करोड़ों की ठगी:जामताड़ा के ठग गिरफ्तार किये हरिद्वार पुलिस ने, कांस्टेबल भी निकला ठग
उत्तराखंड: पुलिस ने तोड़ा जामताड़ा के साइबर ठगों का जाल, 400 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक देहात ने साइबर ठग गिरोह का खुलासा करने पर थाना प्रभारी पीडी भट्ट की पीठ थपथपाई है। पुुलि अधीक्षक देहात ने सराहना करते हुए कहा कि साइबर ठग गिरोह को पकड़ना मुश्किल काम है। थानेदार ने टीम के साथ मेहनत कर गिरोह को पकड़कर बड़ा काम किया है।
अनावरण करतेेेे पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल
पुलिस ने जामताड़ा के साइबर ठगों का जाल तोड़ते हुए लॉटरी निकलने और कूरियर से सामान भेजने का झांसा देकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन और बैंकों की पासबुक बरामद हुई है। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गिरोह ने कई लोगों के नाम से बैंक खाते खुलवा रखे हैं और अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सरगना की तलाश में पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल गई है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर झारखंड के जामताड़ा जिले के साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भगवानपुर में एक फैक्टरी में काम करने वाले पवन कुमार निवासी गांव मकवा, थाना असरगंज जिला मुंगेर (बिहार) से कूरियर के नाम पर दो लाख की ठगी हुई थी। ठगों ने कॉल कर कूरियर आने की बात कही थी और उसे लेने के लिए गूगल-पे पर पांच रुपये डालने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड की डिटेल ली थी। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा था। बाद में साइबर ठगों ने दूसरे नंबर से कॉल कर ओटीपी मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया था। इसके बाद खाते से रकम निकली थी।
पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस दोनों मोबाइल नंबरों की जांच और लोकेशन तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि शनिवार देर शाम मोबाइल नंबरों की लोकेशन कलियर स्थित पार्किंग की मिली। इस पर पुलिस टीम कलियर पहुंची और ठगों की तलाश की।
पुलिस ने रमजान अली (निवासी गांव पूर्वी दुल्लोपुर, थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल व हाल निवासी मकान नंबर-1 चंद्रलोक निटक बिहारी मार्केट सेक्टर-28 चकरपुर गुरुग्राम) और संजय मंडल (निवासी गांव व पोस्ट पूर्वी श्रीधरपुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल व हाल निवासी एसएस टॉवर निकट महावीर स्टोर चकरपुर सेक्टर-29 गुरुग्राम) को गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से तीन बैंकों की पासबुक और तीन मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में दोनों खुलासा किया कि गिरोह जामताड़ा से चलता है जिसका सरगना अकबर है। वह आसनसोल, पश्चिम बंगाल में रहता है। वे दोनों लोगों को लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते हैं और बदले में तीन हजार देते हैं। इसके बाद उनकी पासबुक, एटीएम व चेकबुक लेकर अकबर को देते हैं। इसके बदले अकबर उन्हें चार हजार रुपए के हिसाब से देता है। इसके बाद अकबर के साथ मिलकर वे लोगों को लॉटरी और कूरियर के नाम पर कॉल कर एटीएम कार्ड की डिटेल और ओटीपी लेकर ठगी करते हैं।
जमतारा झारखंड तथा पश्चिम बंगाल से साईबर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार , अभियुक्तों से मिले विभिन्न बैको के 190 बैक अकाउन्ट, कई करोडो रुपये का लेनदेन
वादी पवन कुमार पंजियारा पुत्र बसंत पंजियारा निवासी ग्राम पो0- मकवा थाना असरगंज जिला- मुगेर (बिहार) ने अपने बचत खाता HDFC शाखा- भगवानपुर खाता सं0- 50100370985080 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर (180041225027) कि आपका कोरियर है जिस के लिए आपकी रु0 5 भेजना पडेगा तथा वादी से ATM डिटेल लिया और OTP आया व उनका दूसरे नं0 8249086784 से फोन आया और मेरे से OTP मांगने लगे पर मेने नही दिया परन्तु तुरन्त मेरे खाते से एक-एक लाख करके दो लाख कट गये फिर मै उस नं0 फोन लगया तो फोन नं0 बन्द आ रहा है सम्बन्धी दाखिल की। उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 134/2022 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया उक्त के दृष्टिगत थाना भगवानपुर क्षेत्र में ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो का सीसीटीवी फुटैज तथा इस प्रकार के अपराध करने वाले गैगों का डेटा संकलित कर विषलेश्ण किया गया परिणाम स्वरुप 1.रमजान अली( पुत्र मोमीनूर रहमान निवासी ग्राम पूर्वी दुल्लोपुर थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाउस न0 01 चन्द्रलोक नियर बिहारी मार्केट सैक्टर 28 चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा, उम्र 25 वर्ष).2.संजय मंडल (पुत्र धुलापद मंडल निवासी ग्राम व पोस्ट पूर्वा श्रीधर पुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल निवासी एस0एस0टावर कमरा न0 326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा, उम्र 36 वर्ष) को 03 ATM कार्ड 1.कोटकमहिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445 2.TMBबैंक न04712420302159265 3.इडंसलैड बैंक न0(4216812112141387) व 310 रू नकद के साथ कलियर क्षेत्र में पार्किग ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया अभि0गणो को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने सामुहिक रुप से बताया कि हमारे गैंग को आपरेट करने वाला अकबर है जो अभी आसनसोल पश्चिम बंगाल में रहता है। हम दोनो गरीब एवं अनपढ लोगो को पैसे का लालच देकर उनसे बैंक में खाते खुलवाते है बदले में उन्हे 3000- रुपये प्रति खाता देते है फिर हम उन लोगो से बैक की पासबुक,एटीएम एवं चैकबुक ले लेते है और पूरी किट अकबर को देते है बदले में अकबर हमे 4000/ रुपये प्रति किट देता था। और जब खातो में लेनदेन होता है तब हमे अकबर समय- समय पर पैसे भेजता है । अकबर हमे व्यक्तिगत अकाउन्ट में भी पैसा ट्रासफर करता है। हमने लगभग 200 लोगो के अकाउन्ट खुलवाये जिसमें कई करोडो रुपये का लेनदेन हुआ है। अभी उन खातो में कितना रुपये बचा है इसकी जानकारी नही है इसकी जानकारी अकबर ही बता सकता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पूरे गैग को ट्रैसआउट कर सभी बैक अकाउन्ट को फ्रिज करने के निर्देश दिये ।
*बरामदगी का विवरण*
1.कोटकमहिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445 2.TMBबैंक न0- 47124203021592653.इडंसलैड बैंक न0(4216812112141387) 4- एक मोबाईल फोन(सैमसंग कम्पनी),5- मोबाईल फोन(विवो कम्पनी)6- मोबाईल फोन (कार्बन KU3 कम्पनी) *गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के नाम पता* 1.रमजान अली पुत्र मोमीनूर रहमान निवासी ग्राम पूर्वी दुल्लोपुर थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाउस न0 01 चन्द्रलोक नियर बिहारी मार्केट सैक्टर 28 चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा 2.संजय मंडल पुत्र धुलापद मंडल निवासी ग्राम व पोस्ट पूर्वा श्रीधर पुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल निवासी एस0एस0टावर कमरा न0 326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा
पुलिस टीम* 1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर 2- SI. श्री शैलेन्द्र ममगाई थाना भगवानपुर 3- कांंंस्टेबल अकबर4- कांस्टेबल अमर 5- कांंंस्टेबल सुधीर कुमार 6- कांस्टेबल चालक लाल सिंह
दोनों ने बताया कि उन्होंने अब तक दो सौ लोगों के खाते खुलवाए हैं और करीब चार सौ करोड़ की ठगी कर इन खातों में रकम ट्रांसफर की है। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि अकबर की तलाश में एक पुलिस टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसओ पीडी भट्ट की थपथपाई पीठ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक देहात ने साइबर ठग गिरोह का खुलासा करने पर पुलिस स्टेशन आफिसर पीडी भट्ट की पीठ थपथपाई है। पुलिस अधीक्षक देहात ने सराहना करते हुए कहा कि साइबर ठग गिरोह को पकड़ना मुश्किल काम है। थानेदार नेे टीम के साथ मेहनत कर गिरोह को पकड़कर बड़ा काम किया है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की। पुलिस टीम में थाना प्रभारी पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक शैलेंद्र ममगाईं, सिपाही अकबर, सुधीर कुमार, अमर और लाल सिंह शामिल रहे।
कब से कलियर में थे, हो रही जांच
साइबर ठग गिरोह के दो आरोपितों को पकड़ने के बाद पुलिस जांच कर रही है कि वे कब से कलियर क्षेत्र में रह रहे थे। साथ ही गिरोह ने किन-किन लोगों से ठगी की है। इसके अलावा जिन बैंकों की पासबुक मिली है, उन बैंकों की भी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि साइबर ठगों से बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी मिले हो सकते हैं।
उत्तराखंड
Uttarakhand
Assamese
Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Malayalam
Marathi
Oriya
Punjabi
Tamil
Telugu
Urdu
सुर्खियां
राज्य
जिला
शहर
भारत
सितारा
गैलरी
वीडियो
क्राइम
चैंपियन
कारोबार
अंतरराष्ट्रीय
विज्ञान-टेक
सुखी भव
विचार
HOME/ STATE/ HARIDWAR/ROORKEE POLICE ARRESTED TWO CYBER THUGS AND FOUR ROBBERS
रुड़की पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो साइबर ठग और चार लुटेरे गिरफ्तार
Published on: 11 hours ago
etv comment image
Thumbnail image
रुड़की कलियर और भगवानपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
रुड़की: कलियर और भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो बड़े खुलासों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई हैं. साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है.
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि भगवानपुर के निवासी पवन कुमार पांजियारा पुत्र बसंत पांजियारा ने बताया कि उनका बचत खाता भगवानपुर एचडीएफसी बैंक शाखा में है. उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि उनका कोरियर आया है और उसके लिए 5 रुपए ऑनलाइन भेजने पड़ेंगे. फोन करने वाले ने पवन से एटीएम की डिटेल ली और ओटीपी बताने के लिए कहा. इसके बाद पवन ने ओटीपी नहीं बताई, फिर भी उसके खाते से दो बार में दो लाख रुपए कट गए.रुड़की पुलिस ने दो साइबर ठग और चार लुटेरों को किया गिरफ्तारपीड़ित पवन ने पूरे मामले की जानकारी भगवानपुर थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने मुकदमा दर्ज कर आलाधिकारियों को अवगत कराया. अधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने इस प्रकार के अपराध करने वाले गैंग का डाटा इकट्ठा किया, जिसमें रमजान अली पुत्र मोमी रहमान (निवासी पूर्वी दुल्लापुर थाना ईट आहार जिला उत्तर दिनारपुर, पश्चिम बंगाल) और संजय मंडल पुत्र धूलापद मंडल (निवासी पोस्ट पूर्वी देवधर थाना रामदीघी जिला परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल) को अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन के साथ कलियर स्थित पार्किंग ग्राउंड से गिरफ्तार किया.
चार लुटेरे पकडे
दूसरे मामले में कलियर थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक व तमंचा बरामद किया है. आरोपित लूट को किराए की कार लेकर आए थे. घटना में चोरी की मोटरसाइकिल का भी इस्तेमाल किया गया था.घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 7 जनवरी, 2022 को नौशाद (पुत्र बशीर निवासी ग्राम तेलीवाला ), ने पुलिस को लिखित देकर बताया कि 6 जनवरी की रात मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी. घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस ने 26 फरवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर अंकित (पुत्र ओमप्रकाश ,निवासी मोहल्ला ढाका थाना गंगोह जनपद सहारनपुर) और शालू खान (पुत्र सलीम निवासी गंगोह ) को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल मिली. इसके साथ ही रवि ,(पुत्र धन प्रकाश ,निवासी मोहल्ला टाकान गंगोह) और मोनू कुमार को धनौरी स्थित तिरछा पुल के समीप से गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा, लूटा गया फोन और कारतूस मिले.पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अपने घर से हरिद्वार राजा बिस्कुट चौक के समीप जन सेवा केंद्र लूटने आए थे, जिसके लिए उन्होंने किराए की सेंट्रो कार ली थी. लेकिन वह जन सेवा केंद्र नहीं लूट पाए, उसी शाम सिडकुल से वापस लौटते बहादराबाद पीठ बाजार से सानू और मोनू ने एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर चोरी की और बाइक अंकित व रवि को दे दी. उसके बाद रास्ते में बाइक सवार दोनों युवकों ने लूट की और पैसे आपस में बांट लिए. वहीं, दोनों आरोपितों पर सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।
हरियाणा के ठग गैंग का सदस्य निकला हरिद्वार पुलिस का जवान
हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के हत्थे चढ़े ठग गैंग में शामिल एक आरोपी की पहचान हरिद्वार पुलिस के जवान के रूप में हुई है। आरोपित कांस्टेबल यशपाल को डीआईजी-एसएसपी डॉक्टर योगेंद सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने जांच एएसपी रेखा यादव को सौंपी है।
यमुनानगर के गांधीनगर थाने में पेशे से किराना कारोबारी मोहित ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसके परिचित ने उसे एक व्यक्ति से मिलवाया था। उस व्यक्ति ने दस हजार रुपए के पांच पांच सौ के नकली नोट बाजार में चलाने की बात कही थी। मोहित ने नकली नोट बाजार में चला दिए। दूसरी बार मुलाकात होने पर उस युवक ने तीन लाख की असली रकम के बदले नौ लाख के नकली नोट देने की बात कही थी। सौदा तय होने के बाद मोहित ने तीन लाख की रकम उसे दे दी। बदले में मोहित को काले रंग का बैग थमा दिया गया। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में पहुंचे एक युवक ने उसे पकड़ लिया। डरा धमकाकर असली नोट और नकली नोट के बैग को लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत हरियाणा पुलिस से की। जांच में गैंग के सात सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े। सामने आया कि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल यशपाल ही वह पुलिसकर्मी है, जिसने किराना कारोबारी को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देकर गैंग के साथ मिलकर उसे ठगा था। हरियाणा पुलिस ने 25 फरवरी को पुलिसकर्मी यशपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी जब हरिद्वार पुलिस के अफसरों को हुई तो हड़कंप मच गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांस्टेबल के गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को सौंपी गई है। वह उस वक्त ड्यूटी पर था या नहीं, यह बात भी जांच की जा रही है।
छह अन्य घटनाओं में शामिल होने की चर्चा
हरिद्वार। ठग गैंग के सक्रिय सदस्य कांस्टेबल यशपाल पूर्व में भी छह घटनाओं में संलिप्त रहा है। इस तरह की बात निकलकर सामने आ रही है। यमुनानगर में सक्रिय गैंग भोले भाले आमजन को निशाना बनाता था और फिर उन्हें डरा धमकाकर उनकी रकम हड़प लेता था