लव जिहाद:विवाहिता का धर्म बदल मोनू खान से शादी में तमाम फर्जीवाड़ा, दूसरी प्रोफेसर छोड़ भागी
हिंदू युवती को भगाकर लाया, धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक ने किया निकाह,इस मामले की छानबीन हुई तो इसी से जुड़ा चार साल पहले का एक और मामला सामने आ गया
Vivek Mishra
यूपी में आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां के रहने वाला मुस्लिम युवक पहले हिंदू युवती को भगाकर लाया, फिर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया।
मुजफ्फरनगर 23 जून। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से शादी कर ली, जब इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने युवक के परिवार के खिलाफ लव जिहाद का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया। हिन्दू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने युवती को युवक के घर से बरामद कर उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया, जबकि युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि युवती अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभासद के फर्जी लेटर पैड का भी प्रयोग किया गया है।
क्या है पूरा मामला
खतौली पुलिस को किसी ने सूचना दी कि हिंदू युवती का मुस्लिम युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे घर में बंधक बनाया हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर की श्यामपुरी कॉलोनी रेलवे रोड पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। वहीं, आरोपी युवक मोनू खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उधर, जब इस मामले की जानकारी हिन्दू संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली तो घटना पर रोष जताते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
मामले को बढ़ता देख कोतवाल यशपाल सिंह ने आक्रोशित हिंदू संगठनों को समझाकर शांत कराया और आरोपित युवक पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए आरोपित युवक के भाई और मां को हिरासत में लिया है। दूसरी ओर युवती ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकार की है।
सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था दोनों का संपर्क
खतौली इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मोनू खान सोशल मीडिया के माध्यम से युवती के संपर्क में आया था। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इस दौरान युवक हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरी रामगढ़ गांव में गया और युवती को अपने साथ भगाकर खतौली ले आया। युवती के पिता ने 29 मई 2021 को राठ थाने में उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मोनू खान और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राठ थाने की पुलिस तभी से दोनों की तलाश में लगी हुई थी।
खतौली में धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह
पुलिस के अनुसार, हिंदू युवती का मुस्लिम युवक ने खतौली लाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया था, जिसके बाद युवक ने युवती से मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया। निकाह के बाद से युवती युवक के घर पर ही रह रही थी। पुलिस ने युवती के धर्म परिवर्तन कराने के सारे सरकारी कागज बरामद कर कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
युवती का हुआ दूसरा विवाह
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती का पहला विवाह मध्य प्रदेश के सतना जिले के शास्त्रीनगर के नौगांव में हुआ था। युवती कुछ दिनों से अपने मायके में आई हुई थी, जहां युवती सोशल मीडिया के माध्यम से युवक के संपर्क में आई थी। जिसे घर से भगाकर युवक ने युवती से धर्म परिवर्तन कराकर दूसरा विवाह किया था। बिना तलाक तो युवती ने शादी की ही,इस सिलसिले में फर्जी दस्तावेज भी बनाने पड़े।
सभासद से बनवाया फर्जी प्रमाण पत्र
मोनू खान ने युवती का फर्जी तरीके से सभासद अनिता मंगवानी से उनका लेटर पैड लेकर खतौली तहसील से युवती का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। उक्त मामले की जानकारी होने पर सभासद पति मोनू मंगवानी ने कोतवाली पहुंचकर उक्त आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। सभासद पति ने बताया कि उक्त युवक मोनू खान ने उनसे फर्जी तरीके से लेटर पैड लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया है।
मुजफ्फरनगर में दो विवाहित सहेलियों का मतांतरण करा किया निकाह, थाने पहुंचे हिंदू संगठन बोले- लव जिहाद
दो मुसलमान युवक खुद को हिंदू बताकर हमीरपुर जनपद से दो विवाहित सहेलियों को बहला फुसलाकर यहां ले आए और मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। हमीरपुर से दो विवाहित सहेलियों को बहला-फुसलाकर ले आए थे। खुद को बताया था हिंदू पुलिस ने दोनों महिलाओं को बरामद किया।
सभासद के पति की शिकायत के बाद पुलिस ने एक विवाहिता को बरामद किया तो उसने अपनी सहेली के बारे में बताया। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया। थाने लाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। आरोपित फरार हैं। हमीरपुर में दोनों विवाहिताओं को भगाने का मुकदमा दर्ज है। मतांतरण की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। एक आरोपित ने वार्ड सभासद अनिता के लेटर पैड पर विवाहिता का मूल निवास प्रमाण पत्र तक बनवा लिया।
मोहल्ला श्यामपुरी, पंजाबी कालोनी निवासी मोनू खान उर्फ वसीम खान (पुत्र मोहम्मद यासीन) के घर में रह रही महिला को देखकर लोगों को शक हुआ। सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल कर महिला को थाने ले आई। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि वसीम खान दो साल से हमीरपुर में रह रहा था। वसीम ने इस महिला को प्रेमजाल में फंसाया और खतौली लाकर मतांतरण कराने के बाद 10 जनवरी 2020 को उसके साथ निकाह कर लिया। इसके बाद हमीरपुर चला गया। स्वजन को पता चला तो उन्होंने आनन फानन में बेटी की शादी 30 नवंबर 2020 को मध्य प्रदेश के जनपद सतना के एक गांव में कर दी। महिला जब 2021 में होली पर मायके आई तो उसने वसीम से संपर्क किया। इसके बाद वह दिल्ली पहुंची और फिर खतौली आकर वसीम के साथ रहने लगी। आरोपित के घर से विवाहिता के मतांतरण, निकाह और खतौली का मूल निवास प्रमाण-पत्र बरामद हुआ है। महिला के पिता ने वसीम के खिलाफ हमीरपुर जनपद के राठ थाना में बहला-फुसलाकर भगा लेने जाने का मुकदमा दर्ज करा रखा है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी एक विवाहित सहेली को भी संप्रदाय विशेष का युवक खुद को ङ्क्षहदू बताकर ले आया था और मतांतरण कराकर निकाह कर लिया है। पुलिस ने मोहल्ला नई आबादी बस्ती में हिजबुर रहमान पठान के घर दबिश देकर दूसरी विवाहिता को भी बरामद कर लिया। इस महिला के स्वजन ने भी हमीरपुर जनपद के थाना राठ में पांच वर्ष पूर्व आरोपित हिजबुर रहमान पठान के विरुद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे पहले इस महिला का विवाह प्रोफेसर से हुआ था। पांच वर्ष पूर्व हिजबुर रहमान पठान प्रेम जाल में फंसाकर ले आया था। तीन साल उसे नागपुर में रखा और दो साल से खतौली में थी। उसका चार साल का बेटा भी है। पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का वर्जन
आरोपित कपड़े की फेरी लगाने का कार्य करते हैं। हमीरपुर से दोनों आरोपित विवाहित सहेलियों को प्रेम जाल में फंसाकर ले आए और मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। हमीरपुर पुलिस और दोनों के स्वजन खतौली थाने बुलाए गए हैं। जांच की जा रही है। दोनों मुख्य आरोपित फरार है। पूछताछ के लिए दोनों आरोपितों के कुछ स्वजन को हिरासत में लिया गया है।
– राकेश सिंह, सीओ खतौली।