कौन है हिमानी मोर जिससे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाया विवाह?

Who Is Neeraj Chopra Wife Himani Mor Know Everything About Her
टेनिस प्लेयर, USA में पढ़ाई… हिमानी मोर से मिलिए, जिन्होंने चुराया नीरज चोपड़ा का दिल
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से शादी करके डबल ओलपिंक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने लाखों चाहने वालों का दिल तोड़ दिया। हिमानी अमेरिका में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही साथ एक समय पर टेनिस भी खेला करती थी।

+नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से रचाई अचानक शादी
+हिमानी मोर यूएस में खेल प्रबंधन की पढ़ाई कर रहीं
+हिमानी के पास स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का 14 साल का अनुभव
है

नई दिल्ली 21 जनवरी 2025: लाखों दिलों की धड़कन और देश के मोस्ट एलिजेबल बैचलर रहे नीरज चोपड़ा अब हमेशा-हमेशा के लिए हिमानी के हो चुके हैं। हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर से शादी करते ही नीरज चोपड़ा को अपना क्रश मानने वाली लड़कियों का दिल टूट गया। 27 साल के नीरज ने शादी के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की।

कौन हैं हिमानी मोर?
हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।

लिंकडिन पर भी मौजूद हैं हिमानी
नीरज चोपड़ा की जीवनसाथी हिमानी लिंकडिन पर भी मौजूद हैं। वहां उन्होंने अपनी प्रोफाइल में लिखा है, ‘खेलों में चौदह साल से ज्यादा के अनुभव और खेल प्रबंधन और प्रशासन में दो साल के अनुभव के साथ, मैं एक जुनूनी लीडर हूं जो खेलों को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में काम करती हूं। मेरा मानना है कि खेल बॉर्डर, रंगों या शारीरिक पहचान की सीमाओं को पार कर सकते हैं और विविधता, समावेश और सशक्तिकरण की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।’

उनकी प्रोफाइल में आगे लिखा है- एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में मैं कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हूं। ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हूं। साथ ही मैं मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से इस क्षेत्र में एमएस भी कर रही हूं। मुझे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सकारात्मक और आकर्षक शिक्षण वातावरण बनाने में मजा आता है। मेरा लक्ष्य खेल प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र को आगे बढ़ाने और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए अपने स्कील और नॉलेज का लाभ उठाना है।

साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे नीरज
नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें।’ टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस खेलों में रजत पदक जीतने वाले नीरज इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्डधारी भाला फेंक के दिग्गज यान जेलेज्नी को अपने साथ जोड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *