मध्यवर्ग दुष्चक्र से कैसे निकले? ये रहे गुरुमंत्र
क्यों अमीर नहीं बन पाता मिडिल क्लास, दिग्गज निवेशक ने बताई वजह, सोशल मीडिया पर छिड़ गई ‘जंग’
Middle Class Controversy : बैंगलोर के एक अरबपति निवेशक ने सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास को लेकर ऐसी बात कह दी कि जंग छिड़ गई. कुछ यूजर्स ने उनके तर्क को सही बताया तो कुछ कारोबारियों और यूजर्स ने इसे बकवास करार दिया.
मुख्य बिंदू
1-मिडिल क्लास की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है.
2-बैंगलोर के एक निवेशक ने मिडिल क्लास के माइंडसेट पर सवाल उठाया.
3-कहा, 50 साल से मिडिल क्लास की प्राथमिकता में कोई बदलाव नहीं हुआ.
4-उनके बयान पर सोशल मीडिया पर एक नई तरह की बहस छि़ड़ गई है.
नई दिल्ली 12 अप्रैल2025. अमीर बनने की ख्वाहिश किसे नहीं होती, लेकिन यह सपना पूरा कोई-कोई ही कर पाता है. खासकर मिडिल क्लास के लोगों के लिए यह सपना पूरा करना एवरेस्ट चढ़ने जितना मुश्किल होता है. एक अरबपति ने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर क्यों मिडिल क्लास का आदमी हमेशा मिडिल क्लास में ही रह जाता है. वह कभी अमीर बनने की तरफ नहीं बढ़ पाता. अरबपति ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली तो यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई. कोई इसे बकवास बता रहा तो किसी को इसमें सच्चाई नजर आती है.
दरअसल, बैंगलोर के रहने वाले निवेशक किरन राजपूत ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि बीते 50 साल में भी मिडिल क्लास की ख्वाहिश नहीं बदली. 50 साल पहले भी मिडिल क्लास का आदमी एक घर का सपना देखता था और आज भी उसके मन में अपना घर बनाने की इच्छा सबसे पहले रहती है. इसके लिए वह भारी-भरकम कर्ज लेता और फिर सालों कर्ज चुकाता है. यह सबसे बड़ा कारण है कि मिडिल क्लास का आदमी कभी अपनी देनदारियों से आगे नहीं बढ़ पाता है.
दूसरे दिग्गज ने लगाई क्लास
किरन राजपूत के इस ट्वीट पर ग्रेलैब्स एआई (GreyLabs AI) के सीईओ अमन गोयल ने रिएक्ट किया और अपना घर होने के फायदे बताए. उन्होंने लिखा, ‘इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि आपका मकान मालिक सिर्फ इस कारण आपको घर से निकाल दे कि कोई और उसे 10 % ज्यादा रकम दे रहा है. आप ऐसे लोगों की न सुनें और अपनी छत के सपने पूरा करने की तरफ बढ़ें. बस कर्ज जाल में फंसने से बचें.’
दूसरे यूजर ने कहा-घर शांति देता है
इस बहस में कूदे एक यूजर ने कहा, घर का मतलब सिर्फ पैसों से नहीं होता . यह शांतिदायक है. अगर नौकरी चली जाए या फिर बाजार 60 % टूट जाए, किसी भी संकट में आपके पास एक जगह होगी रहने को. एक यूजर ने लिखा, ‘जो लोग किराये के फ्लैट में रहते हैं, वे घर का महत्व जानते हैं. यह मानसिक शांतिदायक है, जिसे पर्सटेंजेस में मिलने वाले रिटर्न से नहीं देखा जा सकता है.’
घर के पैसों से करोड़ों का फंड
एक यूजर ने लिखा कि शहर में अपना घर खरीदने को आप बिना कर्ज जाल में फंसे नहीं आगे बढ़ सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, रेंट पर रहना हमेशा बेहतर है. इसमें जोखिम कम है और आप घर खरीदने में लगाने वाले पैसों से करोड़ों का फंड जुटा सकते हैं. मैं फिलहाल ऐसा ही करता हूं । रेंट पर रहने में कोई दिक्कत नहीं. मैं अपने पैसों पर 10 से 12 % का रिटर्न भी हासिल कर रहा हूं.
how middle class can become rich zerodha ceo gives important advice
मिडिल क्लास कैसे बने अमीर,जेरोधा CEO ने दिया गुरुमंत्र
मिडिल-क्लास ट्रैप लोगों को एक ऐसे फंसाए रखता है जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। जेरोधा के सह-संस्थापक और CEO नितिन कामत ने कहा कि उनसे अक्सर लोग स्टॉक टिप्स या कोई ऐसी चीज पूछते हैं, जो उन्हें अमीर बना दे, लेकिन सच यही है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है
मिडिल क्लास कैसे बने अमीर, जेरोधा के CEO ने दी जरूरी सलाह
अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अमीर बनना है तो धैर्य रखो और अनुशासित रहो। फालतू खर्चे काटो, निवेश शुरू करो। इमरजेंसी और हेल्थ फंड जरूर बनाओ। सैलरी को सिर्फ खर्च करने की जगह बचत और निवेश के लिए इस्तेमाल करो। यह जरूरी सलाह जेरोधा के सह-संस्थापक और CEO नितिन कामत ने निवेशकों के लिए दी है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘मिडिल-क्लास ट्रैप’ लोगों को एक ऐसे फंसाए रखता है जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है।
कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “मुझसे अक्सर लोग स्टॉक टिप्स या कोई ऐसी चीज पूछते हैं, जो उन्हें अमीर बना दे, लेकिन सच यही है कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं। इसको अच्छी आदतें और सब्र चाहिए. लोगों को वो चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं, और कर्ज लेकर तो बिल्कुल नहीं।
मिडिल-क्लास ट्रैप क्या है?
कामत ने ‘Zero1byZerodha’ का एक वीडियो भी शेयर किया, जहां प्रतीक सिंह समझाते हैं कि क्यों लोग “कड़ी मेहनत करो, नौकरी पाओ, लोन लो, घर खरीदो, और दिखावे की चीजों में पैसे उड़ाओ” के चक्रव्यूह में फंसे रह जाते हैं। सिंह इसे ‘बेकार सलाह’ बताते हैं और कहते हैं कि इससे बाहर निकलना मुश्किल होता है। उनके मुताबिक, समस्या की जड़ यह है कि लोग अपनी सैलरी को सिर्फ खर्च करने के लिए देखते हैं, न कि बचत या निवेश के लिए।
मिडिल-क्लास ट्रैप से कैसे निकलें?
1. अपने खर्चे काटो और निवेश शुरू करो। हर महीने के खर्चे लिखो। फालतू खर्चों को कम करके उसमें से सिर्फ 1% पैसा निकालो और उसे किसी इंडेक्स फंड जैसे टूल में निवेश करो।
2. इमरजेंसी फंड बनाओ। कम से कम 6 महीने के खर्चे के बराबर पैसा सेव करो। जैसे अगर आपका महीने का खर्च ₹30,000 है, तो ₹1.8 लाख जमा करो ताकि नौकरी चली जाए तो भी आप आराम से रह सको।
3. हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लो। आजकल हॉस्पिटल के बिल आसमान छू रहे हैं, ऐसे में बिना हेल्थ इंश्योरेंस के जोखिम मत लो।
4. लालच में न पड़ो, अनुशासित रहो। जल्दी रिटर्न पाने के चक्कर में पैसे बर्बाद मत करो। नियमित निवेश करो और पैसे को समय के साथ बढ़ने देखो.
Berkshire Hathaway Warren Buffett Tips To Make Your Child Wealthy
दुनिया के सबसे बड़े आदमी ने बताया बच्चों को अमीर बनाने का तरीका, खुद का एक पैसा भी नहीं होगा खर्च
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा कम उम्र में अमीर बन जाए या पैसों की कद्र करना सीखे, तो इसके लिए आपको कम उम्र से ही उसे कुछ चीजें सिखानी होंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बच्चों को पैसों के मामले में समझदार बनाने के लिए वॉरेन बफेट क्या सलाह देते हैं।
बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को उनकी वित्तीय समझदारी और स्मार्ट निवेश के सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं। बड़ों के लिए नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी वॉरेन के फाइनेंशियल टिप्स बहुत काम आ सकते हैं।
अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को सिखाते हैं कि पैसे इतने ज्यादा जरूरी नहीं है और उनके पास जो कुछ भी है, उन्हें उसे लेकर संतुष्ट रहना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों को वयस्क होने पर समझ आता है कि फाइनेंशियल प्लानिंग, बचत और निवेश भी जरूरी होता है। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो आपको अपने बच्चे को वॉरेन बफेट के पैसों से संबंधित कुछ जरूरी सबक सिखाने चाहिए। इससे आपका बच्चा पैसों को बर्बाद नहीं करेगा बल्कि उन्हें संभालकर रखना सीखेगा।
फोटो साभार: x.com & pexels (Warren Buffett)
जल्दी शुरू करें
बच्चों को कम उम्र से ही पैसों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप बनाने की सीख देनी चाहिए। जितना जल्दी वो पैसों की कीमत को समझ जाएंगे, उतना ही उनके लिए बेहतर होगा। पेरेंट्स अपने अनुभवों से भी बच्चों को पैसों की अहमियत सिखा सकते हैं। आप बच्चों को फाइनेंशियल किताबें पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं।
पैसे बचाने का सबक
पैसा कमाना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उसे बचाना भी जरूरी होता है। बच्चों को हमेशा पैसों की बचत करने की सीख दें। उन्हें बताएं कि उन्हें अपनी पूरी पॉकेट मनी खर्च नहीं करनी चाहिए। उन्हें गैर जरूरी चीजों पर पैसा खर्च करने के बजाय उन्हें कहीं निवेश कर देना चाहिए। वॉरेन खुद ये सलाह देते हैं।
जरूरत और इच्छा के बीच फर्क करो
पेरेंट्स को अपने बच्चों को अपनी जरूरतों और इच्छाओं के बीच में फर्क करना सिखाना चाहिए। बच्चों को ये पता होना चाहिए कि उनके जीने के लिए पहले क्या जरूरी है और किन चीजों के बिना रहा जा सकता है। ऐसा कर के बच्चे पैसों को बर्बाद करने से बच सकते हैं।
खुद में निवेश करें
वॉरेन भी यही कहते हैं कि सबसे अच्छी इंवेस्टमेंट होती है खुद में निवेश करना। आप लगातार सीखते रहें, किताबें पढ़ें और अपने स्किल्स को बेहतर करने का काम करें। आप अपने बच्चे को जहां से भी हो सकता है या हर संभव जगह से ज्ञान लेने की सीख दें। जब आप खुद स्किल्ड होंगे, तब आप कुछ भी कर सकते हैं।
उद्यमी मानसिकता को बढ़ावा दें
मां-बाप को हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ने और कुछ अलग सोचने के लिए प्रोसाहित करना चाहिए। आप हमेशा अपने बच्चों को बड़े सपने देखने और कुछ बेहतर करने के लिए प्रयास करने की सीख दें। वॉरेन ने खुद 6 साल की उम्र में ही बहुत पहले ही शुरुआत कर दी थी जब वह गम और अखबार बेचा करते थे।