मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हत्या,साला, साढ़ू गिरफ्तार
हैदराबाद में ऑनर किलिंग:मुस्लिम से शादी करने पर हिंदू युवक की हत्या, साले ने सरेआम रॉड से पीटा फिर चाकू से गोदकर मार डाला
हैदराबाद 06 मई।हैदराबाद में एक मुस्लिम लड़की से शादी के बाद एक हिंदू युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना हैदराबाद के सरूरनगर की है, जहां नागराजू नाम के युवक को उसके ही साले ने रॉड और चाकू मारकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात तब हुई, जब नागराजू अपनी पत्नी अश्नीन सुल्ताना के साथ बाइक पर सरूरनगर की तरफ जा रहे थे। तभी तहसीलदार दफ्तर के पास दो लोगों ने बीच सड़क सबके सामने नागराजू पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। नागराजू के परिवार ने सुल्ताना के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
इस घटना पर राजनीति भी गरमा गई है। हत्या से नाराज हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।
आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
नागराजू रंगारेड्डी जिले के मरपल्ली गांव का रहना वाला था, जबकि सुल्ताना उसके पड़ोसी गांव घानापुर में रहती थी। दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सुल्ताना का परिवार नागराजू के खिलाफ था। 31 जनवरी को नागराजू और सुल्ताना ने भागकर लाल दरवाजा इलाके में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया।
नागराजू और सुल्ताना ने जनवरी में आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली थी।
दोनों आरोपित गिरफ्तार
नागराजू एक कार शोरूम में सेल्स मैन के तौर पर काम करता था। 4 महीने पहले ही उसने सैयद अश्रीन सुल्ताना से शादी की थी। सुल्ताना ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और कुछ अन्य लोगों ने नागराजू पर हमला किया। पुलिस ने सुल्ताना के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक बिलापुरम नागराजू और उनकी पत्नी सैयद अश्रीन सुल्ताना एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और इसी साल जनवरी में शादी कर ली थी। शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम पल्लवी रख लिया। भाई इस शादी से नाराज थे।
चीखती रही, गिड़गिड़ाती रही, लोगों के पकड़े पांव भी… लेकिन मेरी आंखों के सामने ले ली जान… रुला देगी हैदराबाद की घटना
25 साल के नागराज (Nagraj) हैदराबाद (Hyderabad) के बिल्लापुरम में रहते थे। उन्होंने 23 साल की सैयद सुल्ताना (Syed Sultana) से दो महीने पहले ही शादी की थी। 4 मई को चाकू गोदकर नागराजू की हत्या कर दी गई। मामला ऑनर किलिंग (honor killing) का है।
हैदराबाद में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक दलित युवक को मुस्लिम युवती से शादी करना भारी पड़ा। लड़की के घरवालों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हैरानी यह कि हत्या चौराहे पर हुई, महिला वहां मौजूद लोगों से हाथपांव जोड़ती रही, रोती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। आखिर युवक की जान चली गई और उसे खून से लथपथ छोड़कर हत्यारे भाग गए।
हैदराबाद में मारे गए युवक की पत्नी
घटना सरूरनगर में बुधवार रात को घटी। महिला ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ दलित युवक से शादी की थी। महिला के घरवाले इसी से नाराज थे। बुधवार रात वह पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी तभी महिला के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने हमला किया।
सिग्नल पर रुकते ही लोहे की रॉड से हमला
घटना बाद युवती ने जो बयां किया वह दिल दहलाने वाला है। युवती ने बताया कि वे लोग सिग्नल पर थे तभी उसके भाई समेत पांच लोग वहां आए। उन्होंने लोहे की रॉड से उसके पति को पीटना शुरू किया। वह चीखती रही और उन लोगों के हाथ-पांव जोड़ती रही कि उसे छोड़ दें लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
‘मैंने कहा छोड़ दूंगी, जहां कहोगे, कर लूंगी शादी’
घटना के बाद से अपनी सुुध-बुध खोयेे महिला बार-बार अब यही कहती है, ‘उन्होंने मेरा पति मेरी आंखों केेे सामने मार दिया।’ ‘उन्होंने मेरी आंखों के सामने उन्हें मार डाला, मैं कुछ नहीं कर सकी।’ महिला ने रोते हुए कहा, ‘वहां सिग्नल पर बहुत सारे लोग थे, वे उन्हें पीटते रहे, मैंने उनसे कहा कि मैं उसे छोड़ दूंगी….. जिससे कहेंगेें मैं उससे शादी कर लूंगी लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। उन्होंने उसे इसलिए मार दिया क्योंकि मैंने उससे शादी की थी।’
‘कोई मदद को नहीं आया’
महिला ने कहा, ‘मैंने वहां मौजूद लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस भी नहीं थी। मैं चीखती रही, मदद मांगती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की। मुझे इंसाफ चाहिए। मैं क्या कहूं…बस मुझे इंसाफ चाहिए।’
‘पैरों में लिपटकर मांगी जान की भीख’
पीड़िता ने बताया, ‘मैंने सिग्नल पर रुके लोगों के पैर पकड़े, उनसे मदद मांगती रही कि मेरे पति को बचा लो लेकिन कोई मदद को नहीं आया। मैं बार-बार अपने भाई और लोगों से उन्हें छोड़ने को कह रही थी। उनसे कहा कि अगर इसे मार दिया तो मैं भी मर जाऊंगी । अगर इसे मार दिया तो मैं भी जिंदा नहीं रहूंगी लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। मैंने उसने यह भी कहा कि मैं इन्हें छोड़ दूंगी, किसी और से शादी कर लूंगी। जिससे कहेंगे उससे शादी कर लूंगी। लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।’
यह है पूरा मामला
25 साल के नागराज (Nagraj) हैदराबाद (Hyderabad) के बिल्लापुरम में रहते थे। उन्होंने 23 साल की सैयद सुल्ताना (Syed Sultanan) से दो महीने पहले ही शादी की थी। दोनों एक दूसरे को 11 साल से जानते थे। इस हत्या के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुुए हैं। खून से लथपथ सड़क पर पड़ी लाश से लेकर महिला के गिड़ड़ाने तक के वीडियो सामने हैं।
भाजपा ने की जांच की मांग
तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्या यह परिवार के सदस्य थे, या कुछ धार्मिक समूहों ने परिवार को सलाह दी थी? क्या किसी समूह ने उनसे आर्थिक मदद का वादा किया था? इस हत्या की पूरी जांच होनी चाहिए।