अबोध को देख पेशेवर हत्यारे का बदला मन,पत्नी को बता दी पति की करतूत
गाजियाबादः पति ने पत्नी और बच्चे को मारने की दी सुपारी, अबोध को देख हत्यारे का दिल पसीजा, फिर क्या हुआ.
गाजियाबाद में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने अपनी पत्नी और बच्चे को मारने की सुपारी दी थी, ताकि वह अपनी पत्नी के नाम पर बीमा को क्लेम कर सके। सुपारी किलर जब हत्या को घर पहुंचा तो वहां चार साल के बच्चे को देख उसका मन बदल गया।
हाइलाइट्स:
गाजियाबाद में बीमा के पैसों के लिए पति ने पत्नी और बच्चे को मारने की दी सुपारी
4 साल के अबोध को देख हत्यारे का पिघला दिल, महिला को बता दी सारी बात
महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, साथी सहित आरोपित गिरफ्तार
गाजियाबाद 28 फरवरी( राघवेन्द्र शुक्ल)।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीमा के पैसों के लिए एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और बच्चे को मारने की सुपारी दे दी। कॉन्ट्रैक्ट किलर जब आरोपित की पत्नी और बच्चे को मारने के लिए गया, तो वहां 4 साल के बच्चे को देख उसका दिल पसीज गया। उसने किसी की हत्या नहीं की। साथ ही महिला को उसके पति का सच बता दिया और फरार हो गया।
आरोपित की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है। वह आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि यादव एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। उसकी पत्नी राखी बिहार की रहने वाली है। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही उनके बीच लड़ाई-झगड़ा बढ़ने लगा था। राखी को शक था कि उसके पति अजय का कहीं चक्कर चल रहा है। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान और राखी के नाम बीमा के पैसे हड़पने के लिए अजय ने एक साजिश रची।
अजय ने पत्नी और बच्चे दोनों से छुटकारा पाने के लिए अपने एक दोस्त राम प्रसाद की मदद ली। राम प्रसाद ने कथित तौर पर उसे सुपारी किलर गजराज से मिलवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यादव ने गजराज से अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या इस तरीके से करने के लिए कहा कि यह एक ऐक्सिडेंट लगे। इसके लिए गजराज को 10 लाख रुपये के रकम की पेशकश की गई। इसके बाद 25 फरवरी को गजराज सेल्समैन बनकर यादव के घर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि गजराज ने जब वहां 4 साल के बच्चे को देखा तो उसका दिल पसीज गया। उसने राखी को सारी बात बता दी। गजराज ने राखी को एक विडियो भी दिखाया, जिसमें यादव उसे निर्देश दे रहा है कि राखी को कैसे खत्म करना है। इसके बाद राखी ने कविनगर थाने में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एविडेंस के आधार पर शनिवार को पुलिस ने अजय यादव और राम प्रसाद को डायमंड ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उन्हें अभी तक नहीं पता है कि सुपारी किलर गजराज कहां है लेकिन गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर और उनकी निशानदेही पर जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।