बॉक्स ऑफिस: छठे दिन 66 करोड़, द केरला स्टोरी की दौड़ 100 करोड़ की ओर

Box OfficeThe Kerala Story Box Office Collection Day 6 Huge Run On Wednesday

The Kerala Story Box Office: छठे दिन ‘द केरल स्टोरी’ ने मचाई धूम, सलमान से अजय देवगन जैसे स्‍टार्स रह गए पीछे

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ये आंकड़ा हैरान करने वाला है। दरअसल अदा शर्मा की इस फिल्म ने छठे दिन की कमाई की मामले में सलमान खान, अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड के धुरंधर सितारों की बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे दी है

हाइलाइट्स
1-सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ ने छठे दिन बम्पर कमाई कर डाली है
2-अदा शर्मा की ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है
3-इस फिल्म ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन और रणबीर कपूर जैसों को पीछे छोड़ा

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर उठी कॉन्ट्रोवर्सी की आंधी का फायदा इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है। 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई जगह विवादों को जन्म दिया है। जबकि फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को एक बार फिर जबरदस्त कमाई की है। फिल्‍म की कमाई कर दिन बढ़ रही है और यह स‍िलस‍िला बुधवार को भी जारी रहा। जहां इस साल रिलीज हुई सलमान खान और अजय देवगन जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों की कमाई छठे दिन नीचे जाने लगी थी, वहीं अदा शर्मा की ये फिल्म कमाई में और ऊपर उठती नजर आ रही है।


The Kerala Story Box Office Collection Day 6: ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने छठे दिन 11.75 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली है। जबकि मंगलवार को इसने 11 करोड़ रुपये कमाए थे। देश में फिल्‍म का कारोबार देखकर यही कहा जा सकता है कि पश्‍च‍िम बंगाल में बैन से इसे कोई खास घाटा नहीं हुआ है। इस बीच The Kerala Story शुक्रवार यानी 12 मई से 37 अन्य देशों में भी रिलीज हो रही है। जाहिर है, ऐसे में फिल्म की वर्ल्‍डवाइड में तूफान नजर आ सकता है। ‘द केरल स्‍टोरी’ ने 6 द‍िनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 66.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘द केरल स्‍टोरी’ में अदा शर्मा

पहले हफ्ते में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से पीछे रह गई ‘द केरल स्‍टोरी’

‘द केरल स्‍टोरी’ की तुलना ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से हो रही है। हालांकि, छठे दिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने और अधिक कमाई की थी। यह आंकड़ा 18-19 करोड़ रुपये के करीब तक जा पहुंचा था। जबकि पहले हफ्ते की कमाई के मामले में भी ‘द केरल स्‍टोरी’ पीछे छूट रही है। अपने पहले हफ्ते में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने 96 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन क‍िया था। गुरुवार को ‘द केरल स्‍टोरी’ का पहला हफ्ता खत्‍म हो रहा है और यह यकीनन इस आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। वैसे, यह भी सच है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की कमाई में बल्‍क बुकिंग का बहुत बड़ा हाथ था, जबकि ‘द केरल स्‍टोरी’ की कमाई अध‍िक ऑर्गेनिक है।

The Kerala Story Box Office collection:
दिन तारीख कमाई

पहला दिन 05 May 2023 06.75 करोड़
दूसरा दिन 06 May 2023 10.50 करोड़
तीसरा दिन 07 May 2023 16.00 करोड़
चौथा दिन 08 May 2023 10.00 करोड़
पांचवां दिन 09 May 2023 11.00 करोड़
छठा दिन 10 May 2023 11.75 करोड़
तीन दिनों में कुल कमाई 66.00 करोड़

सलमान और अजय देवगन की फिल्मों से आगे निकलीं ‘द केरल स्टोरी’

यदि इसी साल रिलीज होने वाली बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों से ‘द केरल स्टोरी’ की तुलना करें, तो ये फिल्म उन सबसे काफी आगे निकल गई है। ‘द केरल स्टोरी’ ने छठे दिन 11.75 करोड़ की कमाई की है, जबक‍ि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने छठे दिन मात्र 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार क‍िया था। इसी तरह रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी पीछे रह गई है। रणबीर की इस फिल्म ने छठे दिन केवल 6.05 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय देवगन की ‘भोला’ और ‘दृश्यम 2’ के मुकाबले भी ‘द केरल स्‍टोरी’ का पलड़ा भारी है। ‘भोला’ ने जहां छठे दिन केवल 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘दृश्यम 2’ इस दिन 9.55 करोड़ रुपये पर आकर थम गई थी।

फिल्म पर बैन के खिलाफ भड़क उठे हैं बॉलीवुड वाले

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर रोज नया बवाल देखने को मिल रहा है। जहां तमिलनाडु के थिएटर्स एसोसिएशन ने इस फिल्म को ये कहते हुए हटाने का फैसला लिया कि फिल्म कुछ ही थिएटर्स में रिलीज हुई है और इसे देखने के लिए लोग भी कम आ रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में अशांति का हवाला देते हुए ममला बनर्जी ने फिल्म पर बैन ही लगा दिया। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश और यूपी के बाद बीजेपी शासित हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म इंडस्ट्री से इस बैन के खिलाफ आवाजें तेज हो रही हैं। शबाना आजमी से लेकर अनुराग कश्यप जैसे सिलेब्रिटीज ने फिल्म को बैन क‍िए जाने पर आपत्ति जताई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *