सोने की चिड़िया – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय रजत जयंती पर हुआ महासंगीत-नाट्योत्सव

देहरादून, 18 नवंबर 2025 – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बार एसोसिएशन और जागृति संस्था के संयुक्त सहयोग से उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की रजत जयंती के उपलक्ष्य में मल्टीमीडिया, मल्टीस्टेज हाई-टेक, स्पेक्टेकुलर, एंटरटेनिंग, मेमोरेबल साउंड & लाइट शो “सोने की चिड़िया” का भव्य आयोजन नवनिर्मित कोर्ट प्रांगण, न्यायालय, देहरादून  में किया गया।

16 नवंबर 2025 शाम 5:30 बजे से इस अनोखे समारोह में अतुल्य भारत के इतिहास की झलकियां म्यूजिक, डांस, ड्रामा के रंगीन ताने-बाने में प्रस्तुत की गई । प्रथम अपर जिला जज महेश चंद्र कोशियाबा ने ज्योति प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। अपर जिला जज मदन राम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुंगरकोटी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी साहनी भी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता अवि नंदा (जागृति संस्था के निदेशक) के निर्देशन में रामायण, महाभारत से लेकर समाज की कुरीतियों तक की कथाओं को लाइट, साउंड, म्यूजिक, डांस, ड्रामा  से दर्शाया गया। सैंकडों अधिवक्ताओं ने दो महीने से अधिक की कड़ी रिहर्सल के बाद अपनी भूमिकायें निभायी, जिसकी अतिथि न्यायाधीशों ने खुले दिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, शहरवासी — उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

निर्देशक:वरिष्ठ अधिवक्ता अवि नंदा
फार्मेट: हाई-टेक साउंड & लाइट, मल्टीमीडिया शो
विषय: कानूनी जागरूकता के साथ भारत की गौरवशाली विरासत
प्रदर्शन: म्यूजिक, डांस, ड्रामा का अनूठा संगम

इस भव्य आयोजन ने उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय और रजत जयंती वर्ष को एक नए, अविस्मरणीय  आयाम से सजाया और न्यायिक समुदाय की एकता व सांस्कृतिक परंपरा प्रदर्शित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *