हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अडाणी से पूछे गवर्नेंस संबंधित 88 प्रश्न
>Gautam Adani: गौतम अडानी ने एक दिन में गंवाए 50 हजार करोड़… दो महीने बैठकर खा सकता था पाकिस्तान
अडानी ग्रुप से पूछे गए 88 सवाल?
Hindenburg Research ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए हैं। इस रिपोर्ट में अडानी समूह से पूछा गया है कि गौतम अडानी के छोटे भाई राजेश अडानी को ग्रुप का एमडी क्यों बनाया गया है, जबकि उनके ऊपर कस्टम टैक्स चोरी, फर्जी इंपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन और अवैध कोयले का इंपोर्ट करने का आरोप लगाया गया था। हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी ने एक अन्य सवाल में अडानी ग्रुप से पूछा है कि गौतम अडानी के बहनोई समीरो वोरा का नाम डायमंड ट्रेडिंग स्कैम में आने के बाद भी अडानी ऑस्ट्रेलिया डिवीजन का एक्जक्यूटिव डॉयेरक्टर क्यों बनाया गया है?
कई कंपनियों का किया है पर्दाफाश
Hindenburg Research की स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) ने की थी। हिंडेनबर्ग ने अबतक कई कंपनियों का पर्दाफाश किया है। इस कंपनी का नाम छह मई, 1937 में हुए हाई प्रोफाइल हिंडनबर्ग एयरशिप हादसे के नाम पर रखा गया है। यह दुर्घटना अमेरिका में न्यू जर्सी के मैनचेस्टर टाउनशिप में हुई थी। Hindenburg Research किसी भी कंपनी में हो रही गड़बड़ी का पता लगाती है और फिर उसके बारे में रिपोर्ट पब्लिश करती है। यह एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करती है।