ग्रेजुएट हिंदू लड़की अनपढ पुताई वाले मुस्लिम से शादी को तैयार,कायस्थ सभा ले गई वापस
Haldwani में मुस्लिम युवक से शादी करने एसडीएम कोर्ट पहुंची हिंदू युवती तो कायस्थ सभा ने मचाया ‘गदर’ और फिर लड़की गई परिजनों के साथ
नैनीताल 17 मई 2024.हल्द्वानी की ग्रेजुएट युवती को बनभूलपुरा के नौवीं पास पेंटर से प्यार हो गया। दोनों शादी के लिए पहुंचे ही थे कि कायस्थ महासभा के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कायस्थ महासभा के लोग युवती के माता-पिता के साथ पहुंच गए। शादी का विरोध किया। युवक व युवती ने जब एक-दूसरे से शादी करने के मना किया तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
पुलिस पहुंची दोनों की ओर से शादी करने से मना करने के बाद ही शांत हुए लोग
हल्द्वानी की ग्रेजुएट युवती बनभूलपुरा के नौवीं पास पुताई वाले से करने आई थी शादी
एसडीएम कोर्ट पहुंचते ही कायस्थ महासभा के लोगों ने किया हंगामा
हल्द्वानी हल्द्वानी की ग्रेजुएट युवती को बनभूलपुरा के नौवीं पास पेंटर से प्यार हो गया। दोनों ने एसडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया था। गुरुवार शाम दोनों शादी के लिए पहुंचे ही थे कि कायस्थ महासभा के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दो घंटे हाइवोल्टेज ड्राम चला। युवक व युवती ने जब एक-दूसरे से शादी करने के मना किया, तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
हिंदू युवती व मुस्लिम युवक के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के स्वजन ने विरोध किया। इस पर युवती लड़के के घर रहने लगी थी। पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को दोनों ने एसडीएम कोर्ट में विवाह को आवेदन किया था। जिसके बाद एसडीएम कोर्ट में दोनों के विवाह का नोटिस चिपका दिया गया। कुछ दिन पहले कायस्थ महासभा के लोगों ने नोटिस देखा। लड़की के स्वजन को सूचना दे दी।
शादी का विरोध
गुरुवार दोपहर तीन बजे दोनों की शादी होनी थी। तय समय पर जैसे ही युवक व युवती एसडीएम कोर्ट परिसर में पहुंचे तो कायस्थ महासभा के लोगों ने युवती के माता-पिता के साथ पहुंच शादी का विरोध किया। इधर, युवती पुताई वाले से शादी करने की जिद पर अड़ गई। हंगामा बढ़ा तो कोतवाल उमेश कुमार मलिक टीम के साथ पहुंच गए।
शाम पांच बजे दोनों पक्षों के लोग कोतवाली में पहुंचे। जहां पर शाम सात बजे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस के तमाम प्रयास व लोगों के समझाने पर युवती शादी से पीछे हटी । इसके बाद उसे बयान को एसडीएम कोर्ट लाया गया। युवती व युवक ने एक-दूसरे से अलग रहने की बात कही। तब जाकर लोग शांत हुए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती उसके परिवारजनों को सौंप दी ।
HM वाली हिंदू लड़की को पुताई वाले मुस्लिम से प्यार, SDM कोर्ट में हंगामा
कोर्ट परिसर में ही दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए। परिजनों में जमकर हाथापाई हुई। पुलिस ने परिजन छुडाये। पुलिस की मौजूदगी में पांच घंटे हंगामा चलता रहा। विवाद बढ़ने पर कोतवाली, बनभूलपुरा से पुलिस फोर्स भेजी गई। प्रेमी युगल के बयान के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने युवती परिजनों को सौंपी.
होटल मैनेजमेंट वाली ग्रेजुएट लड़की को नौवीं पास पुताई वाले से प्यार –
हल्द्वानी की स्नातक युवती ने होटल मैनेजमेंट कोर्स किया है। बनभूलपुरा निवासी युवक मुस्लिम है.दो साल पहले युवक युवती के पड़ोस में पुताई को पहुंचा तो दोनों बात हुई। युवती ग्रेजुएट है जबकि युवक नौवीं पास है,युवती के परिवार ने विरोध किया तो वह लड़के के घर रहने लगी। 18 अप्रैल को दोनों ने एसडीएम कोर्ट में विवाह को आवेदन किया था। एसडीएम कोर्ट में दोनों के विवाह का नोटिस चिपका देख कायस्थ महासभा के लोगों ने नोटिस देखा तो लड़की के परिजनों को खबर दी।
सूचना पर परिजन और कायस्थ महासभा के लोग बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रेमी युगल का इंतजार करने लगे। दो बजे प्रेमी युगल कोर्ट पहुंचे। कोर्ट पहुंचने पर हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस ने युवक से पूछताछ की। युवक ने बडे आत्मविश्वास से दावा किया कि उसने युवती से निकाह कर लिया है। बरेली की मस्जिद में इमाम ने दोनों का निकाह कराया। लेकिन वह निकाह की रसीद नहीं दिखा पाया। युवक के पिता ने भी निकाह से मना कर कहा कि उनके पास कोई रसीद नहीं है। इधर, युवती अपने घर जाने को तैयार नहीं थी.
पांच बजे दोनों को कोतवाली लाया गया। यहां दोनों के परिजनों को समझाया गया. रात 8:30 बजे दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट लाया गया। यहां मजिस्ट्रेट के सामने दोनों के बयान हुए। देर रात उसने परिजनों के साथ जाने पर सहमति दी. कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि लड़की उसके परिजनों को सौंप दी है। लड़की अपने परिवार के साथ रहना चाहती है.
निकाह करने का दावा झूठा,सही होता तो बनता मुकदमा
युवती कुछ दिन से युवक के घर में रह रही थी। हैरानी यह कि युवक ने पुलिस को बताया कि वह युवती को अपने संग कुछ दिन पहले बरेली ले गया था। जहां उसे कलमा पढ़ाकर निकाह कर लिया है। पुलिस ने छानबीन की तो यह मामला झूठा निकला। असल में निकाह की बात सही निकलती तो लड़के और मौलवी दोनों पर बलात धर्म परिवर्तन का मुकदमा होता। इसीलिए युवक के पिता ने इस पर जोर नहीं दिया।