सोशल मीडिया टिप्पणी पर हरीश समर्थकों ने पीटे कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह
देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में हरीश रावत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर समर्थक और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह में मारपीट हो गई। मामले को लेकर संगठन के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी।
उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सोशल मीडिया में टिप्पणी पर कांग्रेस भवन में हंगामा, मारपीट; खुलकर सतह पर आ रही कलह
देहरादून 24 दिसंबर। उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान का असर निचले स्तर पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों के बीच मारपीट के रूप में नजर आया। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा इंटरनेट मीडिया में की गई पोस्ट से मचे बवाल के बाद तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली में हाईकमान के समक्ष मामले के समाधान के लिए पहुंचे, तो देहरादून में हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर डाली।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थक राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे और वहां पहले से ही मौजूद कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व दायित्वधारी राजेंद्र शाह पर हरीश रावत के लिए इंटरनेट मीडिया में अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाने लगे। उन्होंने शाह को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। फिर उनमें से एक ने शाह को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मुख्यालय परिसर में हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थकों के बीच हंगामा मच गया।
राजेंद्र शाह नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाते हैं। पिछले दिनों राजेंद्र शाह ने इंटरनेट मीडिया पर हरीश रावत पर तल्ख टिप्पणी की थी, जो उनके समर्थकों को अखर गई। शुक्रवार दोपहर हरीश रावत के समर्थक युवा कांग्रेस नेता हितेश क्षेत्री, अमित रावत, अजय रावत व कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति के सह संयोजक मोहन काला भी वहां आ गए। उन्होंने राजेंद्र शाह पर हरीश रावत के खिलाफ अपशब्द कहने और इंटरनेट मीडिया में गलत टिप्पणी के आरोप लगाए। इसके बाद हाथापाई होते देख कांग्रेस भवन में मौजूद लोग बीच बचाव करने लगे और मारपीट करने वाले गुट को वहां से अलग किया। करीब एक घंटे तक कांग्रेस भवन में जोरदार हंगामा चला।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व दायित्वधारी राजेंद्र शाह ने कहा कि मेरे साथ मारपीट करने वाले मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में कोई भी व्यक्ति अपने विचार रखने को स्वतंत्र है। मैंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ काई अमर्यादित टिप्पणी नहीं की। किसी के विचारों पर असहमति व्यक्त करना सबका अधिकार है। इस तरह का बर्ताव घोर निंदनीय हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी मिली है। यह देखा जाएगा कि इस पूरे विवाद में किस पक्ष की गलती है। जिसकी गलती सामने आएगी, उनके खिलाफ आगे कदम उठाया जाएगा। पार्टी कार्यालय में इस प्रकार की घटना निंदनीय है।
‘कॉन्ग्रेस के गीत गाए जा’ कह रहे हरीश रावत, उधर उत्तराखंड में लगे ‘बेईमान’ वाले पोस्टर
उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव (Assembly election) होने हैं और कॉन्ग्रेस (congress) में अंदरूनी कलह उभर कर सामने आ रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish rawat) तो खुलकर पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन अब वो राहुल गाँधी से मिले हैं। दिल्ली में राहुल से मिलने के बाद रावत कॉन्ग्रेस के ही गुण गाते दिखे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश रावत के नाराजगी के बीच पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया। वो शुक्रवार (24 दिसंबर 2021) को दिल्ली में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से मिले। राहुल से मिलने के बाद उनके सुर अचानक से बदले नजर आए। रावत ने गाना गाते हुए कहा, “कदम-कदम बढ़ाए जा कॉन्ग्रेस के गीत गाए जा, ये जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते, उत्तराखंड पर लुटाए जा।” रावत का कहना है कि वो कॉन्ग्रेस में ही रहेंगे और उसी के गीत भी गाएँगे।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रावत ने कहा है कि दिल्ली में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर राहुल गाँधी के साथ उनकी बैठक हुई जिसमें ये तय हुआ है कि मैं आगामी चुनाव में कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष रहूँगा। रावत ने ये स्पष्ट किया है कि चुनाव में कॉन्ग्रेस के सीएम फेस वही रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कॉन्ग्रेस में हमेशा से विशेषाधिकार पार्टी के प्रेसिडेंट के पास रहा है और नेता का चयन वही करते हैं।
लेकिन इससे पहले हाल ही में हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था, “जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पाँव बाँध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!”
यूथ कॉन्ग्रेस ने रावत को कहा बेईमान
भले ही रावत राहुल गाँधी से मिलने के बाद कॉन्ग्रेस के गुण गा रहे हों, लेकिन उधर उत्तराखंड में यूथ कॉन्ग्रेस उन्हें बेईमान कह रही है। उनके नाम के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में कहा गया है कि हरीश रावत का ईमान डोल गया है, उनके मन में बेईमान बैठा है। इसके साथ ही उत्तराखंड की कमान युवाओं के हाथ में देने की माँग राहुल गाँधी से की गई है