गौतम अडाणी ने गोद ली उप्र की दूसरी दिव्यांग बेटी
उत्तर प्रदेश की एक विकलांग लड़की के लिए गौतम अडाणी बने गॉडफादर, कहा- हम उठाएंगे सारा खर्चा – Treatment Of Abandoned UP Girl
लवली के लिए गौतम अडाणी बने देवदूत
उद्योगपति गौतम अडाणी ने बड़ा दिल दिखाया है. वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की एक विशेष रूप से विकलांग लड़की लवली की मदद करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी फाउंडेशन उसके लिए अच्छा चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेगा.
देहरादून/हैदराबाद 18 मई 2024: उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की लवली के लिए गौतम अडाणी मसीहा बन गए हैं. उसके इलाज की जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन ने अपने ऊपर ले ली है. इसकी जानकारी गौतम अडाणी ने खुद सोशल मीडिया मंच के माध्यम से दी.
गौतम अडाणी ने एक्स पर लिखा कि एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अडाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.
एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है!
छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता।@AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा की लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।
हम सब लवली के… https://t.co/0Zes20UOSu pic.twitter.com/StVhUrk7SU
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 17, 2024
दरअसल, लखीमपुर के कंधारा गांव की रहने वाली लवली की मां का निधन बचपन में हो गया था. पिता सौतेली मां ले आया तो बच्ची दादा-दादी के पास रहने लगी, जहां अभी वो पढ़ाई कर रही है.बात इतनी ही होती तब भी जिंदगी गुजर बसर की जा सकती थी, लेकिन इस बच्ची का बांया पैर और हाथ दोनों ही बचपन में टेढ़े हो गए और परिवार की हालत ऐसी नहीं कि उसका इलाज कराया जा सके.
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो जब उनके पास आया तो फौरन लवली की मदद के लिए अडाणी आगे आ गए. उनकी इस पहल का यूजर्स ने दिल खोल कर स्वागत किया है. इसके पहले भी गौतम अडाणी उत्तर प्रदेश में रहने वाली 4 साल की एक मासूम बेटी के लिए फरिश्ता बने थे. उनकी पहल पर चार साल की मनुश्री के दिल के छेद का पीजीआई में इलाज हुआ था. गौतम अडाणी के ट्विटर पर इस पहल के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया और उनकी प्रशंसा की बाढ़ आ गई.
लखीमपुर खीरी के कन्धरापुर गाँव की लवली…माँ की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली..लवली का बचपन से बांया पैर और हाथ दोनों टेढ़े हो गए..बुजुर्ग दादा दादी के पास रहकर पढ़ रही है..
कौन सुनेगा दर्द बचपन का…#Election2024 pic.twitter.com/9UCZV4C0Zw— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) May 13, 2024
इसी कारण गौतम अडानी जी
लाखो दिलो पर राज करते है।👍— सत्य सनातन 'मोदी का परिवार' (@REAL___HINDUVT) May 17, 2024
बहुत सराहनीय कार्य हमें गर्व है अपने देश उद्योगपति पर जिसने सुदूर गांव के एक पीड़ित की पीड़ा को महसूस किया।
— Ravipratap Gupta.BJP (@RaviGupta94304) May 17, 2024
इसी कारण गौतम अडानी जी
लाखो दिलो पर राज करते है।👍— सत्य सनातन 'मोदी का परिवार' (@REAL___HINDUVT) May 17, 2024
TAGGED:GAUTAM ADANI,TREATMENT OF ABANDONED UP GIRL DISABLED GIRL FROM UP