Neet में 1563 जनों के ग्रेस अंक हटे,इनकी 23 को फिर परीक्षा

NEET में ग्रेस अंक पाने वालों की 23 को दोबारा होगी परीक्षा – neet ug 2024 result hearing sc
NEET UG 2024 Result Hearing Supreme Court: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी हुई. करीब 1500 छात्रों को ग्रेस नंबर देने के खिलाफ भी एक याचिका लगी है. इसे एडटेक फर्म कंपनी फिजिक्स वाला ने दायर किया है.

नई दिल्ली 13 जून 2024: सुप्रीम कोर्ट ने आज विवादों से घिरे मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG, 2024 के बारे में तीन याचिकाओं पर सुनवाई की.  सुनवायी में सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि वह NEET-UG, 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा. कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा पर कोई फैसला होगा तो सब कुछ पूरी तरह रूक जायेगा. इसलिए डरने की कोई बात नहीं है.
ग्रेस मार्क्स के मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एनटीए की ओर से 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस अंक देने का फैसला वापस लिया गया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा. एनटीए ने 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स का फैसला वापस लिया . एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1,563 छात्रों की 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी, 30 जून से पहले परिणाम घोषित होंगें.

सरकार/एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1,563 से अधिक छात्रों के परिणामों की समीक्षा को समिति गठित की गई है, जिन्हें एनईईटी-यूजी की परीक्षा में शामिल होने के समय नुकसान की भरपाई को ‘ग्रेस मार्क्स’ दिए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि समिति ने 1,563 एनईईटी-यूजी 2024 छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला लिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे और इन छात्रों को दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा. एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परीक्षाएं 23 जून को आयोजित होगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित होंगे.

याचिकाकर्ता फिजिक्स वाला के सीईओ ने कहा कि एनटीए ने माना कि छात्रों को ग्रेस मार्क्स गलत थे. नीट-यूजी 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर याचिकाकर्ता फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने कहा कि आज, एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किया कि छात्रों को ग्रेस मार्क्स देना गलत थू. वे इससे सहमत हैं कि इससे छात्रों में असंतोष हुआ और वे ग्रेस मार्क्स हटाने को सहमत हुए. सवाल यह है कि क्या एनटीए में कोई और विसंगतियां हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है. इसलिए, एनटीए के साथ विश्वास का विषय है. पेपर लीक का विषय खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी…

बता दें यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों को होती है. रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG), 2024 के आयोजन से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

एडटेक फर्म ‘फिजिक्स वाला’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलख पांडे ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के 1,500 से अधिक उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी. याचिका में अलख पांडे ने शीर्ष अदालत से NEET (UG) 2024 की परीक्षा प्रक्रिया और परिणामों की जांच करने को अपनी देखरेख में एक विशेषज्ञ पैनल गठित करने का आग्रह किया. इस साल कुल 67 छात्रों ने परफेक्ट 720 अंक हासिल किए. हरियाणा का फरीदाबाद अनियमितताओं के संदेह को लेकर सुर्खियों में रहा, क्योंकि एक ही केंद्र के छह उम्मीदवारों का नाम परफेक्ट 720 की सूची में आया.
Know Impact On Neet Rank Merit List
अब बदलेगी लाखों बच्चों की नीट रैंक
1563 बच्चों के लिए नीट का रिजल्ट कैंसिल हो गया है और एनटीए ने नीट ग्रेस मार्क्स हटा लिया है। नीट री एग्जाम डेट और Re NEET 2024 रिजल्ट डेट भी आ चुकी है। लेकिन अब इन सबका असर पूरी NEET Merit List 2024 पर पड़ने वाला है। बच्चों की नीट रैंक बदलने वाली है।
9 दिनों की लगातार लड़ाई बाद आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी- NTA ने गलती मान ली है। पहले नीट में ग्रेस मार्क्स को बार-बार सही ठहराने वाली एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में माना कि Grace Marks in NEET का फैसला गलत था। इसी के साथ उन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल हो गया है जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे। लेकिन,इसका असर सिर्फ 1563 बच्चों पर ही नहीं, बल्कि 13 लाख से ज्यादा बच्चों पर पड़ेगा क्योंकि अब NEET Rank 2024 बदल जाएगी।

23 जून को नीट परीक्षा
गुरुवार, 13 जून को नीट ग्रेस मार्क्स 2024 पर दाखिल याचिका पर Supreme Court में सुनवाई हुई। एनटीए ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि NEET Grace Marks देना उचित नहीं था। इसलिए जिन 1563 बच्चों को ग्रेस नंबर दिए गए थे, उनके NEET Score Card Cancel किए जा रहे हैं। इनके लिए 23 जून को फिर से नीट की परीक्षा होगी। 30 जून को रिजल्ट आएगा।

NEET 2024 Merit List बदल जाएगी
यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि इस फैसले को सिर्फ इस नजर से न देखा जाए कि असर मात्र 1563 बच्चों पर पड़ा है। नहीं। इस फैसले का असर उन सभी स्टूडेंट्स पर पड़ेगा जिन्होंने NEET 2024 क्वालिफाई किया है।

ऐसे समझिए- जिन बच्चों की दोबारा परीक्षा होगी, उनके अंक पहले की तरह नहीं रहेंगे। जब नंबर बदलेंगे तो अभी उन्हें मिली  रैंक  भी बदल जाएगी। अगर एक भी बच्चे की रैंक बदलती है, तो उसका असर उसके आगे-पीछे की रैंक पर भी पड़ता है। मान लीजिए किसी की रैंक 8 थी जो बदलकर 20 हो गई। तो जिसकी रैंक 9 थी, उसकी 8 हो जाएगी और जो पहले से 20वीं रैंक पर था वो 21वीं पर चला जाएगा।

इस हिसाब से नीट यूजी 2024 की मेरिट लिस्ट/ रैंक लिस्ट में बड़े बदलाव का अनुमान है। एनटीए को फिर से पूरी लिस्ट और नए नीट स्कोरकार्ड भी जारी करने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि अभी इस बारे में एजेंसी ने कुछ नहीं कहा है।

NEET 2024 Counselling Date: कब होगी नीट यूजी काउंसलिंग
शीर्ष अदालत (SC) ने नीट 2024 काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना किया है। लेकिन अभी नीट यूजी 2024 काउसंलिंग डेट जारी नहीं हुई है। जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जारी करेगी। mcc.nic.in विजिट करते रहें। इसके साथ ही nta.ac.in और exams.nta.ac.in/NEET UG पर भी नजर रखें।

TAGGED:NEET UG 2024 RESULT HEARING SC PHYSICS WALLAH ALAKH PANDEY NATIONAL TESTING AGENCY NEET UG CANDIDATES NEET UG 2024 RESULT HEARING SC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *