गुजरात से बहका लाई गई युवती के धर्मांतरण में मौलवी सहित तीन गिरफ्तार

पीलीभीत में युवती का धर्मांतरण:गुजरात से लाई गई युवती से निकाह पढ़ाने की थी तैयारी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौलवी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया
युवती का धर्मांतरण कराने वाले मौलवी सहित दो युवाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पीलीभीत 05 जुलाई।उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामलों कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद आए दिन किसी न किसी जिले में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ताजा मामला पीलीभीत का है। जहां एक युवती को गुजरात से लाकर उसका धर्मांतरण कर निकाह पढ़ाने की तैयारी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौलवी सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामला बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गयासपुर मोहल्ले का है।

प्रेम जाल में फंसाकर युवती को भगाया

गयासपुर मोहल्ला निवासी सैयद तस्लीम आरिफ गुजरात के वड़ोदरा में कबाड़ी का काम करता था। इस बीच उसकी वहां रहने वाली एक 20 साल की युवती से मुलाकात हुई। दोनों में प्रेस प्रसंग शुरू हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ पीलीभीत ले आया। जहां आरिफ उससे निकाह करने के लिए सेहरामऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर पहुंचा था। यहीं पर युवती का धर्मांतरण कर निकाह पढ़ाने की तैयार चल रही थी।

गांव के प्रधान ने दी पुलिस को लिखित शिकायत

धर्मांतरण की सूचना मिलते ही सेहरामऊ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद गांव के प्रधान यादबिंदर सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। लिखित शिकायत पर पुलिस ने मौलवी सहित दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

चार पर है मुकदमा, एक फरार, युवती के परिजन बुलाये

धर्म परिवर्तन कराकर निकाह की सूचना पर हिरासत में लिए गए युवक- युवती के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन कानूनी कार्रवाई की। हिरासत में लिए गए युवक, मौलवी, मौलाना समेत चार के खिलाफ फुसलाकर लाने और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने की रिपोर्ट दर्ज की गई। मुख्य आरोपित समेत तीन को चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर बयान दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। उसके परिवार को भी बुलाया गया है।
घटना रविवार दोपहर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर की है। गुजरात से 10 दिन पहले दूसरे समुदाय की युवती को फुसलाकर बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर का युवक ले आया था। इसके बाद से वह अपनी रिश्तेदारी में सेेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर रह रहा था। युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह की तैयारी चल रही थी। मगर इसकी सूचना पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने युवक-युवती को पकड़ लिया था और थाने ले आई थी। इसके बाद से मामले की जांच चल रही थी। कजरी निरंजनपुर के प्रधान और भाजपा नेता यादविंदर पाल सिंह ने पुलिस को मामले में लिखित शिकायत दी।

इसमें बताया कि बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी तसलीम आरिफ, मोहल्ला ग्यासपुर निवासी डॉक्टर आकिब , मौलवी रहीस, ओर सैय्यद मौलाना तालिब गुजरात से दूसरे समुदाय की युवती को फुसलाकर ले आए और सेहराममऊ उत्तरी के गांव कजरी निरंजनपुर में रखा। यहां उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और निकाह कराने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीन आरोपी सैय्यद तस्लीम आरिफ, मौलवी रहीस, मौलाना तालिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपित डॉक्टर आकिब की गिरफ्तारी शेष है।

एक सप्ताह के भीतर पूरनपुर में धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला

जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दूसरा मामला सामने आया है। अभी पांच दिन पहले ही अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। महिला का आरोप था कि एक युवक ने उसकी बालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था। उसे निकाह करने के बाद दुबई ले जाकर रखने का लालच दिया था। इसके एवज में कई बार में नकदी और जेवरात भी ठग चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो एक अन्य युवती ने भी उस युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसे भी इसी तरह से ठगा गया था। मुख्य आरोपित और जेवर खरीदने वाले सराफ को को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
इसके अलावा पहले भी धर्म परिर्वतन से जुड़े मामले सामने आए हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक सफाई कर्मचारी की पत्नी को शहर का एक मीट व्यापारी फुसलाकर ले गया था। उसका धर्म परिर्वतन कराकर कुछ दिन साथ रखा। आरोप था कि परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दुष्कर्म किया। फिर घर से निकाल दिया था। इस मामले में भी उस वक्त रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा अभी दस दिन पहले ही पुलिस उपमहानिरीक्षक के यहां पहुंचे जहानबाद क्षेत्र के एक परिवार ने शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि उनके बेटे का बरेली इज्जतनगर के एक व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन करा दिया था। इस बात को ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया। जांच शुरू की गई, मगर युवक ने इस बात को खारिज कर दिया तो कार्रवाई नहीं हो सकी थी। तीन साल पहले जहानाबाद में पंजाब के एक किशोर का धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया था। एक ट्रक चालक भटके हुए किशोर को अपने घर ले आया था। फिर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था। शिकायत होने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

पहले भी हो चुका है प्रयास

पीलीभीत से पूरनपुर तहसील क्षेत्र में पहले भी धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं। थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण करा रहे थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *