हाकम सिंह की छह करोड़ की अवैध संपत्ति पर एसआईटी की नजर, जब्ती होगी या ध्वस्तीकरण

UKSSC Paper Leak News Illegal Property Of Hakam Singh Will Be Attached
UKSSC पेपर लीक मामला: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, कुर्क होगी हाकम सिंह की अवैध संपत्ति, चलेगा बुलडोजर

देहरादुन 26 नवंबर । हाकम सिंह के  यूकेएसएससी भर्ती परीक्षाओं में धांधली कराकर परिक्षार्थियों से अर्जित किये गये अवैध धन से खरीदी गयी चल-अचल सम्पत्ति का मुल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है।

पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित हाकम सिंह की छह करोड़ की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। ये संपत्तियां उसने अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की हैं। गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के लिए एसटीएफ ने जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा कुमाऊं और लखनऊ में एसटीएफ की टीमें आरोपितों की संपत्तियों का आकलन कर रही हैं।

बता दें कि पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का नाम आया था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को विदेश से आते ही 13 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद हाकम और उसके अन्य साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। उसकी संपत्तियों का आकलन भी चल रहा था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि हाकम सिंह के पास अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित की गईं लगभग छह करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां हैं। एक्ट की धारा 14 में इन संपत्तियों को राज्य सरकार जब्त कर सकती है। इसके लिए देहरादून जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही उसकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

रिजॉर्ट पहले हो चुके हैं ध्वस्त

सरकारी नौकरियों की खरीद बेच करने वाले हाकम सिंह के तीन रिजॉर्ट उत्तरकाशी प्रशासन ध्वस्त कर चुका है। सेब के एक बाग को भी उद्यान विभाग ने कब्जे में ले लिया था। इसके अलावा उत्तरकाशी में अन्य संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। जल्द ही उसकी और संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल सकता है।

मनराल और उसके साथियों की संपत्ति भी होगी जब्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि हाकम सिंह जैसा ही कुमाऊं में चंदन सिंह मनराल का नाम है। उसकी संपत्तियों के आकलन के लिए एक टीम लगाई गई है। इसके अलावा लखनऊ, बिजनौर और अन्य जिलों में चार टीमों को आरोपियों की संपत्तियों के मूल्यांकन के लिए तैनात किया गया है। ये टीमें वहां के प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *