मत:ईसाइयत: किस्म-किस्म की बाइबिलें, सबसे अश्लील ओल्ड टेस्टामेंट की ‘बुक ऑफ ऐजेकील’, 3500 पंथ-उपपंथ

अभिजीत सिंह की पोस्ट – क्रिसमस स्पेशल : गतांक से आगे : अंतिम भाग

निरुत्तर फादर के पास एक ही रास्ता बचा था जो हर लाचार आदमी चुनता है.फादर ने मुझसे कहा,बेटे !आप तर्क मत करो बस विश्वास करो तभी कुछ हासिल करोगे वरना भटक जाओगे.
मैंने कहा, एक मिनट-एक मिनट फादर….आपके बाईबिल में जीसस कहतें हैं, तुम सत्य को जानो , सत्य तुम्हें मुक्त करेगा (गोस्पेल ऑफ़ जॉन, 8:32) मैं सत्य को जानने की कोशिश कर रहा हूँ तो आप कहते हो तर्क मत करो…तो मैं किसकी बात मानूं? आपकी या जीसस की?
हताश फादर ने कहा, देखो आप बाईबिल को ठीक तरह से नहीं समझ सकते क्यूंकि आपके अंदर पवित्रात्मा नहीं है.
मैंने कहा, फादर ! ईसाई धर्म दुनिया भर में 3500 से अधिक फिरकों और उपफिरकों में बंटा हुआ है और ईसाइयत के सिद्धांतों को लेकर इनमें से प्रत्येक का आपस में झगड़ा है.
– एक फिरका मानता है कि ट्रिनिटी का सिद्धांत बाईबिल में है दूसरा कहता है नहीं-नहीं ट्रिनिटी का सिद्धांत बाईबिल में नहीं है. तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
– एक फिरका कहता है कि ईसा को सलीब दी गई तो दूसरा फिरका ये मानता है कि उनका सूलीकरण हुआ ही नहीं था. तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
– एक कहता है कि ईसा का सूलीकरण शुक्रवार को हुआ था तो दूसरा कहता है नहीं-नहीं उनका सूलीकरण बुधवार को हुआ था और इसी लिए वो ‘गुड फ्राईडे’ की जगह ‘गुड वेडनसडे’ मनातें हैं. तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
– एक कहता है बाईबिल के अंदर कुल 73 किताबें हैं तो दूसरा कहता है नहीं-नहीं इसके अंदर 66 किताबें ही हैं. तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
– एक कहता है ईसा का विवाह नहीं हुआ था तो दूसरा कहता है नहीं-नहीं उनकी केवल शादी ही नहीं हुई थी बल्कि उनकी दो पत्नियाँ भी थी, एक मेरी मैगडेलेन और दूसरी मार्था (लाजरस की बहन). तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
– एक कहता है कि यहूदा (जुडास) ने ईसा को धोखा देखर पकड़वाया था तो दूसरा कहता है नहीं-नहीं जुडास ने ईसा के साथ कोई वादाखिलाफी नहीं की और वो सारे उम्र उनके प्रति वफादार थे. तो इनमें से किसने बाईबिल को समझा है और किसके अंदर पवित्रात्मा है?
फादर अब उस चीज़ पर आ गए जिसके लिए चर्च दुनिया भर में मशहूर है, उन्होंने कहा, ऐसा है बेटे कि कई बार हमारे प्रभु की इस किताब के शब्दों से एकाधिक अर्थ निकलतें हैं तो शायद आप गलत वाला अर्थ ही ले लेते हो इसलिए आपको प्रभु का सन्देश ठीक तरह से समझ नहीं आता.
