गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला: बंगाल के 61 भाजपा विधायकों को X श्रेणी सुरक्षा
West Bengal News: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, बंगाल BJP के 61 विधायकों को मिलेगी X-कैटेगरी की सुरक्षा
West Bengal Latest News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि पश्चिम बंगाल के सभी 61 बीजेपी विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। दरअसल बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे थे।
हाइलाइट्स:
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया
गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि बंगाल के 61 बीजेपी विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा दी
बंगाल में बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पर लगातार हो रहे हमले के चलते उठाया गया कदम
कोलकाता/नई दिल्ली 10मई।पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि बंगाल के सभी बीजेपी विधायकों को X-कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के बीजेपी सदस्यों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडों करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयार रिपोर्ट और मंत्रालय की ओर से चुनाव बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में वहां भेजी गई उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम की ओर से मुहैया कराई जानकारी को संज्ञान में लेते हुए दी।
61 विधायकों को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक 61 विधायकों को न्यूनतम ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी और सीआईएसएफ के कमांडो तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाकी को या तो केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त है या उच्च ‘वाई ‘ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों की ओर से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।
77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी भाजपा
दरअसल है कि पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार बनाई है।
बंगाल में केंद्रीय मंत्री पर हुआ था हमला
कुछ दिन पहले ही बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया था। चुनाव के बाद, राज्य में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुंचा था। हमले में मंत्री की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मुरलीधरन ने हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया था। मुरलीधरन पर पश्चिम मिदनापुर में हमला किया गया था। उन्होंने वाहन पर हमले का वीडियो फुटेज भी जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि उनके वाहन पर लाठियों से हमला किया जा रहा है। पत्थर बरसाए जा रहे हैं। बवाल बढ़ने और तोड़फोड़ होने पर मंत्री वहां से अपना काफिला लेकर वापस लौट आए।
जेपी नड्डा के नेतृत्व में पहुंचा था दल
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस-भाजपा की झड़पें जारी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक दल इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। इसके भाग के रूप में, मुरलीधरन पश्चिम मिदनापुर पहुंचे थे।