिक्र करते हुए रालोद मुखिया ने कहा कि टीम रालोद को जनता बेहतरी का सुझाव दे सकती है.

रालोद प्रमुख ने कहा कि अब संगठन में उन्हीं को जिम्मेदारी मिलेगी जिनके बूथों पर अच्छी परफॉरमेंस रही है. साथ ही कहा कि एमएलसी चुनाव दृढ़ संकल्प के साथ लड़ा जाएगा. वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के साथ मुलाकात पर जयंत ने कहा कि रिश्तों का सिलसिला है और काफी विस्तृत तौर पर बातचीत की गई है. उन्‍होंने कहा कि कुछ कमजोरियां रही होंगी जिसकी वजह से हम हारे हैं, सुधार किया जाएगा. वो कह रह हैं कि वो हारे भी हैं और जीते भी हैं. इसके अलावा गर्मी वाल बयान पर जयंत ने कहा कि आपने देखा होगा, इस बार होली में ज्यादा गर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *