धरी गई बांग्लादेशी सांसद अनवारूल हत्या में चारा बनी शिलांती रहमान
हनीट्रैप में फंसा बांग्लादेश से सांसद को कोलकाता लाई ये महिला, यहां मास्टरमाइंड ने रच रखा था हत्या का जाल…
बांग्लादेश में पकड़ी गई महिला का नाम शिलांती रहमान है. वह इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अकतारुजमां शाहीन की प्रेमिका है. सांसद अनवारुल की हत्या के समय कोलकाता में ही थी और 15 मई को इस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध हत्यारे अमानुल्लाह अमान के साथ ढाका लौट गई थी.
बांग्लादेश सांसद हत्याकांड मामले में हनीट्रैप का एंगल सामने आया
कोलकाता,24 मई 2024,कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या को लेकर रोज नई-नई बातें पता चल रही हैं. सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त के षड्यंत्र से लेकर पांच करोड़ की सुपारी और हनीट्रैप तक का कोण सामने आ चुका है. अब खबर है कि बांग्लादेश पुलिस ने एक महिला पकड़ी है. हो सकता है कि इसी महिला से सांसद को हनीट्रैप किया गया हो.
महिला शिलांती रहमान (Shilanti Rahman) बांग्लादेशी नागरिक है. बांग्लादेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शिलांती इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अकतारुजमां शाहीन की प्रेमिका है. सांसद अनवारुल की हत्या के समय वह कोलकाता में ही थी और 15 मई को इस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध हत्यारे अमानुल्लाह अमान के साथ ढाका लौट गई थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अकतारुजमां ने सांसद को बांग्लादेश से कोलकाता बुलाने को शिलांती का हनीट्रैप लगाया था. इस मामले में बांग्लादेश में गिरफ्तार आरोपितों के बयानों के आधार पर शिलांती को पकड़ा है.
सांसद हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी की है. सीआईडी सूत्रों के अनुसार पेशेवर कसाई जिहाद हवलदार को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. उसे हत्या के मास्टरमांइड अकतारुजमां ने शव काटने को विशेष रूप से मुंबई से बुलाया था.
सूत्रों के मुताबिक, जिहाद को दो महीने पहले इस काम को हायर कर मुंबई से कोलकाता बुलाया गया था. जिहाद को पांच करोड़ की सुपारी का एक हिस्सा भी मिला था. वह कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहरा हुआ था.
बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला था कि सांसद अनवारुल के करीबी दोस्त ने इस हत्या को पांच करोड़ की सुपारी दी थी. सांसद का ये दोस्त अमेरिकी नागरिक है.
जांच के अनुसार, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल के बचपन के दोस्त अकतारुजमां शाहीन ने कारोबारी शत्रुता में सांसद की हत्या की योजना बनाई थी.शाहीन झेनईदह (Jhenaidah) निवासी है.उसके पास अमेरिका की भी नागरिकता है. उसका भाई झेनईदह के कोटचांदपुर म्युनिसिपैलिटी का मेयर है.बता दें कि अनवारुल झेनईदह से ही सांसद थे.
शाहीन 30 अप्रैल को अमान और उसकी एक महिला मित्र सिलिस्टा रहमान के साथ कोलकाता गया था.इन्होंने कोलकाता के सांजिबा गार्डन में एक डुप्लेक्स किराये पर लिया.शाहीन के दो सहयोगी सियाम और जिहाद पहले से ही कोलकाता में थे.इन्होंने साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा.
शाहीन 10 मई को बांग्लादेश लौट गया.उसने हत्या की पूरी जिम्मेदारी अमान को सौंप दी. योजना के मुताबिक, अमान ने बांग्लादेश से दो और हिटमैन कोलकाता बुलाए.फैजल शाजी और मुस्ताफिज 11 मई कोलकाता पहुंच षड्यंत्र में शामिल हो गए.
कैसे की गई सांसद की हत्या?
इंटेलिजेंस अधिकारियों के मुताबिक, अमान से मिली जानकारी के अनुसार शाहीन को पहले से ही पता था कि सांसद 12 मई को कोलकाता जाएंगे. उसने अमान से हत्या की सभी तैयारियां करने को कहा. इन्होंने हत्या के लिए कुछ तेजधार हथियार भी खरीद लिए थे.
सांसद अनवारुल 12 मई को दर्शन बॉर्डर के जरिए कोलकाता गए. वह पहले दिन अपने दोस्त गोपाल के घर पर रुके. इस बीच हत्यारे ने उन्हें 13 मई को अपने फ्लैट पर बुलाया.
अनवारुल 13 मई को संजीबा गार्डन में अमान के अपार्टमेंट में गया. इस बीच अमान ने अपने साथियों फैजल, मुस्ताफिज, सियाम और जिहाद के साथ मिलकर उन्हें दबोच लिया. उन्होंने अनवारुल से शाहीन को पैसे लौटाने को भी कहा. इसी गहमागहमी में उन्होंने तकिये से मुंह दबाकर अनवारुल की हत्या कर दी. हत्या के बाद अमान ने इसकी जानकारी शाहीन को दी.
इंटेलिजेंस अधिकारियों ने अमान से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि शाहीन के कहने के अनुसार ही अनवारुल के शव के टुकड़े किए गए ताकि उन्हें आसानी से ठिकाने लगाया जा सके. इसके लिए फ्लैट के पास के एक शॉपिंग मॉल से दो बड़े ट्रॉली बैग और पॉलिथिन खरीदे गए. इन पॉलिथिन बैग और ट्रॉली में शव के टुकड़ों को रखा गया.
घटना की रात शव के टुकड़ों को फ्लैट में ही रखा गया. इस बीच हत्यारे बाहर से ब्लीचिंग पाउडर लेकर आए और उससे फ्लैट में खून के धब्बे साफ किये.
सूत्रों का कहना है कि कोलकाता पुलिस के पास उस फ्लैट और आसपास की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज है. इनसे पता चलता है कि अमान और उसके सहयोगी ट्रॉली बैग और फ्लैट के बाहर रखे सांसद अनवारुल के जूते लेकर जा रहे हैं.इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से ही पता चला कि शाहीन की महिला मित्र बाहर से पॉलिथिन बैग और ब्लीचिंग पाउडर लेकर आ रही है.
हत्या के बाद अमान के कहे उसके दो सहयोगी सांसद अनवारुल के दोनों फोन लेकर अलग-अलग दिशाओं में गए ताकि जांचकर्ताओं को सांसद की लोकेशन को लेकर भ्रमित किया जा सके. बाद में 17 मई को फैजल और मुस्ताफिज बांग्लादेश लौट गए.
अमेरिका भाग गया है मुख्य आरोपित शाहीन
सूत्रों का कहना है कि अकतारुजमां शाहीन सांसद की हत्या की योजना बनाने के बाद 10 मई को ढाका लौट गया था. जब सांसद के लापता होने की खबर देशभर में चर्चा में आ गई तो वह 18 मई को भारत से होता हुआ नेपाल गया. वह 21 मई को नेपाल से दुबई और 22 मई को दुबई से अमेरिका चला गया.
Bangladesh Mp Anwarul Azim Murdered In Kolkata By Supari Killers All Suspects Bangladeshis Report
बांग्लादेशी सांसद की 5 करोड़ में दी गई थी सुपारी, बिना पासपोर्ट आए थे हत्यारे… अनवारुल अजीम के मर्डर में बड़ा खुलासा
सांसद के लापता होने की शिकायत बारानगर थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की। 22 मई को एसआईटी को इनपुट मिला कि सांसद का मर्डर कर दिया गया है। जांच के दौरान न्यू टाउन में बने फ्लैट में उनका शव मिला।
कोलकाता में मृत मिले बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। इसके लिए 5 करोड़ टका (बांग्लादेशी करेंसी) में डील हुई थी। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया है कि बीते हफ्ते कोलकाता में लापता हुए हैंजेनाइदाह-4 से सांसद अनवारुल अजीम की हत्या कोलकाता के एक फ्लैट में की गई थी। अब तक हमें यही पता चला है कि हत्या में शामिल सभी लोग बांग्लादेशी हैं। यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। भारतीय पुलिस हमारे साथ पूरा सहयोग कर रही है और बाकी चीजें भी जल्दी ही सामने आ जाएंगी।
अनवारुल अजीम अनर
इस मामले में ढाका पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक भारतीय टैक्सी चालक को भी इस मामले में पकड़ा है। अजीम का कोलकाता में अवैध सोने का कारोबार था। कारोबार को लेकर सहयोगी अख्तरुज्जमां से अजीम की अनबन थी और इसके बाद उसने अमानुल्लाह को अजीम की सुपारी दे दी, उसे मंगलवार रात ढाका में पकड़ा गया था। अमानुल्लाह ने मुस्तफिजुर और फैसल को इस काम को अपने साथ मिलाया। ये दोनों भी गिरफ्तार हो चुके हैं, ये बिना पासपोर्ट भारत गए थे। गिरफ्तारी बाद इन लोगों ने बताया है कि ये बीते महीने ही कोलकाता आ गए थे और किराए पर फ्लैट लेकर रह रहे थे। अमानुल्लाह, मुस्तफिजुर और फैसल ने किराए के फ्लैट में ही सांसद की हत्या की। इसके बाद शव को टुकड़ों में काट दिया गया, दो सूटकेसों में भर निपटान को एक भारतीय को सौंप दिया गया।
कोलकाता में दोस्त के घर रुके थे बांग्लादेश के एमपी
अजीम ने 12 मई को कोलकाता की यात्रा की और बोरा नगर में एक पारिवारिक मित्र के घर पर रात रुके। अगले दिन वह यह कहकर घर से निकले कि वह एक डॉक्टर के पास जा रहे हैं।
दे डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीम का गृहनगर जेनैदाह बॉर्डर के पास है। ये इलाका अपनी अपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम रहा है। अजीम की छवि भी दागदार थी। 2008 में अजीम वांछित व्यक्तियों की इंटरपोल सूची में था। 2000 और 2008 के बीच, वह 21 मामलों में आरोपी बना, जिसमें हत्या के तीन मामले शामिल थे। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के अनुसार उसे सभी मामलों में कोर्ट ने बरी कर दिया था। अजीम की बेटी मुमतरीन फिरदौस ने किसी का नाम ना लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिरदौस ने कहा है कि हत्या की निष्पक्ष जांच हो ताकि पता चल सके कि उनके पिता की हत्या क्यों की गई।
गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े हैं हत्या के तार
अधिकारियों का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या के पीछे गोल्ड स्मगलिंग के पैसे के बंटवारे से जुड़ा विवाद है. अकतारुजमां शाहीन गोल्ड स्मगलर है और कहा जा रहा है कि सांसद अनवारुल पर भी गोल्ड स्मगलिंग के आरोप लगे हैं.
बता दें कि अनवारुल 2014, 2018 और 2024 लगातार तीन बार से झेनदेई-4 निर्वाचन क्षेत्र से अवामी लीग के टिकट पर सांसद चुने गए थे.