हिंदू विवाहिता को बुर्का पहना घुमा रहा था नाई, मुसलमान बना चुका,बंदी

तीन बच्‍चों की मां को भगाने वाला हेयर ड्रेसर गिरफ्तार, बुर्के में घुमा रहा था; बदला महिला का धर्म
द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को बरगला कर भगा ले जाने वाले समुदाय विशेष के हेयर ड्रेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का धर्मांतरण भी करा दिया गया। पुलिस ने धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। इधर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंच घटना को शर्मनाक और चिंताजनक बताया तो पहली बार कांग्रेस ने भी इसे अपराध बताया है।

मुख्य बिंदु 

महिला का धर्मांतरण भी करा दिया गया।
बुर्का पहनाकर घुमा रहा था महिला को, धर्मांतरण एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा
आरोपित रानीखेत की कचहरी लाइन क्षेत्र में चलाता है सैलून
ईद वाले दिन से प्रलोभन देकर रखा था अपने पास

रानीखेत (अल्मोड़ा) दो जुलाई। द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को बरगला कर भगा ले जाने वाले मुस्लिम हेयर ड्रेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि गरीबी का लाभ उठा उसे प्रलोभन दे महिला का धर्मांतरण भी करा दिया गया। इस बात की पुष्टि तब हुई जब महिला को बुर्के के साथ आरोपित के साथ पकड़ लिया गया।

पुलिस ने धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट लागू होने के बाद यह सातवां जबकि इस कानून को सख्त बनाए जाने के बाद कुमाऊं का दूसरा मामला है जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ है। इधर पहले कांग्रेस फिर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुंच घटना को शर्मनाक करार दिया।

ईद वाले दिन से गायब थी महिला

द्वाराहाट के एक गांव की महिला इलाज के सिलसिले में ईद वाले दिन नगर स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची थी। आरोप है कि कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार में सैलून चलाने वाले मौहम्मद चांद (पुत्र मौहम्मद शरीफ) ने बहला-फुसला कर महिला को अपने चंगुल में फंसा लिया। स्वजनों के अनुसार समुदाय विशेष के युवक ने जबरन उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। उसे घर भी नहीं जाने दिया।

40 वर्षीय महिला तीन बच्चों की मां

इधर महिला के पति व अन्य सदस्यों को लगा कि शायद वह रानीखेत स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई होगी। मगर जब पता लगा कि वह न तो रिश्तेदारों से मिली न ही किसी के घर पहुंची तो उसकी तलाश तेज की गई। बीते शनिवार को स्वजन कोतवाली पहुंचे।

सैलून चलाने वाले मौहम्मद चांद पर संदेह जता किसी तरह उससे संपर्क साधा गया तो मामला खुला।  चर्चा है कि मौहम्मद चांद तीन बच्चों की मां 40 वर्षीय महिला से निकाह करने को अपनी पत्नी को तलाक़ देने को भी तैयार था।

BARBER ARRESTED FOR HAVING SEX WITH A WOMAN ON THE PRETEXT OF MARRIAGE
दो बच्चों की मां को  शादी का झांसा देकर नाई ने बनाये शारीरिक संबंध,  गिरफ्तार

रानीखेत कोतवाली में महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले मुस्लिम  युवक को पुलिस ने नरसिंह ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया. आरोपित ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, मामले का पता चलने पर हिंदूवादी संगठन और कांग्रेस ने विरोध किया.

धर्मपरिवर्तन करा चुका महिला का नाई

आरोपित के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम समेत कई धाराओं में कार्रवाई हुई है. मामले का पता चलते ही अनेक हिंदूवादी संगठनों ने रानीखेत में जुलूस निकालकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

चेकअप कराने के बहाने नाई के साथ भागी थी महिला

महिला के पति ने गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाते बताया कि उसकी पत्नी का रानीखेत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने उसे 20 दिन बाद दोबारा चेकअप को बुलाया था, लेकिन वह‌ चेकअप कराने ईद के दिन रानीखेत चली गई. उसके बाद वापस नहीं लौटी. उसने हेयर सैलून चलाने वाले मोहम्मद चांद पर शक जताते हुए कहा कि वह उसकी पत्नी को बहला फुसला ले‌ गया है. मुस्लिम युवक से महिला की मुलाकात राजकीय चिकित्सालय में तब‌ हुई थी, जब महिला की मां बीमार थी.

आरोपित ने महिला को जान से मारने की दी थी धमकी

रानीखेत कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि आरोपित चांद को खोजने पुलिस ने घर और दुकान में दबिश दी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. लगातार खोजबीन के बाद आरोपित मोहम्मद चांद नरसिंह ग्राउंड के पास स्थित कचहरी लाइन से गिरफ्तार हुआ. पूछताछ में महिला ने बताया कि मोहम्मद चांद उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर नैनीताल ले गया था. जहां उसने उससे शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही उसने इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

रानीखेत में हिंदू वादी संगठनों ने निकाला जुलूस

हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताते हुए रानीखेत बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला. साथ ही आरोपित युवक के सैलून के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से मुस्लिम लोग  हिंदू महिलाओं को बहला फुसलाकर लव जिहाद में फंसा रहे हैं. जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस कमेटी ने भी की कार्रवाई की मांग

रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने भी थाना कोतवाली पहुंचकर घटना की निंदा की. थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आरोपित पहले ही शादीशुदा है. महिला भी दो बच्चों की मां है. दोनों ने ही अपने-अपने परिवार की जिम्मेदारी किनारे कर ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

कोतवाल हेम चंद्र पंत की टीम ने उसे कचहरी लाइन क्षेत्र से दबोच लिया। बुर्काधारी महिला को भी ढूंढ कोतवाली लाया गया। जहां कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलक राम वर्मा व कोतवाल हेम पंत के अनुसार आरोपित युवक के विरुद्ध धर्मांतरण एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *