जी 20 में विदेशी वैज्ञानिक प्रतिनिधि उत्तरांखडी संस्कृति से अभिभूत
*रुद्रपुर/पन्तनगर 28 मार्च 2023,* जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत जनपद नैनीताल) में आयोजित हो रही चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स बैठक में भाग लेने 17 देशों के 51 प्रतिनिधि दोपहर डेढ़ बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुॅचें जिसमें से 18 प्रतिनिधि भारत , चार रूस, एक नाइजीरिया,दो-दो फ्रांस,इटली व अमेरिका,एक द. कोरिया, पांच ब्रिटेन,एक-एक जापान व स्पेन,चार दक्षिण अफ्रीका,एक-एक ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैण्ड, दो कनाडा, तीन सऊदी अरब,एक ब्राजील से,दो प्रतिनिधि चीन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुॅचे जबकि यूरोपियन संघ के 03 सदस्य रामनगर पहुॅचें।
जी 20 की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की मार्केटिंग का अवसर ढूंढ निकाला है जिसमें विदेशी प्रतिनिधियों को हर दृष्टि से समृद्ध भारत का परिचय मिल रहा है। वैज्ञानिक प्रतिनिधि तक लोक कलाकारों के साथ सैल्फी खिंचाते,नाचते दिख रहे हैं।
मंडलायुक्त दीपक रावत,आईजी नीलेश आनन्द भरणे तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मेहमानों का पंतनगर में स्वागत किया। कुमाऊॅनी परिधानों में सुशोभित सांस्कृतिक टीम ने तिलक,पहाड़ी टोपी,पटका,तुलसी माला से स्वागत किया। प्रतिनिधि पहाड़ी संस्कृति से अभिभूत दिखे।
मेहमान पहाड़ी संस्कृति आधारित छोलिया नृत्य का भरपूर आनन्द लेते, अपने मोबाइल्स में कैद करते एवं सेल्फी लेते हुए नज़र आए तो कुछ प्रतिनिधि कुमाऊनी संगीत की धुन पर नृत्य करने से खुद को नहीं रोक पाए और संगीत पर जमकर थिरके।
प्रतिनिधियों को स्थानीय उत्पादों से परिचित कराने को जिला प्रशासन ने स्थानीय उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जिसमें विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित थे।
प्रतिनिधियों का लंच होटल रेडीशन ब्लू में था, जिसमें पहाड़ी एवं स्थानीय व्यंजन भी थे।
अपराह्न 3ः30 बजे सभी आगंतुक वैज्ञानिक सलाहकार प्रतिनिधिगण रामनगर चले।
इस दौरान मंडलायुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, प्रबन्ध निदेशक मंडी आशीष भटगाई,अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, परगनाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तुषार सैनी,कोस्तुभ मिश्र आदि व्यवस्थाओं में रहे।