आपरेशन मर्यादा: गंगा के घाटों पर तैनात रहेगा 10 जवानों का दल

हरिद्वार: पुलिस का ‘ऑपरेशन मर्यादा’ शुरू, 10 पुलिसकर्मियों की टीम रहेगी गंगा घाटों पर तैनात
हरिद्वार 16 जुलाई।अब गंगा घाटों की महिमा को बचाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है।

गंगा घाटों पर रोजाना होने वाली असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए अब ऑपरेशन मर्यादा चलाया जाएगा। इसके तहत गंगाघाटों पर 10 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ऑपरेशन मर्यादा की शुक्रवार से शुरुआत कर दी गई है।

 

धर्मनगरी में गंगाघाटों पर पिछले कई दिनों से स्पीकर पर गाने बजाकर अश्लीलता करने, हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा की पैड़ियों पर रखकर हुक्का पीने, फर्जी किन्नरों की ओर से नौटंकी करने और बर्थडे पार्टी मनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

इसके बाद कई लोगों पर इस मामले में कार्रवाई भी की गई, लेकिन अब गंगा घाटों की महिमा को बचाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इस अभियान के तहत 10 पुलिसकर्मियों को गंगाघाटों पर तैनात किया जाएगा। यह पुलिसकर्मी अब 24 घंटे गंगाघाटों पर घूमेंगे और यहां पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई करेंगे।

घाट पर हुड़दंग मचाते तीन पकड़े

हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगाघाटों पर हुड़दंग मचाते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 16 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैैलाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपितों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा अभियान में शुक्रवार को गंगाघाट पर हुड़दंग मचाते साकेत, बिट्टे और सहदेव( निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 16 लोगों पर गंगाघाटों पर गंदगी फैलाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

कैंपटी से लौटाए 13 वाहन, 47 के चालान

मसूरी के कैंपटी फॉल में लगातार सैलानी पहुंच रहे है। बिना कोरोना जांच रिर्पोट के पहुंचने वाले सैलानियों को पुलिस वापस भेज रही है। शुक्रवार को पुलिस ने ऐसे 13 वाहनों के 59 पर्यटकों को वापस भेज।

वहीं, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर 47 सैलानियों के चालान भी काटे। कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुयाल ने बताया कि बिना मास्क के 32, सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर 3, एमवी एक्ट में 5 और सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू और हुक्का पीने पर 7 लोगों के चालान किए गए।
श्र्स्पाा्स्पा्स्पाा्स्प्स्पाा्स्प्स््

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *