IATO के गांधीनगर सम्मेलन में गुजरात से उत्तराखंड तक की पर्यटन प्रस्तुतियां
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) का 36वां वार्षिक सम्मेलन गांधीनगर में हुआ आयोजित
’’
समस्त भारत के टूर ऑपरेटर्स ने ब्रांड इंडिया द रोड टू रिकवरी नामक थीम के साथ इस पर चर्चा की
’’
देहरादून, 31 दिसंबर, 2021:- इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) का 36वां वार्षिक सम्मेलन 16 से 19 दिसंबर, 2021 तक होटल द लीला, गांधीनगर में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 16 दिसंबर, 2021 को किया गया। इस उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के पर्यटन सचिव अरविन्द सिंह, गुजरात के पर्यटन सचिव हरीत शुक्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आईएटीओ के इस 36वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे भारत वर्ष से से टूर ऑपरेटर्स गुजरात आए थे। उन्होंने 3 दिवसीय सम्मेलन में ब्रांड इंडिया द रोड टू रिकवरी की थीम के साथ इस विषय पर चर्चा की।
इस 3 दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न व्यावसायिक सेशन आयोजित किये गए जिनमे से कुछ ब्रांड इंडिया – द रोड टू रिकवरी फॉर रिवाइवल ऑफ बिजनेस, न्यू नॉर्मल में होटल, कनेक्टिविटी न्यू फ्रंटियर्स के तहत नई नीति, रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म, ऑटोमेशन एवं डिजिटल मार्केटिंग, न्यू नॉर्मल के तहत तैयारियां आदि विषय शामिल थे।
गुजरात सरकार ने इस साल की शुरुआत में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देकर गुजरात को एक स्वच्छ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक नई पर्यटन नीति की घोषणा की थी। इस 3 दिवसीय सम्मेलन के दौरान टूर ऑपरेटरों के बीच स्थायी पर्यटन के विषय को लेकर भी चर्चा की गई।
इस 3 दिवसीय सम्मेलन में गुजरात में पर्यटन को लेकर एक प्रेजेंटेशन दी गयी, जिसमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, केरल और भारत के अन्य राज्य भी मौजूद थे। उत्तराखंड के टूर ऑपरेटर्स ने उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। वहीं जम्मू-कश्मीर द्वारा वंहा के खूबसूरत हिल स्टेशनों और बर्फ से ढके हिमालयी स्थलों पर एक प्रस्तुति दी गई। केरल के टूर ऑपरेटर्स ने केरल के दर्शनीय पर्यटन स्थलों पर प्रस्तुतियां दीं। इस 3 दिवसीय सम्मेलन के दौरान अन्य राज्य द्वारा भी विभिन्न पर्यटन प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं।