तो क्या अब थप्पड़ खाने की बारी कपिल शर्मा की है?
तो क्या अब कपिल शर्मा की बारी है!
आलोक प्रियदर्शी-
भारतीय समाज स्त्रियों के सम्मान के बारे बड़ी बड़ी बातें करता है। स्त्री को देवी का रूप माना गया है। पत्नी को आधा अंग का दर्जा दिया गया है। उसे अर्द्धांगिनी कहा गया है। लेकिन वास्तविकता क्या है?
वास्तविकता ये है कि कपिल शर्मा नाम का एक शो बनता है, जिसका आधार ही स्त्री अपमान, पत्नी अपमान है और विडंबना देखिए, भारतीय समाज ने स्त्री अपमान के उस नाटक को सुपर डुपर हिट करवा के छोड़ा है।
अब विदेशियों की महिलाओं के प्रति सोच देखिए..!
कल ऑस्कर अवार्ड के दौरान एक एंकर ने विश्वप्रसिद्ध अभिनेता विल स्मिथ की पत्नी पर हास्य बाण छोड़े, जो उनकी बीमारी का मज़क उडाने वाले ,ह्र्दय को चीरने वाले थे, स्त्री को अपमानित करने वाले थे। एंकर के शब्द विल स्मिथ की पत्नी को अपमानित कर रहे थे।
विल स्मिथ ने वहीं उसी शो में उस एंकर को कूट दिया। खींच के थप्पड़ दे मारा। क्या किसी भारतीय अभिनेता से आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह कपिल शर्मा की बदतमीजी पर उसे थप्पड़ मार सकें? दरअसल धर्म और अधर्म का निर्णय जिस दिन होगा, हम सबके सिर झुके हुए मिलेंगे।
अणुशक्ति सिंह-
आप तो केवल मज़ाक़ करते हैं और लोग इस मज़ाक़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर लेते हैं। इस हिंसा को किस श्रेणी में रखा जाएगा?
विल स्मिथ को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था पर यह बात ज़ोर और बहुत ज़ोर से सुनी जाए कि क्रिस रॉक केवल मज़ाक़ नहीं कर रहा था। उसकी बातें विल की क्रिया से कम हिंसक नहीं थीं।
शाब्दिक हिंसा भी हिंसा होती है। यह कई ज़िंदगी ले लेती है।
(जो आपके लिए मज़ाक़ भर है, किसी की ख़ातिर ज़िंदगी भर की अवमानना का सबब बन सकता है)
आप किसी के होठों का मज़ाक़ उड़ाने पर हँसते हैं। किसी की आँखों पर तो किसी के मोटापे पर… किसी की छोटी हाइट तो किसी का गंजापन मज़ाक़ का विषय है।
सच यह है कि इनमें से कुछ भी मज़ाक़ की बात नहीं है। क्रिस रॉक को लगे विल स्मिथ के थप्पड़ ने वही तय किया। हाँ हिंसा नहीं होनी चाहिए थी पर… यह ‘पर’ हमेशा छूट जाता है।
वैसे क्रिस वही घटिया स्टैंड अप कॉमेडियन हैं जिन्होंने रिहाना के लिए घटिया सेक्सिट जोक कहा था और महिलाओं के द्वारा दायर यौन शोषण शिकायतों का भी मज़ाक़ उड़ाया था।
क्रिस रॉक के भारतीय वर्ज़न का नाम कपिल शर्मा है। मैं इसे पसंद करने वाले लोगों को ना जाने क्यों जज करने लगती हूँ…
शम्भूनाथ शुक्ला-
अपने देश में कपिल शर्मा ने फूहड़ कॉमेडी की शुरुआत की। ख़ासकर किसी की भिन्न शारीरिक बनावट का ख़ूब मज़ाक़ उड़ाया। आज भी ऐसी हरकतें करता है। महिलाओं के बारे में ख़ूब टुच्ची बातें करता है पर कोई कुछ नहीं बोलता। विल स्मिथ ने ऐसे ही एक कॉमेडियन क्रिस रॉक्स को थप्पड़ धर कर इसका जवाब दिया है। लेकिन यहाँ तो सिद्दू से लेकर कई राजनेता ऐसी हरकतें करते हैं और सब सुनते हैं। शायद इसलिए भी कि न तो यहाँ के लोगों में आत्म सम्मान है न अपनी पत्नियों से आत्मीयता है न समाज में ख़ुद से भिन्न शारीरिक बनावट अथवा किसी बीमारी से शरीर में जो बदलाव आता है, उसे आदर की निगाह से देखा जाता है।
Will Smith के ‘थप्पड़ कांड’ पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी
जेडा पिंकेड स्मिथ ने इवेंट के वक्त पति की हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इस मामले पर चर्चा तो बहुत हुई पर विल या जेडा से इसपर किसी ने बात नहीं की थी. बाद में विल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए क्रिस से पब्लिकली माफी मांगी. अब जेडा ने घटना के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
4वें एकेडमी अवॉर्ड/ऑस्कर (Academy Award/Oscar 2022) में विल स्मिथ (Will Smith) के थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया में फैल गई है. विल ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन का मजाक उड़ा रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया था. बाद में विल ने माफी भी मांगी. और अब विल की पत्नी जेडा का इसपर रिएक्शन आया है.
जेडा पिंकेड स्मिथ ने इवेंट के वक्त पति की हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. इस मामले पर चर्चा तो बहुत हुई पर विल या जेडा से इसपर किसी ने बात नहीं की थी. बाद में विल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए क्रिस से पब्लिकली माफी मांगी. अब जेडा ने घटना के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर मामले पर चुप्पी तोड़ी है. जेडा ने पोस्ट में लिखा- ‘ये मौसम healing (जख्म भरना) का है और मैं यहां इसके लिए हूं.’ उन्होंने अपने कैप्शन में हार्ट और फोल्डेड हैंड्स इमोजी ऐड किया. जेडा के इस गहरे अर्थ वाले पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम लिए बिना अपनी बात कह दी है.
ऑस्कर के दौरान क्या हुआ था?
हुआ ये था कि होस्टिंग के वक्त कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने भले ही इस बात को मजाक के नजरिए से कहने की कोशिश की हो, पर विल पत्नी का यूं भरी महफिल में मजाक नहीं सह पाए. पहले तो विल, क्रिस के जोक्स पर हंसे पर बाद में वे सीट से उठे और स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ मार दिया.
विल ने क्रिस से मांगी माफी
बाद में विल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त अपने किए के लिए माफी भी मांग ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना माफीनामा पोस्ट किया है. ‘मैं सार्वजनिक रूप से तुमसे माफी मांगना चाहता हूं क्रिस. मैंने अपनी सीमा पार की और मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरे एक्शंस उस शख्स के नहीं हैं जो मैं बनना चाहता हूं. प्यार और दया से भरी इस दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं.’