ऑनर कीलिंग: फरहाना पठान को भाइयों ने भून दिया गोलियों से

मुजफ्फरनगर में ऑनर क‍िल‍िंग! युवती की बीच चौराहे स‍िर में गोली मारकर हत्‍या, दो साल पहले की थी लव मैरि‍ज

ब्यूटी पार्लर से आ रही थी फरहाना, बकरीद से पहले भाइयों ने ही घेरकर मार दी गोली: गाँव के ही शाहिद के साथ निकाह करने से थे खफा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बकरीद से एक दिन पहले फरहाना नाम की युवती को उसके भाइयों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की लव मैरिज है। फरहाना ने गाँव के ही युवक से शादी कर ली थी। इसके बाद उसके भाई ने कहा था कि अगर वह गाँव आई तो वह उसकी हत्या कर देगा। दो साल बाद उसने ऐसा ही किया।

घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गाँव की है। यहाँ की रहने वाली फरहाना गाँव के ही शाहिद से प्यार करती थी। हालाँकि, घरवाले उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। दरअसल फरहाना और शाहिद की जाति अलग-अलग थी। फरहाना पठान जाति की थी, जबकि शाहिद अल्वी (फकीर) जाति का है।

फरहाना के भाई नहीं चाहते थे कि उसकी बहन अपने से निम्न जाति में शादी करे। हालाँकि, फरहाना और शाहिद का मेल-मिलाप कम नहीं हुआ। आखिरकार दोनों ने दो साल पहले यानी साल 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद फरहाना के परिजनों के डर से वे गाँव छोड़कर कहीं और चले गए।

लव मैरिज से गुस्साए फरहाना के परिजनों ने उसे धमकी दी थी कि अब वह कभी गाँव ना लौटे। अगर वह गाँव लौटी तो वे उसकी हत्या कर देंगे। वे दो साल मुजफ्फरनगर और इधर-उधर छिपकर रहते रहे। दोनों करीब 20 दिन पहले 7 जून 2023 ही गाँव लौटे थे। गाँव में फरहाना ने ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का काम करना शुरू किया था।

शाहिद के भाई सलीम ने कहा कि भाभी के घर वालों ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर वो शादी के बाद घर लौटीं तो मार देंगे। 20 दिन पहले भी धमकी दी थी। आखिरकार बुधवार (28 जून 2023) की शाम लगभग 6 बजे एक चौराहे पर उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जिस दिन हत्या हुई, उस दिन शाम को फरहाना ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी। तभी उसके भाइयों ने रोक लिया। थोड़ी  बातचीत के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फरहाना के भाइयों- सलमान, फरमान, नोमान और मेहरबान ने उसे चारों तरफ से घेर हत्या कर दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस गाँव पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में 5-6 लोगों के नाम सामने आए हैं।  दो टीम बनाकर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में है।

TOPICS:Love Story Murder Muslim UP Police मुस्लिम यूपी हत्या

कोतवाली क्षेत्र की फरहाना (22) ने अपने ही गांव के फकीर बिरादरी के युवक शाहिद से घर से भाग कर 2021 में कोर्ट मैरिज की थी  । दोनों ने कोर्ट से जारी सुरक्षा का आदेश भी शादी के बाद पुलिस को दिया था।

 दो साल पहले की थी कोर्ट मैर‍िज

कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव निवासी जमशेद पठान की पुत्री फरहाना (22 वर्ष) ने अपने ही गांव के फकीर बिरादरी के युवक शाहिद से घर से भाग कर 2021 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन फरहाना के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और तभी से दोनों के धमकी दे रहे थे। इस संबंध में दोनों ने कोर्ट से जारी सुरक्षा का आदेश भी शादी के बाद पुलिस को दिया था। शादी के बाद से दोनों मुजफ्फरनगर रहने लगे थे।

बदमाशों ने स‍िर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

सात जून को फरहाना पति शाहिद के साथ अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी। बुधवार को शाम फरहाना ब्यूटी पार्लर पर गई थी। शाम करीब छह बजे जब वह ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी, तभी डाकघर के पास गली के चौराहे पर घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने फरहाना के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही फरहाना की मौके पर मौत हो गई। गोली की गूंज से वहां अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गई थी। इस बीच मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए। फरहाना की हत्या की जानकारी मिलते ही पति शाहिद स्वजन के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनर किलिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

पुल‍िस ने क्‍या कहा?

सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फरहाना के पति और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आठ जून के पुलिस ने मुचलकों में पाबंद किया था सीओ विनय गौतम ने बताया, जब उन्हें इस बात का पता चला कि प्रेमी युगल गांव आकर रहने लगा है तो आठ जून को वह खुद इंस्पेक्टर के साथ अलीपुर अटेरना गांव गए थे और फरहाना के स्वजन को मुचलकों में पाबंद किया था। साथ ही हिदायत भी दी थी कि प्रेमी युगल को परेशान न किया जाए। सीओ विनय गौतम ने बताया, पति शाहिद और देवर ने फरहाना के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। फिलहाल हर बिंदू पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *