नूंह हिंसा पर उत्तराखण्ड में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, धरना
VISHWA HINDU PARISHAD AND BAJRANG DAL WORKERS PROTEST OVER NUH VIOLENCE IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, हरियाणा के नूंह हिंसा पर जताया आक्रोश
Vishwa Hindu Parishad Worker Protest
हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में भी इस हिंसा का असर देखने को मिल रहा है. मामले को लेकर आज प्रदेशभर में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरे और जमकर नारे लगाए . उन्होंने घटना निंदनीय बताते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
उत्तराखंड में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन
देहरादून/अल्मोड़ा/हल्द्वानीःहरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के विरोध में उत्तराखंड में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिंदूवादी संगठनों ने देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुतला दहन करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उनका ये भी कहना है कि अगर उत्तराखंड में इस तरह की घटनायें हई तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा.
पुतला दहन करते हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग
विश्व हिंदू परिषद के साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा का कहना है कि विशेष समुदाय की ओर से टारगेट कर उनकी धार्मिक यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं. हरियाणा में हुई इस घटना के बावजूद केंद्र की सरकार मौन बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि जब लोग शांतिपूर्ण यात्रा निकाल रहे थे तो कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. जब तक आरोपितों को पकड़ा नहीं जाता है, तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपितों को नहीं पकड़ा जाता है तो उन्हें अपना आंदोलन उग्र करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
हिंदू संगठनों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद खट्टर सरकार मौन साधे हुए हैं. हिंदूओं पर लगातार आघात हो रहे हैं. उन्होंने घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताई। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के व्यवहार पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू समाज की पीड़ा को जिलाधिकारी गंभीरता से नहीं ले रही है. अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे हिंदू संगठनों के प्रति जिलाधिकारी का व्यवहार खेदजनक था. प्रदर्शनकारी उन्हे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देना चाहते थे। ज्ञापन इस प्रकार है –
प्रति
महामहिम राष्ट्रपति महोदया
भारत गणराज्य
राष्ट्रपति भवन , नई दिल्ली
द्वारा – जिला अधिकारी महोदय , देहरादून उत्तराखंड
विषय – हरियाणा के मेवात जिले के नूह में हुई हिंसा में बजरंगदल और पुलिसवालों की हुई हत्या के विरोध में
बजरंग दल के प्रतिवर्ष आयोजित मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन *नल्लहडं शिव मन्दिर की ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा* पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सैंकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं।दो होमगार्ड की मृत्यु हुई एवं तीर्थयात्री वह बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इस तरह की घटनाएँ समाज के लिए घातक है और निंदनीय है।
अतः महोदया, विश्व हिंदू परिषद आपके माध्यम से सरकार से यह माँग करता है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जॉच कराकर सभी दोषियों को कठोर दंड दिया जाए जिससे कोई भी जिहादी इस तरह की घटना की हिम्मत ना करे और मृतकों के परिवार वालों को उचित सहायता प्रदान करे ॥
पूरे देश भर की तरह 2 अगस्त के प्रदर्शन में देहरादून में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज लैंसडाउन चौक पर एकत्र हुआ और मेवात के नूह में हुई घटना पर आक्रोश प्रदर्शन किया।
वहां से पैदल मार्च करते हुए बुद्धा चौक, नगर निगम दून अस्पताल, कचहरी से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया परंतु जिलाधिकारी महोदया ने विषय की गंभीरता नहीं समझा और उपेक्षा से अपने कार्यालय पर बैठे कार्यकर्ताओं का आक्रोश को भड़का दिया । उस पर एडीएम प्रशासन का यह कहना कि ‘जहां घटना घटी है वहां पर प्रदर्शन करो’ आग में घी डालना हुआ। इस गंभीर विषय पर उनका हंसी ठिठोली करते हुए ज्ञापन को लेना यह कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़ा करता है। कार्यकर्ता जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन के विरोध में वही कार्यालय में विरोध बैठ गऐ।
एडीएम व जिलाधिकारी को इस अपमानजनक व्यवहार के लिए अग्रिम आंदोलन के लिए भी चेतावनी दी है। देहरादून में भी इस्लामी जिहाद चरम पर है जिसमें विगत दिवस अमन भंडारी को 15 मुस्लिम युवकों का घेरकर मारना व देहरादून में लगातार मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका शारीरिक शोषण और लव जिहाद के से मासूम बच्चियों का अपना शिकार बनाने की घटनाएं चुकी है।
हिंदू संगठनों ने कहा कि प्रशासन की कार्यशैली पर मुख्यमंत्री को भी सख्त निर्णय लेना पड़ेगा । प्रदेश व देहरादून की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर शीघ्र ही संगठन एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है।
प्रदर्शन में संयोजक अमन स्वेडिया, मनोज पाल, अभिषेक भार्गव, भूपेंद्र चौधरी, ललित बोहरा, जय दुबे, आशीष बलूनी, राजेश सिंह, अंकित यादव, राधे गुप्ता, सोनू गुप्ता, संजय गर्ग, दीपक शेखावत,आलोक सिन्हा नवीन गुप्ता, मंत्री विशाल चौधरी , राजेन्द्र राजपूत, संदीप वाधवा , मनोज जुनेजा, प्रभात वर्मा ,श्याम शर्मा, सिद्धार्थ गुजराती, राहुल चौहान, सागर, शुभम चौहान, मंत्री विकास शर्मा, हरीश शेट्टी,व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे
विहिप का प्रदर्शन
अल्मोड़ा में हिंदूवादी संगठनों ने फूंका पुतला
अल्मोड़ा में भी नूंह हिंसा की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने घटना की निंदा की और दोषी बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उपद्रवियों का पुतला दहन कर विरोध में नारे भी लगाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उत्तराखंड में इस तरह की कोई घटना को अंजाम देने की कोशिश करता है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
हल्द्वानी में रैली निकालकर प्रदर्शन
हरियाणा के नूंह में बीती 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भड़की हिंसा से माहौल तनावपूर्ण है, जिसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और पुतला दहन किया. उनका कहना है कि हिंदू परिषद के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ है, वो एक सुनियोजित तरीके से किया गया है. जो बेहद निंदनीय है.