मैंने कहा, फादर ! आज पहली बार आपने ऐसी बात कही जिसके बाद मुझे मेरी कमी का अहसास हो रहा है. आपने जो बात कही कि कई बार बाईबिल के शब्दों के एकाधिक अर्थ निकलतें हैं तो ये बिलकुल सही बात है क्योंकि इसका प्रमाण तो अभी कुछ दिन पहले ही मेरी आँखों के सामने से गुजरा है. फिर मैंने भीड़ की तरफ अपना चेहरा किया और कहा, आजकल एक खबर दुनिया भर की मीडिया में बड़ी चर्चा में है और वो ये खबर ये है कि दुनिया भर के चर्चों के फादरों और बिशपों के ऊपर बाल यौनशोषण के 20,000 से अधिक मुकदमें चल रहे थे ,जिनसे एकमुक्त छुटकारा पाने के लिए बतौर मुआवजा वेटिकन ने उन पीड़ित बच्चों के परिवार को करोड़ों डॉलर हर्जाना दिए हैं और तब जाकर कहीं उन्हें इन मुकदमों से नजात मिली है. बाईबिल में जीसस ने बच्चों से प्यार करने की सीख दी और गोस्पेल ऑफ़ मैथ्यू (19:13-14) में कहा , स्वर्ग का राज्य बच्चों का है तो अगर चर्च के फादरों ने प्रभु के इस सन्देश का दूसरा अर्थ लेकर इस तरह बच्चों से प्यार किया और इस तरह उनमें स्वर्ग तलाशा तो हो सकता है फादर कि मैं गलत हूँ , क्योंकि बाईबिल के शब्दों के तो एकाधिक अर्थ निकलतें हैं .
भीड़ में ठहाके गूंजने लगे–
इसके बाद चर्च के कुछ कर्मचारी बाहर आयें और कहा, ऐसा है कि फादर रात भर सजावट और प्रार्थना में व्यस्त थे तो अभी इनके आराम करने का समय हो गया है , आप अपना नाम पता दे दीजिये हम आपसे बाद में संपर्क कर आपके शंकाओं का समाधान करेंगे.
मैंने उनसे कहा, बस दो मिनट और रुकिए फादर….मैं बप्तिस्मा लेना चाहता हूँ पर शर्त ये है कि यहाँ जमा भीड़ के सामने आप अपने बाईबिल के ओल्ड टेस्टामेंट के “बुक ऑफ़ एजेकील” से 23 वें अध्याय को ऊँची आवाज़ में सबके सामने पढ़ के सुना दें.
पढ़ने या कुछ बोलने की बजाय फादर अंदर जाने लगे तो मैंने सामने खड़ी भीड़ से कहा, इस आदमी के किताब में ऐसे-ऐसे अश्लील प्रसंग हैं कि ये अपने किताब को आपके सामने पढ़ने के हिम्मत नहीं कर सकता और वो आपके घर ले जाने के लिए यही किताब आपको दे रहा है, आप सोचिये कि आपके घर के अंदर आपकी आपकी बेटी, बहन ने अगर कभी खोल कर इस किताब को गलती से पढ़ लिया तो क्या संस्कार जाएगा उनके अंदर ?
फिर मैंने उनसे कहा कि इस किताब में अंदर इतनी अश्लील बातें लिखी हैं जिसके कारण जार्ज बर्नौड शो को कहना पड़ा था कि KEEP IT UNDER LOCK AND KEY.” Keep the Bible out of your children’s reach.
मैंने फिर फादर से कहा, आप पढ़िए ‘बुक ऑफ एजेकील’ से और मैं अभी ईसाई बनता हूँ….फादर और उनकी टोली बिना जवाब दिए अंदर चले गए. मैंने भीड़ से कहा, ये लोग जहर का प्याला पी लेंगे पर कभी भी भीड़ के सामने अपनी किताब नहीं पढ़ेंगे….वापस कर दीजिये इनकी दी हुई इस किताब को अन्यथा कभी गलती से भी आपके घर में किसी के हाथ लग गया तो क्या होगा आप लोग खुद समझदार हो. फिर मैंने एक लड़के से (जो एक छोटे बच्चे के साथ आया हुआ था) कहा, सुना अभी कि बच्चों से ये लोग किस तरह प्यार करतें हैं ..तो आगे से कभी इन मासूमों को लेकर इधर नहीं आना..कुछ भी हो सकता है.
तब तक चर्च के कारिंदे आवाज़ लगा रहे थे कि गेट पर ताला लगाया जा रहा है आप लोग बाहर निकलिए..मैं लोगों के साथ बात करता हुआ बाहर निकल गया…..आधे घंटे बाद जब वहां से लौटा तो पवित्र त्यौहार के दिन चर्च के अंदर से एक बड़ा ताला लटका हुआ दिख रहा था था, अंदर कोई भी नजर नहीं आ रहा था और सारी मोमबतियां अंतिम साँसे ले रही थी.
✍🏻अभिजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *