गैमिंग कन्वर्जन एक्सपर्ट बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
Uttar Pradesh Ghaziabad Gaming Jihad’ Mastermind Baddo Will Reveal Big Secrets, Court Sent To Judicial Custody For 14 Days
UP Crime: गेमिंग जिहाद का मास्टरमाइंड बद्दो खोलेगा बड़े राज, कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा
गेमिंग के जरिए बच्चों का ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण कराने के मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को गाजियाबाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तेजेश चौहान, गाजियाबाद: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ब्रेनवाश कर नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराने के मामले में नया अपडेट आया है। मुख्य आरोपित शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले उसे कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। आरोपित बद्दो जाकिर नाइक के जरिये छोटे-छोटे बच्चों को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था।
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 30 मई को थाना कवि नगर में जैन परिवार की तरफ से एक लिखित शिकायत दी गई थी। इसमें बताया गया कि ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर उनके बच्चे का ब्रेनवॉश करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है क्योंकि उनके बच्चे ने अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म की बातें करना शुरू कर दिया। उसकी सारी एक्टिविटी बदल गई और वह अपने धार्मिक स्थल को छोड़कर दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर भी जाना शुरू कर दिया है।
एक मौलवी पकड़ा गया
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर गहन जांच की तो पीड़ित परिवार की तरफ से जो बताया गया, वह सही पाया गया और तीन अन्य मामले ऐसे सामने आ गए। इसके बाद पुलिस और एक्टिव हो गई इस मामले में एक मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो भागा हुआ था। बद्दो को महाराष्ट्र में गिरफ्तार कर लिया गया था। शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया। पूछताछ के बाद बद्दो को न्यायालय में पेश किया गया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Ghaziabad Game Jihad: एक और ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर एक्टिव था बद्दो, ATS और आईबी करेगी पूछताछ
आरोपी बद्दो की फाइल फोटो
Ghaziabad game jihad: अभी तक की जांच में फोर्टनाइट गेमिंग ऐप और डिस्कॉर्ड नाम के चैटिंग ऐप की बात सामने आई थी। अब एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य एक्टिव थे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वेलॉरेंट नाम की ऐप के बारे में जानकारी मिली है। यह भी गेमिंग ऐप है। बद्दो और अन्य इस पर एक्टिव थे। इस ऐप के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Ghaziabad game jihad)की आड़ में नाबालिग लड़कों का धर्मांतरण कराने के मामले में शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो (23) को गाजियाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को अलीबाग से उसे गिरफ्तार किया था। गाजियाबाद लाकर बद्दो से आगे की पूछताछ की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी भी बद्दो से पूछताछ करेगी। आरोपित को 15 जून तक कोर्ट में पेश भी करना होगा। अभी तक की जांच में एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य सबसे ज्यादा एक्टिव रहते थे। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुंबई पुलिस के सहयोग से गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो को गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया जा रहा है।
वेलॉरेंट नाम की ऐप पर भी था एक्टिव
अभी तक की जांच में फोर्टनाइट गेमिंग ऐप और डिस्कॉर्ड नाम के चैटिंग ऐप की बात सामने आई थी। अब एक और ऐप का नाम सामने आया है, जिस पर बद्दो और अन्य एक्टिव थे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वेलॉरेंट नाम की ऐप के बारे में जानकारी मिली है। यह भी गेमिंग ऐप है। बद्दो और अन्य इस पर एक्टिव थे। इस ऐप के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एक मोबाइल और लैपटॉप जब्त
30 मई को कविनगर थाने में धर्मांतरण का केस दर्ज होने के बाद से बद्दो फरार था। पुलिस के अनुसार, बद्दो उर्फ शाहनवाज 12वीं पास है और अपने परिवार के साथ ही कॉस्मेटिक के सामान के एक्सपोर्ट का काम करता है। भागे होने के दौरान उसने लोकेशन के साथ 6 सिम कार्ड भी बदले। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। उसकी भी जांच की जाएगी।
अभी तक नहीं मिला सीधा कनेक्शन
धर्मांतरण के प्रयास में बद्दो और अब्दुल रहमान का नाम आया है। दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक उनके बीच में सीधा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि 4 किशोरों की गवाही और जो डेटा पुलिस को मिला है, वे जरूरी सबूत हैं।
गेमिंग टूर्नामेंट में खेलता था साथ
जांच में सामने आया कि बद्दो किशोरों को साथ लेकर उन्हें यूरोप और अमेरिका में होने वाले बैटल गेम के ऑनलाइन टूर्नामेंट में हिस्सा दिलवाता था। वह उनके साथ ही टीम के रूप में खेलता था, यहां उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचाने और लीग में आगे बढ़ाकर जिताने का झांसा देकर धर्मांतरण का प्रयास किया जाता था। कुछ युवा उसकी बातों में आकर इस प्रकार की हरकतें करने लगते थे। बद्दो बैटल गेम में प्रो प्लेयर बन गया था। इसे ही वह युवाओं को प्रभावित करता था और बाद में उनका ब्रेनवॉश किया जाता था।