पुलिस सुरक्षा में हिंदू नेता सुधीर सूरी की पंजाब में गोलियां मार हत्या,हत्यारा खालिस्तानी बंदी

पंजाब में पुलिस प्रोटेक्शन में हिंदू नेता की हत्या:अमृतसर में मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान पांच मारी गोलियां

हमलावर की कार पर वारिस पंजाब दे का स्टीकर लगा है, इस पर खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह की फोटो है।
अमृतसर 04 नवंबर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस सुरक्षा थी, इसके बावजूद उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर 5 गोलियां मारी गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी पर प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

सूरी को गोली मारने वाले का नाम संदीप सिंह है। वह अमृतसर में अमन एवेन्यू का रहने वाला है। हत्या की जगह के सामने ही उसका कपड़ों का शोरूम है। उसकी कार से कई प्रिंटआउट मिले हैं। इनमें हिंदू नेताओं की फोटो को क्रॉस किया गया है।
जिस समय सूरी को गोली मारी गई, तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद उन्हें घायल हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या का षड्यंत्र भी रचा था। इसके बाद ही उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली थी। हमलावर जिस कार से आया था,उसमें खालिस्तानियों का स्टीकर लगा था।

32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग:DGP

पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा- हत्या का केस लिखा गया है। आरोपित संदीप सिंह सन्नी पकड़ा गया है। यह आतंकी घटना थी या कुछ और, इसके बारे में अभी तय नहीं है। कत्ल के पीछे कोई संगठन है या इसका षड्यंत्र रचा गया, इसकी जांच कर रहे हैं। संदीप सन्नी ने 32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल से 5 गोलियां चलाई। सूरी को कितनी लगीं, ये पोस्टमार्टम में पता चलेगा।

संदीप ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह सुधीर सूरी से कभी भी नहीं मिला था।

छाती पर लगी गोली,अस्पताल में मौत


पकड़े गए हत्यारे का कहना है कि वह सूरी को जानना तो दूर,उनसे कभी मिला तक नहीं

सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे हुए थे। उसी दोपहर कार से आए संदीप सिंह ने उन पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगीं। उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग

हमले के बाद कन्फ्यूजन फैल गया कि सूरी को गोली सीधे मारी गई या नजदीकी इमारत की छत से उन पर फायरिंग हुई। हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायर भी किए, लेकिन आरोपित मौके से भाग गये। यह पता नहीं चल पाया है कि गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे थे।

मंदिर के बाहर फेंकी गई थी खंडित मूर्तियां

अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर लोगों ने खंडित मूर्तियां रख दी थीं। ये मूर्तियां पैरों में आ रही थीं और उनके पास गंदगी भी पड़ी थी। इसे देखकर हिंदू नेता सुधीर सूरी और उनके समर्थक मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन गोपाल मंदिर मैनेजमेंट के खिलाफ था।

सूरी समर्थकों ने हमलावर की कार को भी तोड़ दिया। हमलावर इसी से आया था।

हिंदू संगठनों ने दी पंजाब बंद की चेतावनी

हिंदू नेता सुधीर सूरी की मौत के बाद हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद कराने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है, जब हिंदू नेता की हत्या की गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं।

गोली मारने वाले की कार से मिली कई तस्वीरें

सूरी के हत्यारे संदीप की कार से पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की तस्वीर भी सर्किल की गई है। इसके अलावा कॉमेडियन भारती सिंह, डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम की भी फोटो हैं। सजा पूरी करने के बाद भी जेल में बंद सिखों से जुड़ी फोटो भी इसमें हैं।

2016 में खालिस्तानियों को दी थी धमकियां

सुधीर सूरी ने 2016 में अमृतसर में भाषण में खालिस्तानियों को खुलकर धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर वह एक हिंदू को मारेंगे तो वह उनके 10 गिराएंगे। इसके बाद से ही वह लगातार विवादों में घिरने लगे। सिख अगर बंद की कॉल देते तो वह इसका विरोध करना शुरू कर देते।

सिख महिलाओं के बारे में बोले थे आपत्तिजनक शब्द

सुधीर सूरी का सबसे अधिक विवादित बयान 2019 में सामने आया था। उन्होंने सिख महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाले शब्द बोले थे। इसके बाद सिख संगठन और खालिस्तानी समर्थकों ने खुलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया था।

सूरी की हत्या से पाकिस्तान में खुशी

पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी गोपाल चावला ने वीडियो जारी करके सिखों और मुसलमानों को सुधीर सूरी की हत्या की बधाई दी है। वीडियो में वह सुधीर सूरी के बारे में अपशब्द बोल रहा है और 3 और हिंदू नेताओं का नाम लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। चावला का यह वीडियो सूरी की हत्या में पाकिस्तानी कनेक्शन की ओर इशारा कर रहा है।

पंजाब के अमृतसर में कत्ल किए हिंदू नेता सुधीर सूरी को पंजाब पुलिस की Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी। सूरी की सुरक्षा में 15 पुलिसकर्मी और एक पायलट जिप्सी थी। 5 पुलिसकर्मी उनके घर पर रहते थे। इसके बावजूद दिनदहाड़े 5 गोलियां मारकर सूरी का मर्डर कर दिया गया।

सूरी को था अपनी हत्या का आभास, साथी कौशल ने बताई सूरी की आखिरी बात

मुझे यकीन है कि मेरी हत्या हो जाएगी। इसलिए मेरे साथी हमेशा हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज बुलंद करते रहें। यह अंतिम शब्द शिवसेना नेता सुधीर सूरी के अपने साथियों के साथ की गई वार्तालाप के दौरान कहे थे। यह सब सुधीर सूरी के साथ वीरवार की रात  बैठक करने वाले कौशल शर्मा ने बताया।

सुधीर सूरी हत्या से पहले भी लोगों के साथ फेसबुक के जरिए लाइव हुए थे तथा उन्होंने अपने अंतिम शब्दों में भी हिंदू समाज के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। हिंदू देवी देवताओं की हो रही बेअदबी पर सभी को एकजुट होकर कार्य करने की भी अपील की। फेसबुक के जरिए वह एक योद्धा की तरह बोलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने अंतिम शब्दों में कहा कि हिंदू धर्म की बेअदबी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होने दी जाएगी।

सुधीर सूरी ने शिवसेना टकसाली का गठन किया था तथा इसके अलावा काली सेना के पंजाब के संयोजक थे। काफी लंबे अरसे से वह हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज उठाते रहते थे। जहां भी कोई बेअदबी अथवा धर्म के खिलाफ कोई कार्य होता था। उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ ही खुलकर नारेबाजी की है तथा बयानबाजी की है।

इसके अलावा पाकिस्तान के मुस्लिम कट्टरवादियों के खिलाफ भी वह हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहते थे। वे अपनी बयानबाजी से कारण पंजाब में काफी विख्यात हो चुके थे। वह हमेशा खालिस्तान का झंडा भी जलाते रहते थे। इसके अलावा कनाडा में बैठे खालिस्तान को भी ललकार थे खालिस्तान रेफरेंडम के बारे भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *