हरीश रावत को उत्तराखंड और चंडीगढ़ कांग्रेस राजनीतिक मामलों की कमेटियों में जगह
कांग्रेस की उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लिए पीएसी में हरीश रावत को मिला महत्व
नयी दिल्ली, दो अगस्त ।कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी उत्तराखंड और चंडीगढ़ इकाइयों के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया, जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के अनुसार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पीएसी में 14 सदस्य और चार विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव (संचार) वैभव वालिया और कई अन्य नेता शामिल हैं।
चंडीगढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के लिए गठित पीएसी में प्रभारी हरीश रावत, वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल और 13 अन्य नेताओं को जगह दी गई हैं।
कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी उत्तराखंड और चंडीगढ़ इकाइयों के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया, जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के अनुसार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पीएसी में 14 सदस्य और चार विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव (संचार) वैभव वालिया और कई अन्य नेता शामिल हैं।
चंडीगढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के लिए गठित पीएसी में प्रभारी हरीश रावत, वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल और 13 अन्य नेताओं को जगह दी गई है।