आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम भयंकर विवादों में, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन से बीफ तक के आरोप
ऋषभ पंत
‘कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन और बीफ खाने का लगा आरोप’: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर छिड़ा नया विवाद
देश और विदेश में रहने वाले भारतीय क्रिकेट के दीवाने है। वहीं फैंस के लिए यह कोई मामूली बात नहीं है कि उसके चहेते क्रिकेट स्टार्स अचानक से उससे टकरा जाएँ। क्रिकेट प्रेमी और यूट्यूबर नवलदीप सिंह को शुक्रवार को तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न के चाडस्टोन शॉपिंग सेंटर के सीक्रेट किचन रेस्टॉरेंट में भारतीय क्रिकेटरों से अचानक से मिलने का मौका मिला।
सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उसके सामने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी एक मेज पर भोजन कर रहे थे। इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय टीम के फैन ने क्रिकेट के दिग्गजों $118.69 (₹6,681.66) के बिल रेस्टोरेंट में भर दिया।
अपने अगले ट्वीट में यह दावा किया कि उसने खिलाड़ियों का बिल चुका दिया है। फैन ने लिखा, ‘‘उन्हें (खिलाड़ियों को) पता नहीं है लेकिन मैंने उनके टेबल का बिल चुका दिया है। इतना तो मैं अपने सुपरस्टार्स के लिए कर ही सकता हूँ।’’
Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021
इसके बाद इस फैन ने लिखा, ‘‘जब उन्हें पता चला कि मैंने बिल चुकाए हैं तो रोहित शर्मा ने कहा कि भाई जी पैसे ले लो अच्छा नहीं लगा। मैंने फिर मना कर दिया। इसके बाद ऋषभ पंत ने मुझे गले लगाया और कहा कि फोटो तभी होगी जब पैसे वापिस लोगे। इस पर मैंने कहा कि यह नहीं होने वाला। फिर सबने एक साथ तस्वीर खिंचवाई। मजा आ गया।”
हालाँकि उन्हें नहीं पता था कि यह ट्वीट जल्द ही उन्हें और भारतीय क्रिकेटरों को, खासकर ऋषभ पंत को मुश्किल में डाल देगा।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए मामले को एक अलग ही स्तर पर ले जाने का फैसला किया। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपने एक लेख में दावा किया कि इंडियन नोडल क्रिकेट बॉडी के खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।
उन्होंने आगे लिखा, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड इस मामले की जाँच कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बीओसेक्युरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हवाला देते हुए, क्रिकेट डॉट कॉम ने लिखा, “इसमें प्रशिक्षण स्थल पर व्यापक भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के समूह को अलग करना शामिल होगा। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी सदस्यों की चल रही सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों को सख्त प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षित करने की अनुमति दी जाएगी।” इसी तरह के दावे क्रिकेट डॉट कॉम ने भी किए थे।
BCCI ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा
क्रिकेट विश्लेषक बोरिया मजूमदार ने ट्विटर पर जानकारी दी कि सोशल मीडिया के दावों के विपरीत, बीसीसीआई किसी भी जाँच पर विचार नहीं कर रहा। “बीसीसीआई ने पुष्टि किया कि उल्लंघन को लेकर किसी भी प्रकार की जाँच नहीं की जा रही और कभी भी ऐसा विचार नहीं किया गया था।”
पीटीआई से बात करते हुए BCCI ने कहा, “नहीं, बीओसेक्युरिटी प्रोटोकॉल में कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। भारतीय टीम से जुड़े सभी लोग प्रोटोकॉल के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।” ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना करते हुए एक अधिकारी ने कहा, “हम इसे केवल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक वर्ग द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्य के रूप में कह सकते हैं और इसकी शुरुआत उनकी शर्मनाक हार के बाद हुई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कई बार अपनी क्रिकेट टीम के लिए ऐसे काम करती है।”
सोशल मीडिया पर हुई उथल-पुथल के बाद नवदीप सिंह ने शनिवार सुबह ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी ऋषभ पंत को गले नहीं लगाया। उन्होंने लिखा, “स्पष्टीकरण – पंत ने मुझे कभी गले नहीं लगाया यह सब एक्साइटमेंट में कहा गया था हमने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा था। गलतफहमी के लिए माफी।”
वहीं भारतीय फैंस ने नवदीप सिंह को क्रिकेटरों की जान जोखिम में डालने और प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए लताड़ा। जिसको लेकर नवदीप सिंह ने कहा, “मुझे लोग गालियाँ दे रहे है, देखो गालियों का फर्क नहीं पड़ता मुझे हम पंजाबी है 400-500 गालियाँ दोस्तों के साथ बैठे तो आपस में दे देते हैं, लेकिन मैं सच में दुखी हूँ कि मैं इस वक्त अपने देश के लोगों के ख़िलाफ हूँ। मुझे आप लोग माफ कर दो और मैं उम्मीद करता हूँ कि सब ठीक हो जाए।”
इस बीच फैन द्वारा भुगतान किए गए बिल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि यह भारतीय क्रिकेटरों के रेस्टोरेंट का बिल है या नहीं लेकिन बिल में मौजूद खाने ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर विवाद पैदा कर दिया है। वायरल हो रहे बिल की कॉपी से पता चलता है कि क्रिकेटरों ने कथित तौर पर बीफ खाया था।
इसने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा कर दिया है। हालाँकि, हम यह पुष्टि नहीं कर सकते कि किस क्रिकेटर ने बीफ खाया है या उनमें से किसी ने बीफ खाया भी है या नहीं।
सोशल मीडिया पर लोग खासकर रोहित शर्मा पर यह इल्ज़ाम लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की वापसी के साथ भारत अगले मैच में जीत के साथ सीरीज जीतने की उम्मीद कर रहा है।