उलझन में हैं हरीश रावत, भाजपा एकजुट: बंसीधर भगत
उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत
देहरादून 28 दिसम्बर , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है।
श्री भगत ने कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है।
श्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए श्री भगत ने कहा कि श्री रावत परस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नही बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तैयार है।
श्री भगत ने कहा कि श्री हरीश रावत की मनमानी और तानाशाही के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण जनता ने देखा और इसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। रावत एक बार फिर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता को हवा देने का जो दिवास्वप्न देख रहें हैं, वह पूरी तरह निराधार है ।
भगत ने कहा कि भाजपा एकजुट है और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास कार्यो की बदौलत पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी। भाजपा में टूट का जो सपना कांग्रेस देख रही है वह कभी साकार नही हो पाएगा। बेहतर होगा कि अपने अस्तित्व के लिए तरस रही कांग्रेस अपने बचे-खुचे कुनवे के बारे में सोचे और दूसरे घरो में ताक झांक करना बन्द करे।
देश की जनता को भाजपा पर भरोसा : भगत
कोटद्वार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री वंशीधर भगत का प्रदेश की 70 विधानसभाओं के 120 दिवसीय दौरे में आज कोटद्वार विधानसभा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।
स्वागत का अंदाज भी कुछ अलग ही रहा। अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़ी मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेश भूषा में तीन तलाक कानून को समाप्त किए जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। किसान मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के लिए भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
स्वागत के क्रम में 11 बजे कौड़िया चेक पोस्ट पर पहुंच कर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहां से खुली गाड़ी में बैठाकर पूरे नगर क्षेत्र में ऐतिहासिक रैली निकाली गई।
भाजपा के अनुसूचित मोर्चा,ओबीसी मोर्चा आदि के कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने स्तर से स्वागत कार्यक्रम रखे थे। इसके साथ ही भाजपा नगर मण्डल, भाबर मण्डल व कालागढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं व महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी अपने पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत किया ।
सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े पूर्व सैनिकों ने झंडाचौक में गढ़वाल की पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया।
कोटद्वार आगमन पर भाजपा अध्यक्ष बंशीधर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा किया गया और राज्य को संवारने का काम यशस्वी नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आलवेदर रोड व भारत माला सड़क निर्माण योजना से उत्तराखंड को बहुत लाभ मिलने वाला है। डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल मे पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। 2022 तक कोई भी गांव सड़क मार्ग से अछूता नही रहेगा। पहाड़ में रेलवे लाइन का सपना देखने वालो के सपने को भी श्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया है।
श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल देश की जनता को बरगलाने का काम रह गया है कांग्रेस नेतृत्व व मुदा विहीन हो गई है। कांग्रेस ने कभी भी किसान , गरीब व महिलाओं की चिंता नही की है। न ही उनके लिए कोई कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिला है । अटल आयुष्मान योजना से प्रदेश का आम आदमी लाभ उठा रहा है ।
भगत ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक प्रदेश के रूप में भी देश मे पहचाना जाता है ।ज्ञसैनिकों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सृजन किया जिसका लाभ पूरे प्रदेश के पूर्व सैनिक व सैनिकों के परिवार ले रहे है।
भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा है, जिस कारण आज देश के अधिकांश राज्यो में भाजपा विजय पताका फहरा रही है।
बैठक की दूसरे सत्र में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनकर सभी से मिशन 2022 में जुटने के लिए आह्वान किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंन्त्री राजेन्द्र भंडारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का काम पूरे देश मे भारत माता की जय जयकार करना है उसके कार्यकर्ताओं का काम भारत माता की सेवा करना है इस अवसर पर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके प्रदेश महामंन्त्री कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष संपत रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, वीरेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र अंथवाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.