AtoZ:प्रेमी पालती,दादी की हत्यारी पोती का बचाव का था प्लान, फिर भी धरी गई हत्यारे समेत
पोती ने ही प्रेमी के दोस्त से करवाई दादी की हत्या, दोनों को जेल, फोन बंद रखना भी नहीं आया काम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार युवती के कहे उदित ने दोपहर में घर में घुसकर सिर पर ताबड़तोड़ हथोड़ा मार वृद्धा की हत्या कर दी। पोती व उदित झा धरे गये। उसके प्रेमी अनुराग झा समेत अन्य की भूमिका जांची जा रही है।
हरिद्वार 17 मई 2024: ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की वृद्धा की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के पीछे उसकी कुचक्री पोती ही निकली। प्रेम-प्रसंग में बाधा बनी वृद्धा को रास्ते से हटाने को युवती ने अपने प्रेमी का दोस्त ब्लैकमेल किया । हाल ही में 12वीं पास करने वाली पोती और बीबीए के छात्र मुख्य आरोपित को पकड़ पुलिस ने 48 घंटे में सनसनीखेज हत्याकांड का भेद खोल लिया।
ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि ज्वालापुर के मौहल्ला चाकलान निवासी तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा अपने परिवार के साथ गंगा सप्तमी पूजन को हर की पैड़ी गए हुए थे। दोपहर में घर पर अकेली उनकी वृद्धा मां अर्चना श्रोतीय के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई।
हत्या के अनावरण को पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनपुर पाराशर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार और एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अलग-अलग कोण से गहन पड़ताल की। घटनास्थल आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में दिखा युवक ढूंढा गया और संदिग्ध उदित झा (निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर) को पकड़ कर पूछताछ हुई । उसने हत्या करना स्वीकार कर बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) उसके दोस्त अनुराग की प्रेमिका है।
युवती घर से पैसे चोरी कर अपने प्रेमी अनुराग को देती थी। दादी अर्चना ने रोक-टोक की और पैसे कहीं और रखने शुरू कर दिए। इससे परेशान युवती ने दादी को ही रास्ते से हटाने की ठान ली। अनुराग के दोस्त उदित का भी प्रेम प्रसंग कनखल की एक दूसरी युवती से था। उदित और उसकी प्रेमिका के निजी पलों के कुछ फोटो-वीडियो युवती के पास थे। उसने इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर हत्या को विवश किया।
14 मई गंगा सप्तमी को ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना श्रोतीय (पत्नी स्वर्गीय उमाकांत) की हत्या हुई थी.
महिला की पोती ने निजी पलों के वीडियो से ब्लैकमेल किया उदित को : बीबीए छात्र उदित झा ने हत्या स्वीकार पूरे घटनाक्रम के साथ ही हत्या के कारणों समेत सभी भागीदारों से पर्दा उठाया। उसने बताया कि वृद्धा की पोती ने ब्लैकमेल कर उसे मोहरा बनाया था. उदित के अनुसार वृद्धा की पोती का अनुराग से अफेयर है. जबकि, उसका कनखल की दूसरी युवती से अफेयर है. चारों आपस में दोस्त हैं. उदित और उसकी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो व वीडियो मृतका की पोती के पास थे.
अनुराग के खर्चे पूरे करने को दादी के पैसे चुराती थी पोती: वृद्धा की पोती अपने बॉयफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर पैसे देती रहती थी. उसको आईफोन (iPhone) को भी पैसे दिए थे. 10 – 15 हजार रुपए की नौकरी करने वाले अनुराग को महिला की पोती कभी पैसों की कमी नहीं होने देती.
दादी ने पकड़ ली, पोती की चोरी: युवती के दादी और घर से पैसे छुपाकर अनुराग को देने से धीरे-धीरे घर से पैसे गायब हो लगे तो वृद्धा समझ गई कि पोती ही पैसे ले जाती है. तब दादी ने पैसे छुपा दिए. पैसे न मिलने पर परेशान पोती के सिर पर खून सवार हो गया और उसने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने उदित झा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. साथ ही धमकी दी कि वो उसकी दादी को रास्ते से हटा दे. ऐसा न करने पर वो उसकी (उदित और उसकी गर्लफ्रेंड) की प्राइवेट वीडियो वायरल कर देगी.ऐसे में योजना बनाई गई कि जब सभी लोग किसी काम से घर से बाहर जाएंगे तो उदित घर जाकर वृद्धा का काम तमाम कर देगा. इसी बीच गंगा सप्तमी आ गई. ऐसे में वृद्धा को छोड़ शेष सभी परिजन गंगा स्नान और पूजन को हरिद्वार निकल गए. पोती ने उदित झा को घर की सारी जानकारी देकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा.
सीसीटीवी से बचने को छाता ओढ़कर महिला की घर की तरफ निकला आरोपित:उदित झा भी उस समय गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी गया था. वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले. फिर रास्ते में पड़ने वाले अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर महिला के घर की तरफ निकल गया. इसके बाद उदित ने अपनी स्कूटी महिला के घर से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी. सीसीटीवी से बचने को वो छाता तानकर पैदल ही निकला.
हथौड़े से महिला पर किए कई वार : पैदल-पैदल ही आरोपित उदित गलियों से होते हुए बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा. जहां उसने दादी से उनके पोते के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिए पानी मांगा. दादी बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी, तभी उदित झा ने हथौड़े से उनके चेहरे पर वार कर दिया। वृद्धा चीखने लगी. उदित ने वृद्धा के सिर और चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिए. वृद्धा को लहूलुहान कर वो घर से निकला और गली से पैदल भाग अपनी स्कूटी तक पहुंचा और अपने घर चला गया. इस बीच वृद्धा की मौत हो गई. आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा,मास्क,छाता और स्कूटी ढूंढ ली है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि युवती के कहने पर उदित ने ज्वालापुर बाजार से हथौड़ा खरीद दोपहर घर में घुसकर सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पोती व उदित झा पकड़े गये हैं । प्रेमी अनुराग झा सहित अन्य की भूमिका जांची जा रही है। उदित झा का परिवार मूलरूप से बिहार के जिला दरभंगा, गांव टटौल निवासी है, हालांकि वह कई पीढ़ियों से हरिद्वार में तीर्थ पुरोहिताई कर रहा है। प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।