गेमिंग जिहाद: ‘स्कूल में हूं, नमाज़ मुश्किल, बहकावा-उकसावा-‘जरुरी है -जुमा जो है’

Crime Conversion Case Online Gaming Ghaziabad Children Whatsapp Chat On Jummah Namaz

‘स्कूल में हूं, नमाज नहीं पढ़ पाऊंगा… नहीं आज जुमा है’ धर्मांतरण के लिए बच्चों को उकसाने वाला सबूत देख लीजिए

जब बच्चे स्कूल में होते हैं तो मैच्योर नहीं होते। उन्हें सही-गलत का फर्क कम पता होता है। कुछ लोग उन्हें कुम्हार के घड़े की उपमा देते हैं। लव जिहाद हो या धर्मांतरण, आतंकवाद, उग्रवाद सारे गलत काम के लिए ऐसे ही शिकार चुने जाते हैं। गाजियाबाद, दिल्ली के केस सामने आने के बाद बच्चों को ज्यादा अलर्ट करने की जरूरत है। कैसे चैट के जरिए बच्चों को धर्म बदलने के लिए उकसाया गया।

हाइलाइट्स
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का चल रहा खेल
व्हाट्सएप चैट पर दी जा रही थी नमाज की जानकारी
बच्चे ने कहा, नमाज नहीं पढ़ पाऊंगा तो बताया गया जुमे की नमाज जरूरी

नई दिल्ली 13 जून: बच्चों के हाथ में मोबाइल होने के कई तरह के खतरे भी हैं। इनमें से एक गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का भी है। जी हां, आपको लगेगा गेमिंग का धर्म से कैसा कनेक्शन लेकिन ऐसा हुआ है। लव जिहाद के बाद अब देश में धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं। गाजियाबाद का शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो का केस हो या दिल्ली में रैन बसेरे में धर्मांतरण के आरोपित कलीम की कहानी, धर्मांतरण के इस खेल की काफी चर्चा है। बच्चों के साथ की गई व्हाट्सएप चैट से नई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। कैसे इस्लाम कबूल करवाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाता था। बच्चों के मन में पहले इस्लाम के बारे में जानकारी फीड की जाती, जाकिर नाइक के भाषण सुनने को दिए जाते और बाद में नमाज पढ़ने को कहा जाता। एक व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि कैसे एक जैन समुदाय का बच्चा ब्रेनवॉश होने के बाद पिता से छिपकर नमाज पढ़ने गया।

‘मैं घर आ गया। ज्यादा वक्त नहीं लगाना था। पापा को शक हो जाता… आप नमाज का वक्त भेज दो मुझे। हो सकता है किसी एक में आज आ पाऊं’
एक बच्चे की व्हाट्सएप चैट

गेमिंग का चस्का और धर्मांतरण का खेल

बद्दो इस रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह ऑनलाइन गेमिंग एप पर काफी एक्टिव रहता था। उसकी रेटिंग से प्रभावित होकर नाबालिग बच्चे उससे चैट किया करते थे। एप पर पहचान छिपाने को उसने CLAPS नाम से आईडी बनाई थी। वह पहले बच्चे चुनता फिर ऑनलाइन गेमिंग में जीतने का झांसा देता था। गेम जिताकर उसे दूसरे एप्लीकेशन से जोड़ा जाता था और इसके बाद धर्मांतरण का खेल शुरू होता। इसे गाजियाबाद का ‘गेमिंग जिहाद कांड’ कहा जा रहा है।

प्रॉसेस जान लीजिए


         1. सबसे पहले नाबालिगों को Discord App पर जोड़ा जाता।
        2. चैट रूम में कोडनेम के साथ बच्चों को शामिल किया जाता।
       3. आरोपित शाहनवाज की क्लैप्स नाम से आईडी थी।
    4. उसकी रैंकिंग से प्रभावित होकर छोटे बच्चे आकर्षित होते थे।

     5. बातें शुरू होतीं और अगर किसी ने Hi कह दिया तो शाहनवाज गाली देता था।

अल्लाह ने मैसेज भेजा है…

एक चैट से पता चलता है कि बद्दो ने लिखा, ‘अल्लाह ने तुम्हारे लिए मैसेज भेजा है… तुम्हारा दिल धड़क रहा है… वो कभी न कभी तुम्हारी जिंदगी ले लेगा।’ गाजियाबाद पुलिस की जांच में पता चला है कि पहले स्टेज में ये फोर्टनाइट गेम जीतने का लालच देकर नाबालिग बच्चों को आकर्षित करता था। डिस्कॉर्ड एप पर जोड़ने के बाद बच्चों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था। बच्चों को जाकिर नाईक की भाषण का लिंक भेजा जाता था। इसके बाद ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता था। भारतीय नाबालिग बच्चों को पाकिस्तानी चैनल दिखाया जाता था।

Shahnawaz Khan शाहनवाज खान उर्फ बद्दो

जुमे की नमाज जरूरी है…

जैन समुदाय के एक बच्चे और मौलवी के बीच का चैट भी सामने आया है। यह बातचीत दिसंबर 2022 में हुई थी। इसमें पता चलता है कि बच्चे को वुजू और नमाज का टाइम बताया गया था। छात्र कहता है, ‘मैं अभी स्कूल में हूं… नमाज नहीं पढ़ पाऊंगा।’ इस पर जवाब आता है, ‘आज जुमा है और जुमे की नमाज बहुत जरूरी है।’ मौलवी की पहचान अब्दुल रहमान के तौर पर हुई। कम से कम चार बच्चों के कथित धर्मांतरण में उसकी भूमिका के लिए गाजियाबाद से अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस चैट से साफ है कि जैन परिवार का लड़का धर्मांतरण के जाल में पूरी तरह फंस चुका था और अब वह दोस्तों को भी ऐसी सलाह दे रहा था। हैरानी की बात यह है कि धर्मांतरण के भंडाफोड़ के बावजूद यह लड़का वापसी को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि कमरे में बंद होकर वह अब भी नमाज पढ़ रहा है। इस छात्र को काउंसिलिंग की काफी जरूरत है।

ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण मामले में भागा हुआ शाहनवाज गिरफ्तार

ठाणे का रहने वाला शाहनवाज खान भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो से पूछताछ को पुलिस ने 50 सवाल तैयार किए हैं। पुलिस बद्दो से जुड़े सभी बैंक खातों को खंगालेगी। इन खातों में मोटी रकम का लेनदेन हुआ है। कविनगर थाने की पुलिस टीम फ्लाइट से बद्दो को लेकर आज गाजियाबाद आई है। उससे पूछा जाएगा कि वह अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। बद्दो के तार विदेश से भी जुड़े हैं या नहीं, यह भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *