फर्रुखाबाद/रूद्रपुर में लव जिहाद: शादी के पहले अजय बाद में निकला साजिद
हिंदू नाम रखकर युवती से किया प्रेम विवाह, दहेज के लिए घर से निकाला, जानें- कैसे सामने आया सच
Love Jihad in UP शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा के गांव जगन्नाथपुर निवासी युवती ने राजेपुर सरायमेदा गांव निवासी पति नाजिम खान सास नन्हीं बिटिया ससुर याकूब देवर साजिव ननद नगमा व सबा बेगम के खिलाफ सचिव राज्य महिला आयोग लखनऊ के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
फर्रुखाबाद, 08 जुलाई। हिंदू नाम रखकर प्रेमजाल मे फंसा कर विवाह करने वाले युवक ने पत्नी को अतिरिक्त दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने राज्य महिला आयोग की सचिव के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा के गांव जगन्नाथपुर निवासी युवती ने राजेपुर सरायमेदा गांव निवासी पति नाजिम खान, सास नन्हीं बिटिया, ससुर याकूब, देवर साजिव, ननद नगमा व सबा बेगम के खिलाफ सचिव राज्य महिला आयोग लखनऊ के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में अपने भाई के साथ मजदूरी करती थी। वहां अजय नाम का एक युवक मिला। अजय ने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बना लिए थे। उसने 2018 में हिंदू रीतिरिवाज से शादी कर ली थी। उसने एक पुत्री को जन्म दिया तो पति ने जन्म प्रमाण पत्र में अपना नाम नाजिम खान लिखवाया। इस पर उसने पति से कहा कि तुमने छल कपट करके विवाह किया है तो पति उसे राजेपुर सरायमेदा गांव ले आया। वहां ससुरालीजन ने दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की। उसने कहा कि नाजिम ने धोखाधड़ी करके प्रेम विवाह किया है। बाद में दहेज लोभी पति व उसके स्वजन ने एक लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर 15 दिसंबर 2020 को घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है।
वायरल हुए मेडिकल स्टूडेंट के वीडियो में लोगों ने निकाला ‘लव जिहाद’ एंगल,जानें क्या है रसपूतिन चैलेंज
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो मेडिकल स्टूडेंट्स डांस कर रहे थे। 30 सेकेंड का ये वीडियो काफी हिट हुआ और इस पर लाखों व्यूज आ गए, लेकिन इस डांस वीडियो में भी कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग खोज निकाला। जिसके बाद से इस पर तगड़ी बहस शुरू हो गई है। साथ ही वीडियो में दिख रहे लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया है।
रसपूतिन गाने पर किया डांस
दरअसल मेडिकल की छात्रा जानकी ओमकुमार और छात्र नवीन के रज्जाक थ्रिसुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते थे। वैसे नवीन सीनियर और जानकी उसकी जूनियर है। उन्होंने रसपूतिन गाने पर एक वीडियो बनाया, जो तेजी से वायरल हुआ। इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लव जिहाद का एंगल खोज निकाला। मामले में कृष्णा राज नाम के शख्स ने लिखा कि थ्रिसुर कॉलेज के दो छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की का नाम जानकी और लड़के का नवीन रज्जाक है। मुझे इस मामले में कुछ गड़बड़ नजर आ रहा है। जानकी के माता-पिता को सावधान रहना चाहिए।
कई लोगों ने किया विरोध
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोग इसके समर्थन में आ गए, तो कुछ इसके विरोध में। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये वीडियो लड़के ने पूरी प्लानिंग के साथ शूट किया है, ताकी इसे वायरल किया जा सके। वहीं एक अन्य यूजर ने लव जिहाद एंगल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये कॉलेज का सामान्य वीडियो है। इसको सांप्रदायिक रंग देना गलत है।
क्या है Rasputin Challenge?
मामले में विवाद बढ़ता देख कॉलेज का स्टूडेंट यूनियन दोनों छात्रों के समर्थन में आ गया है। साथ ही रसपूतिन गाने पर कई छात्रों ने डांस कर उसका वीडियो पोस्ट किया। अब सभी से इसे गाने पर वीडियो बनाने की अपील की जा रही है। वीडियो के साथ छात्र #resisthate हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टूडेंट यूनियन के मुताबिक उन्होंने रसपूतिन चैलेंज शुरू किया है, ताकी जो लोग सांप्रदायिकता फैला रहे हैं, उनको जवाब दिया जा सके। इसके लिए बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र कैंपेन से जुड़ रहे हैं।